सऊदी अरब का बड़ा फैसला: इस साल 1 हज़ार गैर मुल्की कर सकेंगे हज, लेकिन...
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam715262

सऊदी अरब का बड़ा फैसला: इस साल 1 हज़ार गैर मुल्की कर सकेंगे हज, लेकिन...

सऊदी अरब के हज मंत्री मोहम्मद बेनतेन ने रियाद में कहा कि हाजियों की तादाद एक हजार के आसपास ही रहेगी. यह उससे थोड़ी कम भी हो सकती है और थोड़ी ज्यादा भी

फाइल फोटो
फाइल फोटो

नई दिल्ली: सऊदी अरब ने गैर मुल्कियों के हज को लेकर अहम फैसला लिया है. फैसले में कहा गया है कि 1 हज़ार गैर मुल्की इस साल हज कर सकते हैं लेकिन ये वहीं लोग होंगे जो इस वक्त सऊदी में रह रहे हैं. सऊदी के अलावा दुनिया के दीगर हिस्सों में बसने वाले किसी भी शख्स को इस साल हज की इजाज़त नहीं है. 

सऊदी अरब के हज मंत्री मोहम्मद बेनतेन ने रियाद में कहा कि हाजियों की तादाद एक हजार के आसपास ही रहेगी. यह उससे थोड़ी कम भी हो सकती है और थोड़ी ज्यादा भी लेकिन यह सैकड़ों या हजारों में बिल्कुल नहीं रहेगी. ऐसे में इन एक हजार गैर मुल्की मुसलमानों का इंतेखाब कैसे होगा. यह अभी बड़ा सवाल बना हुआ है.

वहीं सऊदी अरब के वज़ीरे सेहत तौफीक अल रबीह ने कहा कि इस बार हज के लिए सिर्फ 65 साल से कम उम्र वाले और किसी तरह की बीमारी से मुतास्सिर न होने वाले लोगों को इजाज़त दी जाएगी. मुंतखब होने वाले लोगों का मक्का पहुंचते ही कोरोना वायरस का टेस्ट होगा. हज करने के बाद उन लोगों को अपने घर पर जाकर क्वारंटीन पीरियड भी पूरा करना होगा.

बता दें कि हर साल लाखों की तादाद लोग सऊदी के मक्का शहर में हज के लिए जाते थे लेकिन इस बार कोरोना महामारी के चलते सिर्फ सऊदी में रह रहे लोगों को ही हज करने की इजाज़त दी गई है. जब गैर मुल्की मुसलमानों को इस साल हज के लिए मक्का न बुलाने का फैसला आया है तभी से वो गैर मुल्की लोग मायूस हैं जो इस साल हज पर जाने की ख्वाहिश रखते थे. 

Zee Salaam LIVE TV

Trending news

;