JEE Main 2025 Application: इस साल भी जेईई मेन दो स्टेप में आयोजित किया जाएगा. पहला सेशन 22 से 31 जनवरी 2025 के बीच आयोजित किया जाना है.
Trending Photos
IIT JEE Main 2025: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) मेन 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन करने वाले आवेदकों के लिए आधार कार्ड नाम में मिसमैच पर दिशानिर्देश जारी किए हैं. जेईई मेन 2025 सेशन 1 परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है और 22 नवंबर तक जारी रहेगी.
दिशा-निर्देशों का जारी होना जेईई मेन 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन करने वाले कैंडिडेट्स से प्राप्त शिकायतों के जवाब में है, जिसमें कार्ड और कक्षा 10वीं के एकेडमिक सर्टिफिकेट्स या मार्कशीट पर नामों में मिसमैच के कारण आधार कार्ड ऑथेंटिकेशन में टेक्निकल दिक्कतों के बारे में बताया गया था.
जेईई मेन आयोजित करने वाली संस्था ने उम्मीदवारों को उनके आवेदन फॉर्म को आसानी से पूरा करने में सहायता करने के लिए ऑनलाइन फॉर्म में मॉडिफिकेशन किए हैं. एनटीए ने प्रक्रिया को कारगर बनाने के लिए कुछ स्टेप लिस्टेड किए हैं:
यदि किसी उम्मीदवार को 'आधार के मुताबिक नाम की पुष्टि करें' का चयन करने के बाद पॉप-अप मिलता है, तो उम्मीदवार को पॉप-अप बॉक्स को बंद कर देना चाहिए.
पॉप-अप बॉक्स बंद करने पर, आधार ऑथेंटिकेशन के लिए आगे बढ़ने के लिए स्क्रीन पर एक नई विंडो दिखाई देगी. इस स्टेप में, कैंडिडेट्स को अपना नाम ठीक वैसा ही दर्ज करना होगा जैसा कि उनके आधार कार्ड पर दिखाई देता है.
इस प्रक्रिया के दौरान एजुकेशनल सर्टिफिकेट और आधार कार्ड दोनों पर नाम दर्ज किया जाएगा, जिससे कैंडिडेट्स आवेदन फॉर्म भर सकेंगे.
इस साल भी जेईई मेन दो स्टेप में आयोजित किया जाएगा. पहला सेशन 22 से 31 जनवरी 2025 के बीच आयोजित किया जाना है, जबकि अगला सेशन अप्रैल 2025 में आयोजित किया जाएगा. एनटीए ने इस साल जेईई मेन 2025 के पेपर से सेक्शन बी में ऑप्शनल सवालों को हटा दिया है.
साथ ही, इस साल से जेईई एडवांस्ड के लिए प्रयासों की संख्या दो से बढ़ाकर तीन कर दी गई है. नए दिशा-निर्देशों के मुताबिक, कोई भी उम्मीदवार लगातार तीन साल में मैक्सिमम तीन बार JEE एडवांस्ड का प्रयास कर सकता है.
बॉलीवुड फिल्मों में काम किया, फिर क्रैक किया UPSC एग्जाम और बन गईं IPS अधिकारी
UPSC ने जारी की डेटशीट, ये रहा पूरी पीडीएफ डाउनलोड करने का डायरेक्ट लिंक