एयर इंडिया ने दिल्ली-दुबई रूट पर पहली बार चलाया एयरबस A350, जान‍िए क्‍या है खास‍ियत?
Advertisement
trendingNow12231678

एयर इंडिया ने दिल्ली-दुबई रूट पर पहली बार चलाया एयरबस A350, जान‍िए क्‍या है खास‍ियत?

एयर इंडिया की तरफ से जारी बयान के अनुसार A350-900 प्‍लेन में 3 कैटेगरी हैं, ज‍िनमें कुल 316 सीटें हैं. इनमें 28 बिजनेस सुइट्स, 24 प्रीमियम इकोनॉमी सीट और 264 इकोनॉमी सीट शामिल हैं.

एयर इंडिया ने दिल्ली-दुबई रूट पर पहली बार चलाया एयरबस A350, जान‍िए क्‍या है खास‍ियत?

Airbus A350 Launching: टाटा ग्रुप की एयरलाइन एयर इंडिया (Air India) ने दिल्ली से दुबई जाने वाली फ्लाइट के लिए नए एयरबस A350-900 प्‍लेन का इस्तेमाल शुरू कर दिया है. इन विमानों को एयर इंडिया की तरफ से प‍िछले द‍िनों खरीदा गया है. यह पहला मौका है जब इन्‍हें इंटरनेशनल रूट पर इस्तेमाल किया जा रहा है. आपको बता दें भारत से दुबई के रूट पर एयर इंडिया ऐसी अकेली कंपनी है, जो A350 विमान सचांल‍ित कर रही है. इन व‍िमानों के शुरू होने पर दिल्ली और दुबई दोनों एयरपोर्ट पर खुशी मनाई गई.

मेहमानों को A350 विमान की यादगार चीजें दी गईं

दोनों एयरपोर्ट पर मेहमानों को A350 विमान की यादगार चीजें दी गईं. एयर इंडिया की तरफ से जारी बयान के अनुसार A350-900 प्‍लेन में 3 कैटेगरी हैं, ज‍िनमें कुल 316 सीटें हैं. इनमें 28 बिजनेस सुइट्स, 24 प्रीमियम इकोनॉमी सीट और 264 इकोनॉमी सीट शामिल हैं. सभी सीट पर लेटेस्‍ट टेक्‍नोलॉजी और एंटरटेनमेंट का स‍िस्‍टम लगे हुए हैं. दरअसल, एयरबस A350-900 लंबी दूरी का प्‍लेन है जो 300 से 350 यात्रियों को ले जा सकता है.

एक बार में 15,000 किमी तक का सफर कर सकता है
तीन कैटेगरी की सीटों वाला यह प्‍लेन एक बार में 15,000 किमी तक का सफर कर सकता है. एयरबस के अनुसार, विमान में दो ताकतवर ट्रेंट XWB इंजन लगे हैं. इन्‍हें एयरबस और इंजन बनाने वाली कंपनी रोल्स रॉयस ने मिलकर तैयार क‍िया है. यह इंजन लेटेस्‍ट टेक्‍नोलॉजी पर बेस्‍ड है. अभी एयर इंडिया की दुबई के लिए हफ्ते में 72 उड़ानें चलती हैं. ये फ्लाइट देश के 5 अलग-अलग शहरों से शुरू होती हैं. इनमें से 32 फ्लाइट सिर्फ दिल्ली से दुबई के ल‍िए जाती हैं.

हाल ही में एयर इंडिया ने अगले 5 साल में एयरबस और बोइंग से 470 विमान खरीदने का ऑर्डर दिया है. इसी क्रम में एयर इंडिया के बेड़े में इस साल के शुरुआत में एयरबस A350 शामिल किए गए हैं. एयर इंडिया को 20 एयरबस A350-900 विमान मिलने वाले हैं. बिना रुके 16-17 घंटे तक हवा में रहने वाला A350-900 विमान लंबी दूरी के लिए फायदेमंद है. एयर इंड‍िया की तरफ से इस व‍िमान को बेड़े में शाम‍िल क‍िये जाने के बाद एयर इंडिया की मार्केट में स्थिति और मजबूत होगी. यह व‍िमान ईंधन के मामले में भी काफी किफायती है.

Trending news