कुवैत के वज़ारते सेहत के मुताबिक मुजरिम पाए जाने वाले शख्स को तीन महीने की कैद हो सकती है, जबकि कतर में 3 साल कैद की सज़ा मुकर्रर गई है.
Trending Photos
नई दिल्ली: पूरी दुनिया इस वक्त कोरोना से जंग लड़ रही है और इस जंग में हर मुल्क की हुकूमत के ज़रिए शहरियों के लिए गाइडलाइन जारी की गई हैं. जिन पर अमल करना लाज़मी है. अमल ना करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाती है लेकिन अरब मुल्कों गाइडलाइन पर अमल ना करने वालों पर बहुत सख्त कार्रवाई की जा रही है.
दरअसल कुवैत और कतर में अगर कोई शख्स मास्क पहनना भूल जाता है तो उसको जेल के साथ साथ भारी जुर्माना भी अदा करना पड़ता है. कुवैत के वज़ारते सेहत के मुताबिक मुजरिम पाए जाने वाले शख्स को तीन महीने की कैद हो सकती है, जबकि कतर में 3 साल कैद की सज़ा मुकर्रर गई है.
कैद की सज़ा के अलावा इन मुल्कों ने भारी जुर्माना लगाने का फैसला भी किया है. कुवैत में, ज्यादा से ज्यादा जुर्माना 5,000 दीनार (16,200 डॉलर) और क़तर में ये जुर्माना 3 गुना ज्यादा है, यानी 200,000 रियाल (55,000 डॉलर) जुर्माना लगाया जाता है.
Zee Salaam Live TV