पाकिस्तान में मंदिर तोड़े जाने की हिमायत में जाकिर नाइक, कहा- इस्लामिक देश में नहीं है इजाजत
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam820532

पाकिस्तान में मंदिर तोड़े जाने की हिमायत में जाकिर नाइक, कहा- इस्लामिक देश में नहीं है इजाजत

जाकिर नाइक ने कहा कि इस्लाम में छवि बनाना मना है. फिर चाहे पेंटिंग हो, ड्राइंग हो, किसी जिंदा पक्षी और जानवर की मूर्ति हो या फिर कीड़ो मकौड़े की हो. यह सब कुछ इस्लाम में मना है.

फाइल फोटो

नई दिल्ली: अपने बयानों को लेकर हमेशा विवादों में रहने वाले जाकिर नाइक ने एक बार फिर विवादित दिया है. दरअसल उन्होंने इस्लामिक देशों में मंदिर तोड़े जाने को सही ठहराते हुए कहा कि इस्लामिक मुल्कों में मूर्तियों की इजाज़त नहीं दी जानी चाहिए. 

यह भी पढ़ें: एक ऐसी सब्ज़ी जो कई बीमारियों से रखती है दूर, जानिए इस्तेमाल का तरीका

जाकिर नाइक ने कहा कि इस्लाम में छवि बनाना मना है. फिर चाहे पेंटिंग हो, ड्राइंग हो, किसी जिंदा पक्षी और जानवर की मूर्ति हो या फिर कीड़ो मकौड़े की हो. यह सब कुछ इस्लाम में मना है. 

यह भी पढ़ें: फिर छलका पूर्व लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन का दर्द, कहा- मुझे कौन पूछता है, आज हूं कल ना रहूं

उन्होंने अपनी बात के साबित करने के लिए पैगम्बर मोहम्मद साहब से जुड़े किस्से की मिसाल भी दी है. उन्होंने कहा कि मूर्ति कही भी नहीं बनानी चाहिए और अगर ऐसा कुछ है तो इसे तोड़ दिया जाना चाहिए. एक इस्लामिक देश में कोई भी मूर्ति नहीं होनी चाहिए, अगर है तो उसे तोड़ दिया जाना चाहिए. 

यह भी पढ़ें: UP: कराची से शादी में शिरकत के लिए आई महिला बन गई गांव की प्रधान, जानिए कैसे

बता दें कि हाल ही में पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा (KPK) में हाल ही में कट्टरपंथियों की बेकाबू भीड़ ने हिंदुओं के एक मंदिर को तोड़कर उसमें आग लगा दी. बताया जा रहा है कि स्थानीय मौलवी और जमीयत उलेमा-ए-इस्लाम पार्टी के हिमायतियों की अगुवाई में भीड़ ने पुराने मंदिर के साथ एक नए मंदिर के तामीरी काम को भी नुकसान पहुंचाया. 

"CM अमरिंदर सिंह का कत्ल करने वाले को मिलेंगे 7 करोड़ रुपये", मोहाली में लगे पोस्टर

इस मामले में सूबे के मंत्री ने घटना की निंदा की वहीं पुलिस ने भी 45 लोगों को गिरफ्तार किया है.

Zee Salaam LIVE TV

Trending news