Russia Ukraine War: यूक्रेन की वायु सेना के प्रवक्ता ने बताय कि रूस ने हमले के लिए क्रूज, हाइपरसोनिक और बैलिस्टिक मिसाइलों का प्रयोग किया, जिन्हें रोकना काफी मुश्किल होता है. पूरी खबर पढ़ने के लिए नीचे स्क्रॉल करें.
Trending Photos
Russia Ukraine War: रूस ने यूक्रने पर भीषण बमबारी की है. जिसमें कम से कम 30 लोगों की मौत हो गई है. यूक्रने ने बताया कि रूस की अब तक की सबसे बड़ी मिसाइल बमबारी की है. रूस ने 29 दिसंबर को युक्रेन की राजधानी कीएव, खारकीएव, ओडेसा, निप्रॉपेट्रोस और ल्वीव पर हमला किया था. इस हमले में कम से कम 160 लोग घायल हुए थे.
यूक्रने की वायु सेना के प्रवक्ता ने क्या कहा?
यूक्रेन की वायु सेना के प्रवक्ता ने बताया कि उन्होंने कभी भी एक साथ इतनी मिसाइलों के हमले नहीं देखें. यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने बताया कि रूस ने 'अपने शस्त्रागार में मौजूद हर प्रकार के हथियारों का इस्तेमाल किया' उनके मुताबिक, रूस ने घरों और हॉस्पिटलों को भी निशाना बनाया. हाल के महीनों में राजधानी कीएव की हवाई सुरक्षा में काफी सुधार हुआ है, लेकिन 29 दिसंबर को सारी व्यवस्था चरमरा सी गई.
यूक्रेन की वायु सेना के प्रवक्ता ने बताय कि रूस ने हमले के लिए क्रूज, हाइपरसोनिक और बैलिस्टिक मिसाइलों का प्रयोग किया, जिन्हें रोकना काफी मुश्किल होता है. आगे उन्होंने बताया कि 158 मिसाइलों और ड्रोनों में से 114 को मार गिराया गया. मिसाइल हमले जहां हुए वहां-वहां से काला धुंआ निकल रहा है.
जानें पूरा मामला
24 फरवरी को रूस ने यूक्रेन पर हमला किया था. इसके बाद रूस ने यूक्रेन के कई हिस्सों पर कब्जा कर लिया. इस हिंसा में सौकड़ों लोगों की मौत हुई है. वहीं हजारों लोग घायल हुए हैं. इस हिंसा में पश्चिमी देशों ने यूक्रेन की मदद की और हथियारों की आपूर्ति करने का ऐलान किया, जिससे इस हिंसा में उनकी भागीदारी गहरी हुई है. निरंतर दोनों देशों के बीच लड़ाई जारी है.
लेटेस्ट खबर पढ़ने के लिए www.zeesalaam.in पर क्लिक करें.
Zee Salaam Live TV