जंग पर आमादा रूस, पुतिन ने विद्रोही इलाकों में भेजी सेना; भड़के अमेरिका और ब्रिटेन
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam1104767

जंग पर आमादा रूस, पुतिन ने विद्रोही इलाकों में भेजी सेना; भड़के अमेरिका और ब्रिटेन

Russia Ukraine Conflict: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने सोमवार को पूर्वी यूक्रेन के डोनेत्स्क और लुगंस्क को अलग देश के रूप में मान्यता दे दी है.

जंग पर आमादा रूस, पुतिन ने विद्रोही इलाकों में भेजी सेना; भड़के अमेरिका और ब्रिटेन

Russia Ukraine Conflict: रूस और यूक्रेन के बीच जारी विवाद अपने चरम को पहुंच गया है. अब रूस ने यूक्रेन के दो क्षेत्रों को अलग देश के रूप में तस्लीम करने के बाद राष्ट्रपति पुतिन ने रूसी सेना को उन दोनों इलाकों में भेजने का ऑर्डर भी जारी कर दिया है. अब रूसी सेना Donetsk और Lugansk क्षेत्र में जाएगी. जहां यूक्रेन विरोधी और रूसी समर्थक मौजूद हैं.

दअसल, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने सोमवार को पूर्वी यूक्रेन के डोनेत्स्क और लुगंस्क को अलग देश के रूप में मान्यता दे दी है. इसके बाद विवाद मज़ीद बढ़ गया है. वहीं, दूसरी तरफ अमेरीका और ब्रिटेन की तरफ से रूस पर दबाव बढ़ाने की कोशिश भी जारी है.

ये भी पढ़ें: UP Election: मां-बाप के वोट करने पर बच्चों को मिलेंगे 10 नंबर, स्कूल ने इसलिए उठाया ये कदम

क्या बोले ब्रिटेन और अमेरिका
UNSC की मीटिंग में ब्रिटेन ने कहा है कि रूस को अपना वह फैसला वापस लेना चाहिए जिसमें यूक्रेन के दो हिस्सों को अलग देश के रूप में मान्यता दी गई है. वहीं अमेरिका ने कहा कि रूस का ताजा फैसला अखंडता और संप्रभुता को चुनौती है. 

ये भी पढ़ें: Caste Census: जातीय जनगणना पर BJP से अलग होगी JDU की राह; नीतीश बोले, हम करेंगे लागू

 

भारत ने भी जताई चिंता
वहीं, भारत ने भी रूस और यूक्रेन विवाद पस चिंता जताई है. भारत ने कहा है कि यूक्रेन सीमा पर विवाद बढ़ना चिंता की बात है. ताजा घटनाक्रम इलाके में शांति-सुरक्षा को प्रभावित कर सकते हैं. नागरिकों की सुरक्षा जरूरी है. 

Zee Salaam Live TV:

Trending news

;