BSEB Bihar Board 12th Result 2024 Live: बिहार बोर्ड 12वीं का रिजल्ट biharboardonline.bihar.gov.in पर जारी, 87.21 फीसदी पास
Advertisement
trendingNow12167586

BSEB Bihar Board 12th Result 2024 Live: बिहार बोर्ड 12वीं का रिजल्ट biharboardonline.bihar.gov.in पर जारी, 87.21 फीसदी पास

BSEB Bihar Board 10th 12th Result 2024 Live Udpates, biharboardonline.bihar.gov.in: बिहार बोर्ड इंटर के करीब 13 लाख विद्यार्थियों का इंजतार आज खत्म हो जाएगा.

BSEB Bihar Board 12th Result 2024 Live: बिहार बोर्ड 12वीं का रिजल्ट biharboardonline.bihar.gov.in पर जारी, 87.21 फीसदी पास
LIVE Blog

BSEB Bihar Board 10th 12th Ka Result, Date and Time Latest Update Live: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (बीएसईबी) का इंटरमीडिएट या 12वीं क्लास का फाइनल रिजल्ट आज जारी होने वाला है. बिहार बोर्ड कक्षा 12वीं के नतीजों की आधिकारिक घोषणा बोर्ड के कर दी गई है. रिजल्ट आज 23 मार्च को दोपहर 1 बजकर 30 मिनट पर जारी किया जाएगा. ऑनलाइन मार्कशीट biharboardonline.bihar.gov.in और results.biharboardonline.com पर स्टूडेंट्स के साथ शेयर की जाएंगी. 

बोर्ड वेबसाइट के अलावा, बिहार बोर्ड 12वीं के नतीजे थर्ड पार्टी वेबसाइट्स पर भी चेक कर पाएंगे. छात्र रोल कोड और रोल नंबर का इस्तेमाल करके बिहार बोर्ड 12वीं का रिजल्ट चेक कर सकते हैं.  बिहार बोर्ड 12वीं परिणाम 2024 की तारीख अभी तक बीएसईबी द्वारा शेयर नहीं की गई है. 2023 में, बिहार बोर्ड कक्षा 12 का रिजल्ट 21 मार्च को घोषित किया गया था. इस साल रिजल्ट होली से पहले जारी होने की संभावना है, यानी आने वाले 2 से 3 दिनों में इसकी घोषणा की जा सकती है.

यह भी पढ़ें: BSEB 12th Result 2024 Live: बिहार बोर्ड इंटर रिजल्ट आज; यहां जानिए कब, कहां, कैसे चेक करें

23 March 2024
15:18 PM

Bihar Board12th Result 2024 Live: कॉमर्स के कितने स्टूडेंट फर्स्ट डिवीजन पास

इंटरमीडिएट सालाना परीक्षा, 2024 के कॉमर्स स्ट्रीम में कुल 25,157 स्टूडेंट्स फर्स्ट डिवीजन में, 10,678 सेकंड डिवीजन तथा 1,794 थर्ड डिवीजन के साथ पास हुए हैं. कॉमर्स स्ट्रीम में कुल 37,629 स्टूडेंट्स पास  हुए हैं, जो इस स्ट्रीम की परीक्षा में शामिल परीक्षार्थियों का 94.88 फीसदी है.

14:55 PM

BSEB Bihar Board 12th Result 2024 Live:  बिहार बोर्ड 12वीं रिजल्ट कॉमर्स स्ट्रीम का कैसा रहा रिजल्ट

बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट सालाना परीक्षा, 2024 के कॉमर्स स्ट्रीम में कुल 39,658 स्टूडेंट शामिल हुए, जिसमें कुल 26,338 स्टूडेंट शामलि तथा 13,320 छात्राएं हैं.

