Railway Station: वाह! अब 10 रुपये में भी मिलेगी टिकट, लोगों को किराये में मिली बड़ी राहत
Advertisement
trendingNow11644866

Railway Station: वाह! अब 10 रुपये में भी मिलेगी टिकट, लोगों को किराये में मिली बड़ी राहत

Train Online Ticket Booking: क्या आप जानते हैं कि अगर रेलवे स्टेशन पर आप बिना टिकट पाए जाते हैं तो रेलवे की ओर से आप पर जुर्माना भी लगाया जा सकता है. भारतीय रेलवे के नियमों के अनुसार, जिस व्यक्ति के पास रेलवे प्लेटफॉर्म टिकट नहीं है, उस पर जुर्माना लगाया जा सकता है.

Railway Station: वाह! अब 10 रुपये में भी मिलेगी टिकट, लोगों को किराये में मिली बड़ी राहत

Train Ticket: रेलवे के जरिए लाखों लोग यात्रा करते हैं. वहीं ट्रेन से यात्रा करने का हर क्लास और हर ट्रेन की श्रेणी के हिसाब से किराया भी अलग-अलग है. कई बार ऐसा भी होता है जब हम अपने परिवार या जानकार को रेलवे स्टेशन पर छोड़ने जाते हैं और जब तक उनको ट्रेन में बैठा नहीं देते तब तक रेलवे स्टेशन पर ही मौजूद रहते हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि अगर रेलवे स्टेशन पर आप बिना टिकट पाए जाते हैं तो रेलवे की ओर से आप पर जुर्माना भी लगाया जा सकता है.

टिकट
भारतीय रेलवे के नियमों के अनुसार, जिस व्यक्ति के पास रेलवे प्लेटफॉर्म टिकट नहीं है, उस पर जुर्माना लगाया जा सकता है. अगर आपको यात्रा नहीं करनी है और फिर भी किसी कारण से आपको रेलवे स्टेशन जाना पड़ रहा है तो आपको प्लेटफॉर्म टिकट जरूर लेनी चाहिए. इससे जुर्माने से बचा जा सकता है.

                                                                                                                                                                                                             

इंडियन रेलवे पुरानी पेंशन योजना
7th पे कमीशन PPF स्कीम अपडेट
गोल्ड प्राइस टुडे नितिन गडकरी टोल टैक्स

प्लेटफॉर्म टिकट
प्लेटफॉर्म टिकट आपको अलग-अलग जगह के हिसाब से 10 से 50 रुपये के आसपास मिलेंगे और अगर आप उनकी वैधता के बारे में पूछें तो प्लेटफॉर्म टिकट के साथ कोई भी पूरे दिन प्लेटफॉर्म पर नहीं रह सकता है. रेलवे की वेबसाइट erail.in के मुताबिक प्लेटफॉर्म टिकट सिर्फ दो घंटे के लिए वैलिड होता है. यानी एक बार टिकट खरीदने के बाद आप प्लेटफॉर्म पर सिर्फ दो घंटे ही रह सकते हैं.

जुर्माना
अगली बार जब आप अपने किसी दोस्त या रिश्तेदार को लेने या छोड़ने जाएं और प्लेटफॉर्म टिकट खरीदें तो समय का ध्यान रखें. दो घंटे बाद प्लेटफॉर्म पर रुके तो जुर्माना देना होगा. अगर आप प्लेटफॉर्म टिकट को पूरी तरह से नजरअंदाज कर देते हैं तो रेलवे टिकट चेकिंग स्टाफ कम से कम 250 रुपये का जुर्माना लगा सकता है.

रेलवे
इसके अलावा, प्लेटफॉर्म टिकट या यात्रा टिकट के बिना यात्री को प्लेटफॉर्म पर पकड़ा जाता है तो उस पर दोगुने किराए का आर्थिक जुर्माना लगाया जाता है. ऐसे में जुर्माना प्लेटफॉर्म छोड़ने वाली पिछली ट्रेन के किराये के तहत लगाया जाता है. बता दें कि प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध जगह की मात्रा के आधार पर ही रेलवे प्लेटफॉर्म टिकट जारी किए जाते हैं. इसका मतलब यह है कि प्लेटफॉर्म की क्षमता से अधिक लोगों को प्लेटफॉर्म टिकट जारी नहीं किया जाता है. अगर क्षमता के आधार पर प्लेटफॉर्म टिकट पहले ही जारी किया जा चुका है तो रेलवे कर्मचारी टिकट देने से मना कर सकता है.

रेलवे प्लेटफॉर्म
कुछ लोग मुफ्त रेलवे प्लेटफॉर्म पास भी प्राप्त कर पाते हैं और ये पास आमतौर पर विभिन्न सरकारी एजेंसियों के कर्मचारियों को जारी किए जाते हैं. डाक सेवा, सेना और पुलिस के सदस्य, राजकीय रेलवे पुलिस, स्काउट गाइड संगठन और रेलवे ठेकेदारों और उनके कर्मचारियों को सभी मुफ्त पास दिए जाते हैं.

पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं

Trending news