Srilanka Crisis :तंगहाल श्रीलंका के ल‍िए गुड न्‍यूज, आख‍िरकार बड़ी मदद के ल‍िए तैयार हुआ वर्ल्‍ड बैंक
Advertisement
trendingNow11202149

Srilanka Crisis :तंगहाल श्रीलंका के ल‍िए गुड न्‍यूज, आख‍िरकार बड़ी मदद के ल‍िए तैयार हुआ वर्ल्‍ड बैंक

वर्ल्‍ड बैंक ने आर्थिक संकट से गुजर रहे श्रीलंका को 70 करोड़ डॉलर की राशि जारी करने की इच्‍छा जताई है. मौजूदा कर्जों को ही नए मद में आवंटित करने से श्रीलंका को फ‍िलहाल राहत मिलने की उम्मीद है.

Srilanka Crisis :तंगहाल श्रीलंका के ल‍िए गुड न्‍यूज, आख‍िरकार बड़ी मदद के ल‍िए तैयार हुआ वर्ल्‍ड बैंक

Srilanka Crisis : वर्ल्‍ड बैंक ने आर्थिक संकट से गुजर रहे श्रीलंका को 70 करोड़ डॉलर की राशि जारी करने की इच्‍छा जताई है. मौजूदा कर्जों को ही नए मद में आवंटित करने से श्रीलंका को फ‍िलहाल राहत मिलने की उम्मीद है. ‘कोलंबो गजट’ में प्रकाशित रिपोर्ट के मुताबिक, वर्ल्‍ड बैंक के श्रीलंका प्रमुख चियो कांडा ने पिछले हफ्ते विदेश मंत्री जी एल पेइरिस से मुलाकात के दौरान यह आश्वासन दिया था.

यूएन के साथ म‍िलकर काम करेगा

चियो कांडा ने कहा कि वर्ल्‍ड बैंक पहले से स्वीकृत परियोजनाओं की राशि पुनर्नियोजित कर जारी करेगा. विदेश मंत्रालय के हवाले से प्रकाशित रिपोर्ट के मुताबिक, कांडा ने पेइरिस को आश्वासन दिया कि विश्व बैंक इस बारे में एशियाई विकास बैंक (एडीबी), एशियाई अवसरंचना निवेश बैंक (एआईआईबी) एवं संयुक्त राष्ट्र कार्यालय के साथ मिलकर काम करेगा.

श्रीलंका को 70 करोड़ डॉलर दिए जाएंगे

इस दौरान श्रीलंकाई विदेश मंत्री ने कांडा से यह मांग की कि अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष कोष (IMF) से लंबी समय के ल‍िए मदद नहीं मिलने तक वर्ल्‍ड बैंक से मदद मुहैया कराई जाए. इस पर कांडा ने कहा कि आने वाले महीनों में श्रीलंका को 70 करोड़ डॉलर दिए जाएंगे. विदेशी मुद्रा के गहरे संकट और उच्च मुद्रास्फीति के दौर से गुजर रहे श्रीलंका ने आईएमएफ से राहत पैकेज देने का अनुरोध किया हुआ है. आईएमएफ ने भी इस दिशा में सकारात्मक संकेत दिए हैं.

इससे पहले विदेशी मुद्रा संकट से बचने के ल‍िए श्रीलंका के मंत्रिमंडल ने पेट्रोलियम प्रोडक्‍ट की खरीद के लिए भारतीय एक्जिम बैंक से 50 करोड़ अमेरिकी डॉलर का कर्ज मांगने के प्रस्ताव को मंजूरी दी.

(इनपुट भाषा से)

Trending news