14:33 PM

BSEB Bihar Board 12th Result 2024 Live: बीपीएससी परीक्षा की तैयारी करना चाहते हैं आर्ट्स टॉपर तुषार

बिहार बोर्ड 12वीं रिजल्ट में आर्ट्स स्ट्रीम के टॉपर तुषार कुमार ने कहा कि उनका सपना बीपीएससी परीक्षा पास कर अफसर बनने का है. बीपीएससी परीक्षा की वह तैयारी करेंगे.

14:23 PM

BSEB Bihar Board 12th Result 2024 Live: बिहार बोर्ड का कैसा रहा पिछले सालों का रिजल्ट

बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट रिजल्ट में पासिंग पर्सेंटेज 2019 में 79.56, साल 2020 में 80.59, साल 2021 में 78.04, साल 2022 में 80.15, साल 2023 में 83.73 और इस साल 87.21 प्रतिशत रिकॉर्ड दर्ज किया गया

14:12 PM

BSEB Bihar Board 12th Result 2024 Live: 28 मार्च से कंपार्टमेंटल का फॉर्म भरा जाएगा

बिहार बोर्ड 12वीं रिजल्ट में जो विद्यार्थी एक या दो विषयों में फेल हुए हैं वे 28 मार्च से कंपार्टमेंटल एग्जाम के लिए आवेदन कर सकेंगे.

14:05 PM

BSEB Bihar Board 12th Result 2024 Live: 28 मार्च से करा सकेंगे रीचेकिंग

बिहार बोर्ड 12वीं रिजल्ट में अपने मार्क्स से असंतुष्ट स्टूडेंट्स 28 मार्च से अपने मार्क्स की रीचेकिंग करा सकेंगे. स्क्रूटनी के लिए आवेदन कर सकेंगे.

13:55 PM

BSEB Bihar Board 12th Result 2024 Live:ये हैं स्ट्रीम वाइज टॉपर्स

बिहार बोर्ड 12वीं के स्ट्रीम वाइज टॉपर्स इस प्रकार हैं-

साइंस टॉपर मृत्युंजय कुमार 96.2 प्रतिशत

आर्ट्स टॉपर तुषार कुमार 96.4 प्रतिशत

कॉमर्स टॉपर प्रिया कुमारी 95.6 प्रतिशत

13:32 PM

BSEB Bihar Board 12th Result 2024 Live: ये हैं बिहार बोर्ड 12वीं इंटर के टॉपर

बिहार बोर्ड इंटर रिजल्ट में आर्ट्स में पटना के तुषार कुमार ने किया. साइंस में सीवान के मृत्युंजय कुमार ने टॉप किया. कॉमर्स में शेखपुरा की प्रिया कुमारी टॉपर किया.

13:32 PM

BSEB Bihar Board 12th Result 2024 Live: बिहार बोर्ड 12वीं परीक्षा जो नहीं दे सके उन्हें भी मिलेगा एक और मौका

ऐसे बहुत से स्टूडेंट्स हैं जो किस वजह से फरवरी में आयोजित हुई बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा में नहीं बैठ सके. इसके लिए बिहार बोर्ड कंपार्टमेंटल सह विशेष परीक्षा आयोजित करेगा. ये कब होगी, कब से आवेदन कर सकेंगे, इसकी घोषणा आज बिहार बोर्ड इंटर रिजल्ट की प्रेस कॉन्फ्रेंस के समय की जाएगी.

13:17 PM

BSEB Bihar Board 12th Result 2024 Live:कई दूसरे बोर्ड परीक्षा करा रहे, बिहार बोर्ड रिजल्ट जारी कर रहा

बहुत से दूसरे स्टेट बोर्ड अभी परीक्षा ही करा रहे हैं. इसके अलावा सीबीएसई व यूपी बोर्ड की परीक्षा अभी खत्म ही हुई हैं. बिहार में इंटर की सालाना परीक्षा एक फरवरी से शुरू हुई थीं और 12 फरवरी को समाप्त हो गई थीं.

12:59 PM

BSEB Bihar Board 12th Result 2024 Live: बिहार बोर्ड 12वीं रिजल्ट के बाद छात्राओं के पास 25000 रुपये पाने का मौका

बिहार सरकार इंटर पास अविवाहित छात्राओं को प्रोत्साहन राशि के रूप में 25 हजार रुपये देती है. इसके लिए छात्राएं ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगी. सभी छात्राओं को शिक्षा विभाग द्वारा 25-25 हजार की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी. टॉपर लिस्ट में शामिल सभी छात्र-छात्राओं की मेंटरिंग की जाएगी, जिससे विद्यार्थी आगे अपने करियर में और बेहतर कर सकें.

12:40 PM

BSEB Bihar Board 12th Result 2024 Live: पिछले साल बिहार बोर्ड 12वीं रिजल्ट में साइंस के टॉपर

1. आयुषी नंदन आर लाल कॉलेज, खगड़िया 474 94.8
2. हिमांशु कुमार आरपीएस कॉलेज, हरनौत, नालंदा 472 94.4
2. शुभम चौरसिया प्लस टू अशोक हाईस्कूल, दाउदनगर औरंगाबाद 472 94.4
3. अदिति कुमारी मैकडोनाल्ड हायर सेकेंड्री स्कूल देवरिया, सारण 471 94.2
4. रामा भारती प्लस टूट एलएस उच्च विद्यालय, पलासी पटेगना, अररिया 469 93.8
5. पीयूष कुमार एमवी कॉलेज, बक्सर 468 93.6
5. अभिषेक राज प्लस टू हाईस्कूल कोनांदपुर, नवादा 468 93.6
5. तनु कुमारी शिवजन्म राय कॉलेज, छोटा तेलपा, छपरा 468 93.6
6. रुचिका राज केएलएस कॉलेज, नवादा 466 93.2

12:21 PM

BSEB Bihar Board 12th Result 2024 Live:  बीएसईबी बिहार बोर्ड 12वीं रिजल्ट अच्छा आने की उम्मीद

इस साल बिहार बोर्ड 12वीं रिजल्ट में ज्यादा बच्चे पास होने के आसार हैं. पास प्रतिशत बढ़ेगा. पिछले साल इंटर का रिजल्ट काफी बेहतर हुआ था. पिछले साल तीनों स्ट्रीम में बेटियां अव्वल रहीं थी. 

12:01 PM

BSEB Bihar Board 12th Result 2024 Live:  बिहार बोर्ड 12वीं रिजल्ट में पिछले साल कितने टॉपर थे

बिहार बोर्ड 12वीं रिजल्ट में पिछले साल छोटे-छोटे शहरों और गांवों के बच्चों का जलवा दिखा था. टॉपरों की लिस्ट में कुल 30 स्टूडेंट शामिल थे. इनमें साइंस स्ट्रीम के टॉप 6 में नौ स्टूडेंट्स थे. पांच गर्ल स्टूडेंट थीं. वहीं, आर्ट्स स्ट्रीम के टॉप-6 में कुल 8 स्टूडेंट में पांच लड़कियां थीं. कॉमर्स स्ट्रीम के टॉप 6 में कुल 13 स्टूडेंट्स में 11 लड़कियां थीं. 

11:43 AM

BSEB Bihar Board 12th Result 2024 Live: बिहार बोर्ड 12वीं रिजल्ट चेक करने की वेबसाइट्स की लिस्ट

बिहार बोर्ड 12वीं रिजल्ट चेक करने के लिए बीएसईबी की आधिकारिक वेबसाइट ये हैं.  
- onlinebseb.in.result-php.co/inter
- biharboardonline.bihar.gov.in
- secondary.biharboardonline.com 
- results.biharboardonline.com

 

11:27 AM

BSEB Bihar Board 12th Result 2024 Live:  NEET व JEE एडवांस के स्टूडेंट्स को तैयारी का पूरा मौका मिलेगा

बिहार बोर्ड इंटर विज्ञान का रिजल्ट समय पर आने से नीट, जेईई मेन और एडवांस की तैयारी करने वाले स्टूडेंट्स को बेहतर मौका मिल गया है. इनके पास तैयारी करने का भरपूर समय है. पूरा फोकस अब नीट और जेईई एडवांस पर रहेगा. अभी जेईई मेन का दूसरा सेशन होना है. वहीं नीट मई में आयोजित किया जाना है.

11:08 AM

BSEB Bihar Board 12th Result 2024 Live: 33 नहीं 30 नंबर पर पास

बिहार बोर्ड में कुछ विषयों के लिए पासिंग मार्क्स 33 नहीं बल्क‍ि 30 नंबर है. नियम के मुताबिक बिहार स्कूल शिक्षा बोर्ड, BSEB 12वीं की परीक्षा में साइंस स्ट्रीम में तीन विषयों के लिए पासिंग मार्क्स 30 अंक है.

10:54 AM

BSEB Bihar Board 12th Result 2024 Live:  बिहार बोर्ड 12वीं रिजल्ट में पिछले साल रहा था बेटियों का जलवा

बिहार बोर्ड ने पिछले साल 21 मार्च को परिणाम जारी किया था. पिछले साल इंटर परिणाम में बेटियों का जलवा रहा था. तीनों स्ट्रीम में बेटियां अव्वल रही थीं. तीनों स्ट्रीम को मिलाकर 83.7 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए थे. यह 2022 से 3.55 फीसदी ज्यादा था. साल 2022 में 80.15 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए थे.

10:35 AM

BSEB Bihar Board 12th Result 2024 Live: रिजल्ट जारी होने में कुछ ही घंटे बाकी

बीएसईबी इंटर परिणाम की घोषणा में अब सिर्फ कुछ घंटे ही बाकी रह गए हैं. इसके साथ ही, छात्रों की धड़कने भी तेज होती जा रही हैं. बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर दोपहर 01:30 बजे होने वाली प्रेस कॉन्फ्रेंस में बिहार बोर्ड कक्षा 12 परिणाम की घोषणा करेंगे.

10:19 AM

BSEB Bihar Board 12th Result 2024 Live: नंबरों से संतुष्ट न होने पर करा सकते हैं पुनर्मूल्यांकन

कक्षा 12वीं के छात्रों के पास रिजल्ट जारी होने के बाद पुनर्मूल्यांकन (Bihar Board 12th Copy Re-Checking) का विकल्प भी उपल्बध होगा. यदि उम्मीदवार रिजल्ट में मिले अंको से संतुष्ट नहीं है, तो वह कुछ निर्धारित फीस का भुगतान करके अपनी कॉपी रीचेक करा सकता है.

10:04 AM

BSEB Bihar Board 12th Result 2024 Live: इनकी मदद से कर सकेंगे डाउनलोड

उम्मीदवार बीएसईबी अपना कक्षा 12वीं का परिणाम (Where to Check BSEB 12th Result 2024) आधिकारिक वेबसाइट secondary.biharboardonline.com या results.biharboardonline.com/secondary23 पर जाकर देख सकेंगे. इसके लिए छात्रों को अपना रोल नंबर, रोल कोड (BSEB 12th Result Login Credentials) दर्ज करना होगा और कैप्चा कोड दर्ज करके सबमिट करना होगा.

10:00 AM

BSEB Bihar Board 12th Result 2024 Live: ऐसे चेक करें बिहार बोर्ड कक्षा 12वीं का रिजल्ट

बोर्ड का रिजल्ट जारी होने के बाद वेबसाइट पर हेवी ट्राफिक की वजह से वह स्लो भी हो सकती है. ऐसे में, स्टूडेंट्स के पास फौरन रिजल्ट चेक करने का एक दूसरा विकल्प भी है. छात्र SMS द्वारा (How to Get BSEB 12th Result on SMS) अपने फोन पर ही रिजल्ट पा सकते हैं.

09:40 AM

BSEB Bihar Board 12th Result 2024 Live: बताई जाएंगी ये डिटेल

बिहार बोर्ड 12वीं का रिजल्ट आज जारी होने वाला है. बोर्ड रिजल्ट जारी करने से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित करेगा, जिसमें सभी टॉपर्स के नाम, पास प्रतिशत, रिजल्ट का डेटा, पुनर्मूल्यांकन लिए आवेदन करने की प्रक्रिया से जुड़ी सभी जानकारी के बारे में बताया जाएगा.

09:11 AM

BSEB Bihar Board 12th Result 2024 Live: फोन पर ऐसे पाएं बिहार बोर्ड कक्षा 12 का रिजल्ट

एसएमएस के माध्यम से रिजल्ट के लिए सबसे पहले BIHAR10 space>ROLLNUMBER टाइप करें.
अब मैसेज टाइप करने के बाद इसे 56263 पर भेज दें.
कुछ ही सेकंड्स में रिजल्ट आपके फोन पर एसएमएस के जरिए प्राप्त हो जाएगा.

 

23:03 PM

BSEB Bihar Board 10th-12th Result 2024 Live: कक्षा 12वीं के टॉपर्स को मिलेगा कैश प्राइज

बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं के नतीजे जारी करने की तैयारी कर रहा है. वहीं, कक्षा 12वीं के टॉपर्स को सरकार द्वारा कैश प्राइज और बहुत कुछ दिया जाएगा.

टॉप 3 टॉपर्स को किया जाएगा सम्मानित

रैंक 1: एक बिल्कुल नया लैपटॉप, 1 लाख रुपये की आर्थिक सहायता और एक किंडल ई-रीडर.
रैंक 2: एक बिल्कुल नया लैपटॉप, साथ में 75,000 रुपये की आर्थिक सहायता और एक किंडल ई-रीडर.
रैंक 3: एक बिल्कुल नया लैपटॉप, 50,000 रुपये की आर्थिक सहायता और एक किंडल ई-रीडर.

21:49 PM

BSEB Bihar Board 10th-12th Result 2024 Live: SMS के जरिए कैसे चेक करें बीएसईबी रिजल्ट 2024?

अगर बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट अधिक ट्रैफिक के कारण क्रैश हो जाती है, तो छात्र एसएमएस (SMS) सुविधा के माध्यम से भी अपना रिजल्ट देख सकते हैं. इसके लिए आप नीचे दिए गए स्टेप्ल को फॉलो करें.

चरण 1: अपने फोन पर एसएमएस एप्लिकेशन खोलें.

चरण 2: अब एक मैसेज लिखें, जिसमें कक्षा 10वीं के छात्र 'BIHAR10ROLLNUMBER' और जिसमें कक्षा 12वीं के छात्र 'BIHAR12ROLLNUMBER' टाइप करें.

चरण 3: इसके बाद आप इस टेक्स्ट मैसेज को इस नंबर 56263 पर भेज दें.

चरण 4: आपका बिहार बोर्ड कक्षा 10वी और 12वीं का रिजल्ट एक एसएमएस के रूप में आपके फोन पर आ जाएगा.

चरण 5: आप भविष्य के लिए इस मैसेज को सेव कर लें या इसका स्क्रीनशॉट लेकर रख लें.

21:04 PM

BSEB Bihar Board 10th-12th Result 2024 Live: कैसे चेक करें कक्षा 10वीं-12वीं का रिजल्ट?

1. सबसे पहले बीएसईबी की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाएं.
2. इसके बाद होम पेज पर "बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं-12वीं रिजल्ट 2024" या "बीएसईबी इंटर रिजल्ट 2024" वाला लिंक या सेक्शन देखें.
3. अब आप रिजल्ट पेज पर आगे बढ़ें और दिए गए फील्ड में अपना रोल कोड और रोल नंबर दर्ज करें.
4. आवश्यक डिटेल दर्ज करने के बाद आप सबमिट के बटन पर क्लिक करें.
5. आपका बिहार बोर्ड रिजल्ट 2024 आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
6. फिर आप अपना रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैं या भविष्य के लिए प्रिंट कर सकते हैं.

