अमेरिका में बर्फबारी और तूफान ने बरपाया कहर; हजारों उड़ानें रद्द
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2057771

अमेरिका में बर्फबारी और तूफान ने बरपाया कहर; हजारों उड़ानें रद्द

US Storm News: रिपोर्ट के मुताबिक, दूसरे प्रभावित एयरपोर्ट्स में डेनवर इंटरनेशनल और मिल्वौकी मिशेल इंटरनेशनल शामिल हैं. सीएनएन के मुताबिक,  737 मैक्स 9 प्लेनों की ग्राउंडिंग के वजह से उड़ानों के रद्द होने की संख्या बढ़ी है. 

अमेरिका में बर्फबारी और तूफान ने बरपाया कहर; हजारों उड़ानें रद्द

US Storm News: अमेरिका के कई हिस्सों में भारी बर्फबारी हुई है. बर्फबारी और तूफान के वजह से जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया है. इन वजहों से मिडवेस्ट और साउथ में सौकड़ों उड़ाने रद्द कर दी गई हैं. ऐसे में हजारों लोग एयरपोर्ट पर फंसे हुए हैं. सीएएन ने 12 जनवरी को अपनी रिपोर्ट में भीषण बर्फबारी और तूफान के बारे में जानकारी दी.  

फ्लाइट ट्रैकिंग की एक वेबसाइट (FlightAware.com) के आंकड़ों का हवाला देते हुए रिपोर्ट में कहा गया है कि बर्फबारी और तूफान के वजह से अब तक 2400 से ज्यादा उड़ानों में देरी हुई है और 2000 से ज्यादा रद्द कर दी गई हैं. शिकागो के इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर आने वाली 36 फीसद उड़ानों में से लगभग 40 फीसदी उड़ानें रद्द कर दी गईं. वहीं, शिकागो मिडवे इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर जाने वाली और आने वाली दोनों उड़ानों में से लगभग 60% रद्द कर दी गईं.

रिपोर्ट के मुताबिक, दूसरे प्रभावित एयरपोर्ट्स में डेनवर इंटरनेशनल और मिल्वौकी मिशेल इंटरनेशनल शामिल हैं. सीएनएन के मुताबिक,  737 मैक्स 9 प्लेनों की ग्राउंडिंग के वजह से उड़ानों के रद्द होने की संख्या बढ़ी है. संघीय उड्डयन प्रशासन के जरिए अनिवार्य ग्राउंडिंग के कारण इस सप्ताह हर दिन 200 से ज्यादा यूनाइटेड और अलास्का एयरलाइंस की उड़ानें रद्द कर दी गई हैं. 

मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

वहीं बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, आर्कटिक विस्फोट के चलते, राष्ट्रीय मौसम विभाग ने लगभग हर राज्य के लिए अलर्ट जारी किया है. 13 जनवरी को ओरेगॉन से सुदूर पश्चिम से लेकर मेन में सुदूर पूर्व तक बर्फबारी की उम्मीद है. 7 करोड़ से ज्यादा लोग के लिए अलर्ट जारी किए गए हैं. कुछ इलाकों में तापमान जीरो से 45 डिग्री सेल्सियस नीचे तक लुढ़कने की आशंका है. पूर्वानुमानकर्ताओं ने इसे "जानलेवा सर्दी का मौसम" कहा है.

लेटेस्ट खबर पढ़ने के लिए www.zeesalaam.in पर क्लिक करें.

Trending news

;