चीन के जिस शहर से शुरू हुआ था कोरोना वायरस, वहीं से आई अच्छी खबर
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam673057

चीन के जिस शहर से शुरू हुआ था कोरोना वायरस, वहीं से आई अच्छी खबर

पूरी दुनिया इस वक्त कोरोना से जंग लड़ रही है, कोरोना के सबसे पहले मरकज़ चीन के वुहान से एक अच्छी खबर आ रही है. इतवार को वुहान में एक भी कोरोना मरीज़ सामने नहीं आया है.

(फाइल फोटो)
(फाइल फोटो)

बीजिंग: पूरी दुनिया इस वक्त कोरोना से जंग लड़ रही है, कोरोना के सबसे पहले मरकज़ चीन के वुहान से एक अच्छी खबर आ रही है. इतवार को वुहान में एक भी कोरोना मरीज़ सामने नहीं आया है. इतवार को अस्पताल में दाखिल होने वाले कोरोना मरीजों की तादाद पहली बार सिफर (ज़ीरो) रही है.

चीन के नेशनल हैल्थ कमीशन (NHC) के एक तरजुमान मी फेंग ने कहा, ‘‘नतीजा वुहान में मेडिकल मुलाज़िमीन की कोशिशों’’ और उन लोगों की मदद से हासिल हुए जिन्हें वायरस के खिलाफ लड़ाई में शहर की मदद के लिए मुल्कभर से भेजा गया था.

Zee Salaam Live TV

वहीं सरकारी समाचार एजेंसी ‘शिन्हुआ’ के मुताबिक, वुहान में आखिरी कोरोना का आखिरी मरीज़ जुमा को ठीक हो गया, जिससे शहर में कोरोना वायरस मरीज़ों की तादाद ज़ीरो हो गई.

Trending news

;