Russia Ukraine War: ताकत के खेल में खून के आंसू रो रहे हैं मासूम बच्चे, तस्वीरें देख नम हो जाएंगी आंखें
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam1109700

Russia Ukraine War: ताकत के खेल में खून के आंसू रो रहे हैं मासूम बच्चे, तस्वीरें देख नम हो जाएंगी आंखें

Russia Ukraine War: सोशल मीडिया पर कई ऐसी तस्वीरें वायरल हो रही हैं जो सोचने पर मजबूर कर देती हैं अगर कोई दर्द को ठीक महसूस करले तो उसकी आंखें भी नम हो सकती है

File Photo
File Photo

Russia Ukraine War: जंग तो चंद रोज़ होती है लेकिन ज़िंदगी बरसों तलक रोती है. रूस और यूक्रेन से आ रही तस्वीरें जंग की वो हकीकत बयां कर रही है जो कभी भुलाई या बदली नहीं जा सकती. तीन दिन पहले तक हंसते खेलते परिवार आज बंकरों में छिपे हैं. कुछ ही महीनों पहले पैदा होने वाले बच्चे आज बम से बच रहे हैं. एक नन्हीं मासूम अपने पिता से बिछड़ने को मजबूर है और हज़ारों लोग बेसहारा जान बचाने के लिए महफ़ूज़ जगह ढूंढ रहे हैं. ये वो लोग हैं जो नहीं जानते कि रूस और यूक्रेन के बीच विवाद की असल वजह क्या है. इन्हें दुनिया की डिप्लोमेसी से कोई लेना देना नहीं लेकिन आज ताकत की लड़ाई में सबसे ज्यादा जो झेल रहा हैं. वो आम लोग हैं.

Russia-Ukraine War: गोला-बारूद के अलावा इस चीज से जंग लड़ रहे हैं देश, हथियारों से भी है खतरनाक

सोशल मीडिया पर कई ऐसी तस्वीरें वायरल हो रही हैं जो सोचने पर मजबूर कर देती हैं अगर कोई दर्द को ठीक महसूस करले तो उसकी आंखें भी नम हो सकती है. खुद के ज़रिए देखे गए एक वीडियो का जिक्र करूं तो इस ताकत के खेल ने कैसे ज़िंदगियां तबाह कर दी हैं शायद नेताओं को इस बारे में ख्याल भी नहीं होगा. वीडियो में देखा कि जंग में बिगड़ते हालात के बीच एक बाप अपने परिवार को महफ़ूज़ जगह पर भेज रहा है और अपनी बेटी को गुडबॉय बोल रहा है. बेटी को बॉय बोलने वाला शख्स नहीं जानता कि अगले पल क्या होगा. लेकिन खुद से पहले अपने बच्चों को महफ़ूज़ करने का ज़रिया मिलते ही उन्हें भेज रहा है. इस पल में बच्ची और बाप दोनों की ही आंखों में आंसू हैं और ये आंसू पूरी दुनिया से सवाल पूछ रहे हैं कि आखिर इनका क्या कसूर हैं.

सच होने जा रही है बाबा वेंगा की एक और भविष्यवाणी? रूस को लेकर कह गए थे बड़ी बात

बच्ची के साथ पूरा ख़ानदान है. बमबारी में घर तबाह हो चुका है. एक नन्हीं सी जान भी इनके साथ है. जो अभी कुछ समझ भी नहीं सकती लेकिन जंग के दर्द में मां-बाप के साथ बराबर की शरीक है. यूक्रेन के ज्यादातर हिस्सों से ऐसी ही दर्जभरी तस्वीरें देखी जा सकती हैं. राजधानी कीव पर लगातार हमले हो रहे हैं और जो सबसे महफ़ूज़ जगह लोगों को मिल रही है वो है अंडरग्राउंड मेट्रो स्टेशन. कीव में लगातार बजते हवाई हमले के सायरन के बीच लोगों को अंडरग्राउंड मेट्रो स्टेशन में जाने को कहा जा रहा है. बच्चे हों या बुज़ुर्ग. लोग अपना बसा बसाया घर छोड़कर अपनी जान बचाने के लिए सबवे में दिन और रात भूखे प्यासे रहकर काट रहे हैं.

देखिए VIDEO:

Trending news

;