Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam827819

Twitter, Facebook के बाद अब इस प्लेटफॉर्म ने भी ट्रंप को हमेशा के लिए किया बैन

ट्विटर के द्वारा बैन किए जान ट्विटर के सीईओ जैक डोर्सी ने ट्वीट किया, 'डोनाल्‍ड ट्रंप को ट्विटर पर पाबंदी लगाने से मैं जश्न नहीं मना रहा हूं या मुझे फख्र नहीं है.

फाइल फोटो
फाइल फोटो

नई दिल्ली: 6 जनवरी को कैपिटल बिल्डिंग पर उनके समर्थकों द्वारा हमला करने के बाद ट्रंप को सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म से बड़े बैकलैश का सामना करना पड़ा है. फेसबुक, ट्विटर और फेसबुक के बाद अब स्नैपचैट ने भी ट्रंप को स्थाई तौर पर बैन कर दिया है. स्नैपचैट का कहना है कि ट्रंप अशांति पैदा करने के लिए मंच का उपयोग कर सकते हैं. 

इस वजह से किया बैन
स्नैपचैट ने कहा है कि सार्वजनिक सुरक्षा के हित में और गलत सूचना फैलाने, अभद्र भाषा और हिंसा को उकसाने के उनकी कोशिशों के आधार पर, जो हमारे दिशा-निर्देशों का स्पष्ट उल्लंघन है. हमने उनके अकाउंट को स्थायी रूप से बंद करने का निर्णय लिया है.' बता दें कि इससे पहले राष्ट्रपति ट्रंप को स्नैपचैट ने अनिश्चितकालीन के लिए निलंबित किया था. 

यह भी पढ़ें: मौत से जंग हार गई 20 महीने की धनिष्ठा, इस तरह 5 लोगों को दे गई नई ज़िंदगी

Add Zee News as a Preferred Source

ट्रंप को बैन करके खुशी या फख्र नहीं है: Twitter CEO
ट्विटर के द्वारा बैन किए जान ट्विटर के सीईओ जैक डोर्सी ने ट्वीट किया, 'डोनाल्‍ड ट्रंप को ट्विटर पर पाबंदी लगाने से मैं जश्न नहीं मना रहा हूं या मुझे फख्र नहीं है. हमने यह कार्रवाई  चेतावनी के बाद की है. हमने ट्विटर और बाहरी तौर पर, दोनों जगह भौतिक सुरक्षा के खतरों के आधार पर सबसे अच्छी जानकारी के साथ एक निर्णय लिया. क्या यह सही था?'

राष्ट्रपति के आधिकारिक ट्वीटर से निकाली भड़ास
बता दें कि जनवरी के पहले हफ्ते में कैपिटल हिल में हुए दंगों के बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर और फेसबुक ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप  पर हमेशा के लिए पाबंदी लगी दी थी. जिसके बाद ट्रंप ने राष्ट्रपति के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से अपनी भड़ास निकालते हुए कहा था कि पर इल्ज़ाम लगाया कि ट्विटर के जरिए डेमोक्रेट्स के साथ मिलकर "फ्री स्पीच" को खत्म करने की कोशिश की जा रही है.

यह भी पढ़ें: पति के गले में कुत्ते का पट्टा डालकर घूम रही थी, वजह जानकर रह जाएंगे हैरान

अपना प्लेटफॉर्म ला सकते हैं ट्रंप
ट्रंप ने आगे कहा,"मैं लंबे वक्त से कहता आया हूं कि ट्विटर "फ्री स्पीच" पर पाबंदी लगा रहा है और आज उसने डेमोक्रेट्स और कट्टर लेफ्ट के साथ मिलकर मुझे चुप कराने के लिए मेरे अकाउंट को बंद कर दिया." हालांकि, ट्विटर ने ट्रंप के इस ट्वीट को भी कुछ ही मिनटों में डिलीट कर दिया. उन्होंने कहा भले ही प्राइवेट कंपनी होगी लेकिन बिना सरकार की मदद से वह ज्यादा वक्त तक टिक नहीं सकेगी. उन्हें पहले ही पता था कि ऐसा होगा और इसलिए वह दूसरी साइट्स से बात कर रहे हैं और जल्द ही बड़ा ऐलान किया जाएगा. निकट भविष्य में अपना खुद का प्लेटफॉर्म लेकर आ सकते हैं, जहां वह खुलकर अपनी बातों को जनता के सामने रख सकेंगे."

ZEE SALAAM LIVE TV

TAGS

Trending news