Diwali Liquor Sale: दिवाली पर दिल्ली में जमकर पी गई शराब, बिकीं ढाई करोड़ बोतलें; बिक्री में आया 37% उछाल
Advertisement
trendingNow11956797

Diwali Liquor Sale: दिवाली पर दिल्ली में जमकर पी गई शराब, बिकीं ढाई करोड़ बोतलें; बिक्री में आया 37% उछाल

Liquor Sale In Delhi: दिल्ली में दिवाली से पहले खूब शराब बिकी. 15 दिन तक लगातार साढ़े 12 लाख से ज्यादा शराब की बोतलें बिकीं. पिछले साल के मुकाबले बिक्री में 37 प्रतिशत उछाल आया है.

Diwali Liquor Sale: दिवाली पर दिल्ली में जमकर पी गई शराब, बिकीं ढाई करोड़ बोतलें; बिक्री में आया 37% उछाल

Delhi Liquor Sale Per Day: दिल्ली में दिवाली (Diwali) का त्योहार बड़े धूमधाम से मनाया गया. लेकिन क्या आपको पता है कि दिल्ली में दिवाली पर जाम भी खूब छलके. इसकी गवाही दिवाली से पहले हुई शराब बिक्री दे रही है. हां, दिल्ली में दिवाली से पहले बिकने वाली शराब में 37 फीसदी का उछाल आ गया. पिछले साल दिवाली से पहले 15 दिन में जितनी शराब बिकी थी, उसमें 37 प्रतिशत की बढ़ोतरी रिकॉर्ड की गई है. आइए जानते हैं कि पिछले साल के मुकाबले इस बार दिवाली पर दिल्ली में कितनी शराब बिकी.

15 दिन में बिकी 2.58 करोड़ शराब की बोतलें

एक्साइज डिपार्टमेंट के आंकड़ों के मुताबिक, पिछले साल दिवाली से पहले के 15 दिन में 2.26 करोड़ से ज्यादा शराब की बोतलें बिकी थीं. लेकिन इस साल यह आंकड़ा ढाई करोड़ के पार पहुंच गया है. इस साल दिवाली से पहले 15 दिन में 2.58 करोड़ शराब की बोतलें बिक गईं.

पिछले साल के मुकाबले कितनी बिकी शराब?

दिल्ली एक्साइज डिपार्टमेंट की मानें तो 6 नवंबर को 14.25 लाख बोतलें बिकीं. 7 नवंबर को यह आंकड़ा बढ़कर 17.27 लाख तक पहुंच गया. इसके बाद 8 नवंबर को 17.33 लाख बोतलें दिल्ली में लोगों ने खरीदीं. वहीं, पिछले साल हुई दिवाली से तीन दिन पहले शराब की बोतलों की बिक्री की बात करें तो पहले दिन 13.46 लाख, दूसरे दिन 15 लाख और तीसरे दिन 19.39 लाख बोतलें बेची गई थीं.

हर दिन शराब की कितनी बोतलें बिकीं?

बता दें कि पिछले साल दिवाली से पहले दो वीक के दौरान बिकने वाली शराब की बोतलों की औसत संख्या 12.56 लाख थी, और इस साल अब तक यह आंकड़ा 17.21 लाख है, यानी 37 फीसदी से ज्यादा का उछाल है. हालांकि, गुरुवार, शुक्रवार और शनिवार की बिक्री की गिनती अभी बाकी है.

(इनपुट- आईएएनएस)

Trending news