वीरसाविया गोनचारोवा (Virsaviya Goncharova) को पेंटालॉजी ऑफ कांट्रेल (Pentalogy of Cantrell) डिसऑर्डर है. यह बीमारी बच्चों में पैदाइशी होती है.
Trending Photos
)
अमेरिका में एक लड़की इस समय बहुत भयानक बीमारी से जूझ रही है. दरअसल वीरसाविया गोनचारोवा (Virsaviya Goncharova) नाम की इस लड़की का दिल सीने पर बाहर की तरफ उभरा हुआ है. बताया जा रहा है कि इस लड़की की पसलियां और मांसपेशियां गलत तरीके से फॉर्म हो गई है.

वीरसाविया गोनचारोवा (Virsaviya Goncharova) को पेंटालॉजी ऑफ कांट्रेल (Pentalogy of Cantrell) डिसऑर्डर है. यह बीमारी बच्चों में पैदाइशी होती है. इसकी वजह से ही गोनचारोवा का दिल सीने पर काफी उभरा हुआ है.
यह भी पढ़ें: सब्जी बेचने के साथ-साथ पढ़ाई कर रहा था बच्चा, IAS ने कहा- हो कहीं भी आग लेकिन...
वीरसाविया गोनचारोवा के लिए मुसीबत सिर्फ यहीं खत्म नहीं होती. उनके दिल में छेद भी है. जिसकी वजह से उन्हें पिछले साल ज्यादातर अस्पताल में ही रहना पड़ा. लड़की के परिवार के मुताबिक उसका ऑक्सीजन लेवल भी गिर जाता है, जब ऑक्सीजन लेवल गिरता है तो उसे चक्कर आने लगते हैं.
यह भी पढ़ें: TV पर घोड़ों की रेस देख कुत्ता करने लगा कुछ ऐसी हरकत कि वायरल हो गई VIDEO
इस लड़की परिवार बुनियादी तौर पर रूस का रहना है. साल 2015 में उनका परिवार अमेरिका में शिफ्ट हो गया था. परिवार को उम्मीद थी कि अमेरिका में सर्जरी के बाद उनकी बेटी ठीक हो जाएगी लेकिन हाई ब्लड प्रेशर के चलते लड़की के फेफड़ों की धमनियों पर भी असर पड़ता है. जिस वजह से सर्जरी भी नहीं हो पाई.
ZEE SALAAM LIVE TV