पाकिस्तान को भारी पड़ा कुरैशी का बड़बोलापन, सऊदी अरब ने खत्म किया दहाइयों पुराना रिश्ता
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam727593

पाकिस्तान को भारी पड़ा कुरैशी का बड़बोलापन, सऊदी अरब ने खत्म किया दहाइयों पुराना रिश्ता

पाकिस्तान ने भी सऊदी अरब से लिए कर्ज में से एक अरब डॉलर की किस्त वक्त से चार माह पहले ही अदा करदी. ये डील मई 2020 में खत्म हो गई है लेकिन....

फाइल फोटो.
फाइल फोटो.

नई दिल्ली: पाकिस्तान को सऊदी अरब ने बड़ा झटका देते हुए अपने दहाईयों पुराने रिश्तों को खत्म करने का ऐलान कर दिया है. सऊदी अरब ने दो दिन पहले ही इस्लामाबाद को कच्चे तेल (Crude Oil) की सप्लाई और लोन देने पर रोक लगा दी थी. जानकारी के मुताबिक रियाद के ज़रिए लिए गए एकतरफा फैसले के बाद अब पाकिस्तान ने भी रिश्तों को खत्म करने के लिए कह दिया है.  

दरअसल सऊदी अरब ने नवंबर 2018 में पाकिस्तान को 6.2 बिलियन डॉलर की रकम पाकिस्तान को दी थी. कर्ज़ पैकेज के तहत पाकिस्तान को 3.2 अरब डॉलर का तेल उधार में देने की वादा किया गया था. पाकिस्तान ने भी सऊदी अरब से लिए कर्ज में से एक अरब डॉलर की किस्त वक्त से चार माह पहले ही अदा करदी. ये डील मई 2020 में खत्म हो गई है लेकिन सऊदी अरब ने डील को रिन्यू करने की जगह तेल की सप्लाई पर ही रोक लगा दी और एक बिलियन डॉलर कर्ज़ की वसूली भी पाकिस्तान से कर ली. रिपोर्ट के मुताबिक, जब क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने पिछले साल फरवरी में पाकिस्तान की यात्रा की थी, तब इस सौदे पर दस्तखत किए गए थे.

बता दें कि पाकिस्तान के वज़ीरे खारजा शाह महमूद कुरैशी ने कश्मीर मुद्दे पर हिंदुस्तान के खिलाफ सख्त रुख नहीं अपनाने के लिए सऊदी अरब की कयादत वाली तंज़ीम इस्लामिक तआवुन तंज़ीम (ओआईसी) को सख्त वार्निंग देते हुए कहा था कि अगर आप इस मामले में आगे नहीं आते हैं तो मैं पीएम इमरान खान से उन इस्लामिक मुल्कों की मीटिंग बुलाने के लिए मजबूर होऊंगा जो कश्मीर के मुद्दे पर हमारे साथ खड़े हैं. 

कुरैशी ने मज़ीद कहा जैसे पाकिस्तान ने सऊदी अरब की गुज़ारिश के बाद खुद को कुआलालंपुर शिखर सम्मेलन से अलग किया, वैसे ही अब रियाद को इस मुद्दे पर कयादत करनी चाहिए.

Zee Salaam LIVE TV

Trending news

;