Advertisement
  • Pragati Awasthi

    प्रगति अवस्थी

    प्रगति अवस्थी ज़ी राजस्थान न्यूज़ में  कार्यरत हैं. पिछले 14 सालों से राजस्थान, बिहार उत्तरप्रदेश और  उत्तराखंड की खबरों को बतौर ऐंकर और प्रोड्यूसर  दर्शकों तक पहुंचाती  रही हैं. प्रगति का राजनितीक,ग्रमीण, धार्मिक, प्रोग्रामिंग सहित अलग-अलग तरीके से पत्रकारिता के माध्यम से दर्शकों से सीधा जुड़ाव रहा है. इनका  ETV , First India News जैसी संस्थाओं में लम्बे समय तक सेवा देने का अनुभव है.

    Journalist

Stories by Pragati Awasthi

राजस्थान से मोदी कैबिनेट में अर्जुन राम मेघवाल फिर कैबिनेट का होंगे हिस्सा

Rajasthan news

राजस्थान से मोदी कैबिनेट में अर्जुन राम मेघवाल फिर कैबिनेट का होंगे हिस्सा

Rajasthan Politics : राजस्थान से इस बार ज्यादा सांसदों का केंद्र में मंत्री बनने की सपना पूरा होता नहीं दिख रहा है. जिसकी एक वजह है राजस्थान में बीजेपी का कमजोर प्रदर्शन तो दूसरी वजह है NDA की गठबंधन सरकार. हालांकि राजस्थान से कई सांसदों के नामों की खूब चर्चा हो रही है. प्रदेश से मुख्यमंत्री भजनलाल समेत कई मंत्री भी शपथग्रहण समारोह का हिस्सा बनने के लिए दिल्ली रवाना हो रहे हैं. जिसमें मंत्री अविनाश गहलोत और गजेंद्र सिंह शेखावत के साथ ही लुंबाराम चौधरी का नाम भी शामिल बताया जा रहा है. इस बीच अर्जुन राम मेघवाल का कैबिनेट का हिस्सा बना रहना तय है.

Jun 9,2024, 9:26 AM IST

Trending news

Read More