Vastu Plant: तुलसी के पौधे से कम नहीं है ये छोटा-सा पौधा, सही दिशा में लगाना जैसे घर में पैसों का पेड़ लगाना
Advertisement
trendingNow11472611

Vastu Plant: तुलसी के पौधे से कम नहीं है ये छोटा-सा पौधा, सही दिशा में लगाना जैसे घर में पैसों का पेड़ लगाना

Bamboo Plant Tips: वास्तु शास्त्र में ऐसे बहुत से पौधों के बारे में बताया गया है जिन्हें घर में लगाने से मां लक्ष्मी की कृपा प्राप्त होती है. तुलसी के पौधे की तरह ही बांस का पौधा भी घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार करता है. 

 

फाइल फोटो

Vastu Tips For Bamboo Plant: वास्तु शास्त्र में पेड़-पौधों के बारे में विशेष रूप से बताया गया है. कहते हैं कि घर में लगे पेड़-पौधे सुख-समृद्धि और तरक्की लाते हैं. घर में मौजूद नकारात्मक ऊर्जा का नाश करने के लिए सही दिशा और सही जगह पर पौधों को लगाया जाना जरूरी है. वास्तु जानकारों का कहना है कि कुछ पौधे घर के अंदर लगाए जाते हैं और कुछ पौधों की जगह घर के बाहर होती है. ऐसे ही वास्तु शास्त्र में तुलसी के पौधे का भी विशेष महत्व बताया गया है. 

तुलसी के पौधे के अलावा एक पौधा ऐसा भी है, जिसे घर में लगाने से घर का वास्तु ठीक होता है और मां लक्ष्मी की कृपा प्राप्त होती है. ये पौधा है बांस का पौधा, जिसे बैंबू प्लांट के नाम से भी जाना जाता है. वास्तु एक्सपर्ट्स का कहना है कि इसे घर में लगाने से नकारात्मत ऊर्जा का नाश होता है. आइए जानते हैं घर में बैंबू प्लांट  लगाने के फायदों के बारे में. 

घर की इस दिशा में लगाएं बैंबू प्लांट 

फेंगशुई और वास्तु शास्त्र के अनुसार कोई भी चीज तभी अपना असर दिखाती है, जब उसे सही दिशा में लगाया जाता है. बांस का पौधा घर में ऐसी जगह पर लगाया जाना चाहिए, जहां परिवार के लोग एक साथ बैठते हैं. घर का ड्राइंग  रूम, हॉल आदि में बैंबू प्लांट को रखा जाता है. वास्तु के अनुसार इसे रखने की सबसे उत्तम उत्तर दिशा को बताया गया है. 

- वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में बैंबू प्लांट लगाने से सुख-समृद्धि का वास होता है. और घर के सदस्यों की सेहत पर अच्छा प्रभाव पड़ता है. 

- अगर किसी व्यक्ति के जीवन में किसी तरह की बाधा आ रही है,तो इसके लिए बांस के डंठल को लाल रंग के कपड़े पर लपेटकर कांच के बर्तन में रखने से लाभ होता है. लेकिन इस बात का ध्यान रखें कि ये बांस का डंठल सूखे नहीं.   
     
- अगर किसी व्यक्ति की आर्थिक स्थिति में सुधार नहीं हो रहा है, तो उसे घर में बांस का पौधा जरूर लगाना चाहिए. बांस का पौधा घर में लगाने से धन लाभ के योग बनते हैं. 

- पढ़ाई में मन लगाने के लिए भी विद्यार्थी वर्ग को घर में बैंबू प्लांट लगाने की सलाह दी जाती है. अगर पढ़ाई करने वाले बच्चे के कमरे में छोटे-छोटे 4 पौधों को लगा दिया जाए, तो बच्चों का पढ़ाई से मन नहीं भटकता. 

अपनी फ्री कुंडली पाने के लिए यहां क्लिक करें
 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.) 

Trending news