इस्लाम धर्म की पवित्र किताब कुरान के मुताबिक पोर्क मुसलमानों के लिए हराम (बैन) है. एक विदेशी न्यूज वेबसाइट से बात करते हुए कहा कि "यह बहुत नीची हरकत है. यह हरकत उस स्कूल में की गई जहां 70 फीसद बच्चे मुस्लिम हैं."
Trending Photos
)
Pork to Muslim Students: ब्रिटेन के वेस्ट ब्रामिट में एक स्कूल के कैफेटेरिया में मुस्लिम बच्चों को पोर्क (सुअर का गोश्त) खिलाने का मामला सामने आया है. यहां वेज खाना परोसने की जगह बच्चों को सुअर का गोश्त खिला दिया गया. जब बच्चों के माता-पिता को इस बारे में पता चला तो उन्होंने स्कूल इंतजामिया के खिलाफ प्रोटेस्ट किया.
दरअसल यह मामला ब्रिटेन के वेस्ट ब्रॉमविच का है. यहां राइडर्स ग्रीन प्राइमरी नाम का एक स्कूल मौजूद है. इसी स्कूल में बच्चों को पोर्क खिलाने का मामला सामने आया है. जिन मुस्लिम बच्चों को पोर्क खिलाया गया है उनके मां-बाप स्कूल से इक्सपलेनेशन मांग रहे हैं कि उनके बच्चों को उनके धर्म के विरुद्ध पोर्क क्यों खिलाया गया.
इस्लाम धर्म की पवित्र किताब कुरान के मुताबिक पोर्क मुसलमानों के लिए हराम (बैन) है. एक विदेशी न्यूज वेबसाइट से बात करते हुए कहा कि "यह बहुत नीची हरकत है. यह हरकत उस स्कूल में की गई जहां 70 फीसद बच्चे मुस्लिम हैं."
यह भी पढ़ें: औरतों पर मंटो की वो लाइनें जो मर्दवादी सोच पर चोट करती हैं, पढ़ें
एक पैरेंट के मुताबिक उनकी बेटी को वेज सासेज की जगह पोर्क दिया गया. जब उन्होंने देखा तो उन्हें लगा कि ये वेज सासेज हैं लेकिन वह खाने में बिल्कुल अलग था.
उन्होंने बताया कि "टीचरे ने हमें बताया कि कैटरिंग कंपनी ने इस बात की पुष्टि कर दी है कि स्कूल के जिन बच्चों ने वेज सॉसेज ऑर्डर किया था, उन्हें पोर्क दिया. इससे पूरा स्कूल प्रभावित हुआ."
इलाके के अधिकारियों के मुताबिक वह इस मामले में स्कूल और बच्चों के माता पिता से बात कर रहे हैं. स्कूल के प्रवक्ता के मुताबिक उन्होंने मामल को गंभीरता से लिया है कैटरिंग प्रोवाइडर को एक फॉर्मल कंपलेन दी गई है.
Live TV: