चीन में METOO: टेनिस खिलाड़ी ने कहा, " मैच के बाद पूर्व उपप्रधानमंत्री ने अपने घर पर मेरा यौन उत्पीड़न किया"
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam1021231

चीन में METOO: टेनिस खिलाड़ी ने कहा, " मैच के बाद पूर्व उपप्रधानमंत्री ने अपने घर पर मेरा यौन उत्पीड़न किया"

टेनिस खिलाड़ी पेंग शुआई (PENG SHUAI) ने सोशल मीडिया पर लंबा-चैड़ा पोस्ट लिखकर पूर्व उपप्रधानमंत्री और पार्टी की शक्तिशाली पोलित ब्यूरो स्थाई समिति के सदस्य झांग गाओली (ZANG GAOLI) पर यौन संबंध बनाने के लिए मजबूर करने का इल्जाम लगाया है.

Zang ex vice premier and tennis star Peng Shuai
Zang ex vice premier and tennis star Peng Shuai

बीजिंगः चीन के अफसरान ने देश की टेनिस खिलाड़ी (CHINEES TENNIS PLAYER) द्वारा एक साबिक शीर्ष सरकारी अफसर पर लगाए गए यौन उत्पीड़न(SEXUAL HARRASMENT) के इल्जामा पर ऑनलाइन चर्चा को प्रतिबंधित कर दिया है. यह दिखाता है कि चीन की सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी ऐसे इल्जामों के प्रति कितनी संवेदनशील है. टेनिस खिलाड़ी पेंग शुआई (TENNIS PLAYER PENG SHUAI)ने सोशल मीडिया पर लंबा-चैड़ा पोस्ट लिखकर पूर्व उपप्रधानमंत्री और पार्टी की शक्तिशाली पोलित ब्यूरो स्थाई समिति के सदस्य झांग गाओली (ZANG GAOLI) पर यौन संबंध बनाने के लिए मजबूर करने का इल्जाम लगाया है. उन्होंने कहा कि तीन साल पहले टेनिस के एक राउंड के बाद बार-बार मना करने के बावजूद झांग ने उनके साथ यौन संबंध बनाए. उनकी पोस्ट यह बताती है कि उन्होंने झांग के साथ सात वर्ष पहले एक बार यौन संबंध बनाएं थे. हालांकि यह पोस्ट कुछ समय बाद सोशल मीडिया से हटा दी गई है. 

पेंग ने विंबलडन का ग्रैंड स्लैम्स और फ्रेंच ओपन खिताब जीता है 
पेंग शीर्ष स्तर की पूर्व डबल खिलाड़ी हैं और उन्होंने 2013 में विंबलडन का ग्रैंड स्लैम्स और 2014 का फ्रेंच ओपन समेत कई डबल खिताब जीते हैं. बहरहाल, एसोसिएटिड प्रेस उनके पोस्ट की सत्यता की पुष्टि नहीं कर सका है. यह पोस्ट मंगलवार रात चीन के प्रमुख सोशल मीडिया मंच ‘वाइबो’ पर उनके सत्यापित अकाउंट से की गई थी. यह पोस्ट जल्दी ही हटा ली गई और ‘वाइबो’ पर पेंग के अकाउंट को खोजने पर वह नहीं मिला. न पेंग से न ही झांग से टिप्पणी के लिए संपर्क हो सका.

चीनी सरकार ने हटाया पेंग का सोशल मीडिया पोस्ट 
चीन में 2018 में ‘मीटू अभियान’ की शुरुआत होने के बाद यह पहली बार है कि किसी प्रतिष्ठित सरकारी अधिकारी पर यौन उत्पीड़न के इल्जाम लगे हैं. उनकी पोस्ट के स्क्रीनशॉट ट्विटर पर वायरल हो गए हैं जो चीन में प्रतिबंधित है. 35 वर्षीय पेंग ने अपनी पोस्ट में लिखा कि अब 75 साल के हो गए झांग ने और उनकी पत्नी ने तीन साल पहले बीजिंग में टेनिस के मैच का प्रबंध किया था और वह बाद में उन्हें अपने घर के एक कमरे में ले गए जहां उनका यौन उत्पीड़न किया गया. उन्होंने कहा कि उस दोपहर को मैं बहुत डर गई थी. मैंने कभी नहीं सोच था कि यह चीज भी हो सकती है.

Zee Salaam Live Tv

Trending news

;