भारत में संयुक्त अरब अमीरात के राजदूत अहमद अल्बन्ना ने यह भी कहा कि दोनों देश अगले साल की पहली छमाही तक एक समग्र आर्थिक साझेदारी समझौते को मजबूत बनाने की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं.
Trending Photos
नई दिल्ली: संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) ने भारत के साथ अपनी सामान्य उड़ान सेवाएं फिर से शुरू करने की वकालत करते हुए बुधवार को कहा कि इस तरह के कदमों से यात्रा की बढ़ती लागत पर काबू पाने और यात्रियों को होने वाली कठिनाइयों को दूर करने में मदद मिलेगी.
भारत में संयुक्त अरब अमीरात के राजदूत अहमद अल्बन्ना ने यह भी कहा कि दोनों देश अगले साल की पहली छमाही तक एक समग्र आर्थिक साझेदारी समझौते को मजबूत बनाने की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं जिससे व्यापार और निवेश संबंधों को काफी बढ़ावा मिलने की संभावना है.
ये भी पढ़ें: पाइप से पानी की जगह होने लगी नोटों की बारिश, अफसर भी हुए हैरान, देखिए VIDEO
उन्होंने मीडियाकर्मियों से बातचीत करते हुए भारत, अमेरिका, संयुक्त अरब अमीरात और इजराइल के नवगठित समूह का जिक्र किया और कहा कि चार सहयोगी देशों के बीच मंत्रिस्तरीय बैठक के लिए तैयारियां चल रही हैं. उन्होंने कहा कि चार देशों के विदेश मंत्री जल्द ही समूह के सहयोग वाले क्षेत्रों की घोषणा करेंगे.
अल्बन्ना ने कहा कि यह व्यापार पर ध्यान केंद्रित करने वाला एक आर्थिक संगठन है. उन्होंने भारत और संयुक्त अरब अमीरात के बीच सामान्य हवाई सेवाओं को फिर से शुरू करने का समर्थन किया और कहा कि 'एयर बबल ' व्यवस्था के तहत यात्रियों की वर्तमान संख्या सामान्य दिनों की अपेक्षा सिर्फ 30 फीसदी है. उन्होंने कहा कि हवाई सेवाओं के सामान्य होने से टिकटों की बढ़ती कीमतों को कम करने में मदद मिलेगी.
ये भी पढ़ें: प्रियंका चोपड़ा ने पति निक से शादी टूटने की खबर का दिया जवाब; वीडियो साझा कर कसा तंज
गौरतलब है कि कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों को लेकर भारत की चिंताओं के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि पेट्रोलियम निर्यातक देशों के संगठन (ओपेक) और अन्य निर्यातक देश कीमतों में बढ़ोतरी पर काबू पाने के लिए जिम्मेदार हैं.
Zee Salaam Live TV: