Electric Scooter: इस कंपनी के इलेक्ट्रिक स्कूटरों ने मचा रखी है धूम, एडवांस बुकिंग करके खरीद रहे लोग; बाकी कंपनियां पीछे छूटीं
Advertisement
trendingNow11353506

Electric Scooter: इस कंपनी के इलेक्ट्रिक स्कूटरों ने मचा रखी है धूम, एडवांस बुकिंग करके खरीद रहे लोग; बाकी कंपनियां पीछे छूटीं

Electric Scooter in India: पेट्रोल-डीजल के लगातार बढ़ते दाम की वजह से इन दिनों इलेक्ट्रिक स्कूटर लोगों की पहली पसंद बनते जा रहे हैं. इस फील्ड में एक कंपनी के स्कूटरों को लोग हाथोंहाथ खरीद रहे हैं. आखिर इसके पीछे राज क्या है.

 

Electric Scooter: इस कंपनी के इलेक्ट्रिक स्कूटरों ने मचा रखी है धूम, एडवांस बुकिंग करके खरीद रहे लोग; बाकी कंपनियां पीछे छूटीं

Most Demanding Electric Scooter in India: देश में पेट्रोल-डीजल के दाम लगभग 100 रुपये प्रति लीटर के आसपास बने हुए हैं और अब भविष्य में इसके कम होने के चांस कम ही हैं. इसके चलते अब लोग इलेक्ट्रिकल व्हीकल की ओर आकर्षित हो रहे हैं. इलेक्टिक कारों के दाम बहुत ज्यादा होने की वजह से इलेक्ट्रिक स्कूटर (Electric Scooter) इन दिनों पहली पसंद बन रहे हैं. मार्केट में इन दिनों एक ऐसी कंपनी की धूम मची हुई है, जिसके इलेक्ट्रिक स्कूटर हाथोंहाथ बिक रहे हैं और लोगों को उनकी एडवांस बुकिंग करानी पड़ रही है. आइए जानते हैं कि वह कंपनी कौन सी है, जिसके स्कूटरों की इन दिनों इतनी डिमांड आई हुई है.

एथर एनर्जी के इलेक्ट्रिक स्कूटरों की जबरदस्त डिमांड

इलेक्ट्रिक स्कूटरों की सेल के आंकड़ों के मुताबिक सबसे ज्यादा डिमांड के मामले में एथर एनर्जी कंपनी (Ather Energy) इन दिनों पहले नंबर पर बनी हुई है. उसने इलेक्ट्रिक स्कूटर (Electric Scooter) बेचने के मामले में 867% की सालाना ग्रोथ हासिल की है. वह पिछले महीने 5,239 स्कूटर की बिक्री के साथ ही मोस्ट इन-डिमांडिंग कंपनी भी रही. कंपनी के स्कूटर की डिमांड का आलम ये है कि वह हाथोंहाथ बिक रहे हैं और लोगों को उन्हें खरीदने के लिए एडवांस बुकिंग करानी पड़ रही है. 

हीरो इलेक्ट्रिक ने बेचे सबसे ज्यादा स्कूटर

वहीं अपने विशाल डिस्ट्रिब्यूशन नेटवर्क सिस्टम की वजह से हीरो इलेक्ट्रिक सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक स्कूटर (Electric Scooter) बेचने वाली कंपनी बनी हुई है. कंपनी ने अगस्त में 10,476 इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचे. ऐसा करके कंपनी ने 102% की सालाना ग्रोथ हासिल की. जापानी कंपनी ओकिनावा ने पिछले महीने 8,554 यूनिट बेचीं और 199% की ईयरली ग्रोथ पर रही. वहीं एंपीयर कंपनी ने 6496 इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचे और 703 प्रतिशत की ग्रोथ अपने नाम की.

ओला कंपनी को उठाना पड़ा नुकसान

TVS कंपनी की बात करें तो वह भी पिछले महीने 4418 इलेक्ट्रिक स्कूटर (Electric Scooter) बेचने में कामयाब रही. इस कामयाबी के साथ ही उसने 227% की ईयरली ग्रोथ भी हासिल की. अगर पूरे देश की बात करें तो इलेक्ट्रिक स्कूटर की सालाना बिक्री में 238 और मासिक बिक्री में 13 प्रतिशत की ग्रोथ देखने को मिली है. हालांकि ओला के इलेक्ट्रिक स्कूटरों की बिक्री में पिछले कुछ महीनों में गिरावट आई है. पिछले महीने वह केवल 

3,421 स्कूटर ही बेच पाई है. वहीं प्योर EV को स्कूटरों की बैटरी में आग लगने की घटनाओं की वजह से नुकसान उठाना पड़ा है. अगस्त महीने में कंपनी के केवल 867 इलेक्ट्रिक स्कूटर ही बेच पाई है.  

(ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर)

Trending news