सीएसएसई के अनुसार, दुनिया के सबसे अधिक मामलों और मौतों की संख्या क्रमश 33,306,908 और 595,822 के साथ अमेरिका सबसे ज्यादा प्रभावित देश बना हुआ है.
Trending Photos
वॉशिंगटन: कोरोना के आलमी मामले बढ़कर 17.15 करोड़ हो गए, जबकि इस महामारी से मरने वालों की तादाद बढ़कर 36.8 लाख हो गई है. जॉन्स होपकिंस यूनिवर्सिटी (John Hopkins University) ने यह जानकारी दी.
गुरुवार की सुबह अपने नए अपडेट में, यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) ने खुलासा किया कि वर्तमान वैश्विक मामले और मरने वालों की संख्या बढ़कर क्रमश: 171,527,893 और 3,688,032 हो गई है.
सीएसएसई के अनुसार, दुनिया के सबसे अधिक मामलों और मौतों की संख्या क्रमश 33,306,908 और 595,822 के साथ अमेरिका सबसे ज्यादा प्रभावित देश बना हुआ है. संक्रमण के मामले में भारत 28,307,832 मामलों के साथ दूसरे स्थान पर है.
यह भी पढ़ें: Mallika Sherawat ने दिखाया अमेरिका वाला घर, मल्टी कलर ड्रेस में एक्ट्रेस ढाया कहर
वहीं सीएसएसई ने 30 लाख से अधिक मामलों वाले अन्य सबसे प्रभावित देश ब्राजील (16,720,081), फ्रांस (5,739,995), तुर्की (5,263,697), रूस (5,031,583), यूके (4,510,597), इटली (4,223,200), अर्जेंटीना (3,852,156), जर्मनी (3,852,156), स्पेन (3,687,762) और कोलंबिया (3,459,422) हैं.
मौतों के मामले में ब्राजील 467,706 मौतों के साथ दूसरे नंबर पर है. भारत (335,102), मैक्सिको (227,840), यूके (128,057), इटली (126,283), रूस (120,217) और फ्रांस (109,841) में 100,000 से अधिक लोगों की मौत हुई है.
(इनपुट:आईएएनएस)