Adani Power: रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने अडानी पावर की मध्य प्रदेश में चल रही बिजली परियोजना में 26% का हिस्सा लिया है. इस प्रोजेक्ट से बनने वाली 500 मेगावाट बिजली को रिलायंस ग्रुप ही यूज करेगा.
Trending Photos
Mahan Energen Limited: एशिया के सबसे अमीर शख्स मुकेश अंबानी और गौतम अडानी की कंपनियों के बीच पहली बार बड़ी डील हुई है. यह पहला मौका है जब दोनों अरबपति साथ आए हैं. मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) ने अडानी पावर की मध्य प्रदेश वाली बिजली परियोजना में 26% का हिस्सा खरीदा है. इस प्रोजेक्ट से बनने वाली 500 मेगावाट बिजली को रिलायंस की तरफ से यूज किया जाएगा. रिलायंस की तरफ से अडानी पावर की पूर्ण सब्सिडियरी कंपनी महान एनर्जन लिमिटेड (Mahan Energen limited) के 5 करोड़ रुपये के शेयर (10 रुपये प्रति शेयर) खरीदेगी. इस तरह अंबानी की तरफ से 50 करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा.
दोनों क्लीन एनर्जी बिजनेस को लेकर आमने-सामने
गुजरात से ताल्लुक रखने वाले दोनों कारोबारी एशिया के सबसे अमीर शख्स बनने की दौड़ में सालों से एक-दूसरे के आसपास रहते हैं. दोनों का कारोबार अलग-अलग है. दोनों सिर्फ क्लीन एनर्जी बिजनेस को लेकर एक-दूसरे के सामने हैं. इस कारोबार में दोनों ने अरबों रुपये का निवेश करने का प्लान किया है. लेकिन अडानी की जिस कंपनी महान एनर्जन लिमिटेड (Mahan Energen limited) में मुकेश अंबानी ने बड़ी हिस्सेदारी खरीदी है, आपको शायद ही उसके बारे में जानकारी हो. आइए आज बात करते हैं अडानी की उसी कंपनी के बारे में-
महान एनर्जन लिमिटेड के बारे में
महान एनर्जन लिमिटेड (MEL), अडानी पावर (Adani Power) की सब्सिडियारी कंपनी है. अब एमईएल (MEL) और रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) के बीच करार हुआ है. महान एनर्जन, मध्य प्रदेश के सिंगरौली के पास कोयले से चलने वाला थर्मल पावर प्लांट ऑपरेट करती है. अभी इस कारखाने में 1200 मेगावाट (2x600 मेगावाट) बिजली तैयार की जाती है. कंपनी की तरफ से 1600 मेगावाट (2x800 मेगावाट) बिजली बनाने की योजना तैयार की गई है. इसमें अल्ट्रा सुपरक्रिटिकल टेक्नीक का इस्तेमाल किया जाएगा.
कब हुई कंपनी की शुरुआत
रिलायंस इंडस्ट्रीज ने महान एनर्जन लिमिटेड के 10 रुपये फेस वैल्यू वाले 5 करोड़ शेयर खरीदे हैं. इसके साथ महान एनर्जन में रिलायंस की हिस्सेदारी 26% हो गई. रिलायंस को महान एनर्जन के पावर प्लांट से बनने वाली 500 मेगावाट बिजली यूज करने का हक भी मिल गया है. महान एनर्जन लिमिटेड (MEL) की शुरुआत 19 अक्टूबर 2005 को हुई थी. इसका रजिस्टर्ड ऑफिस दिल्ली के साउथ वेस्ट इलाके में है. पहले इस कंपनी को एस्सार पावर एमपी लिमिटेड के नाम से जाना जाता था. अडानी पावर ने 2023 में इस कंपनी का 4,250 करोड़ रुपये में अधिग्रहण किया था. महान एनर्जन की कमाई का आंकड़े वित्तीय वर्ष 2023 में 2,730.68 करोड़ रुपये रहा. इससे पहले 2022 में कंपनी ने 1393.59 करोड़ रुपये और 2021 में 692 करोड़ की आमदनी की.