20:13 PM

BSEB Bihar Board 10th 12th Result 2024 Live: कब जारी होगा 10वीं-12वीं का रिजल्ट

बिहार बोर्ड पहले कक्षा 12वीं यानी इंटर और इसके बाद कक्षा 10वीं यानी माध्यमिक परीक्षा का रिजल्ट जारी किया जाएगा. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इंटर का रिजल्ट एक से दो दिन में जारी किया जा सकता है.

19:16 PM

BSEB Bihar Board 10th 12th Result 2024 Live: कब आयोजित हुई थी परीक्षाएं?

बिहार बोर्ड माध्यमिक वार्षिक परीक्षा (कक्षा 10) 15 फरवरी से 23 फरवरी, 2024 तक आयोजित की गई थी, जबकि बीएसईबी इंटर परीक्षा 2024 (कक्षा 12) का आयोजन 1 फरवरी से 12 फरवरी, 2024 तक किया गया था.

18:15 PM

BSEB Bihar Board 10th 12th Result 2024 Live: पास होने के लिए इतने मार्क्स अनिवार्य

इंटर क्वालीफाइंग मार्क्स, छात्रों को भाषा विषयों को छोड़कर, जिनमें 30 प्रतिशत क्वालीफाइंग अंक हैं, प्रत्येक विषय में कम से कम 33 प्रतिशत अंक प्राप्त करने होंगे. वहीं, कक्षा 10वीं के छात्रों को पास होने के लिए हर विषय में 33 प्रतिशत अंक प्राप्त करने होंगे.

17:46 PM

BSEB Bihar Board 10th 12th Result 2024 Live: इन वेबसाइट पर देख सकेंगे रिजल्ट

बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं के नतीजे इन तीनों में से किसी भी एक वेबसाइट पर चेक किए जा सकते हैं.

- biharboardonline.bihar.gov.in 2024
- onlinebseb.in
- secondary.biharboardonline.com 2024.

16:29 PM

BSEB Bihar Board 10th 12th Result 2024 Live: रिजल्ट चेक करने के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट्स

जो छात्र बीएसईबी इंटर परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे, उन्हें ऑनलाइन मार्कशीट डाउनलोड करने के लिए अपने एडमिट कार्ड तैयार रखने चाहिए. रिजल्ट चेक करने के लिए एप्लिकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ की आवश्यकता होगी जो एडमिट कार्ड पर उपलब्ध है.

16:10 PM

BSEB Bihar Board 10th 12th Result 2024 Live: कब होगी टॉपर्स की घोषणा?

एक बार बिहार बोर्ड रिजल्ट 2024 घोषित होने के बाद, बीएसईबी तीनों स्ट्रीम यानी साइंस, आर्ट्स और कॉमर्स में टॉपर्स के नामों की घोषणा करेगा. यह परंपरा पारदर्शिता सुनिश्चित करती है और छात्रों की उत्कृष्ट शैक्षणिक उपलब्धियों को मान्यता और प्रेरणा प्रदान करती है.

15:49 PM

BSEB Bihar Board 10th 12th Result 2024 Live: :पिछले साल 2023 में लड़कियों ने मारी थी बाजी

बिहार बोर्ड 2023 के नतीजों में साइंस के आठ टॉपर्स में से चार छात्राएं थीं. वहीं, आर्ट्स स्ट्रीम में, टॉप 8 टॉपर्स में से पांच छात्राएं थीं, जबकि कॉमर्स स्ट्रीम में, टॉप तेरह छात्रों में से ग्यारह छात्राएं थीं.

15:26 PM

BSEB Bihar Board 10th 12th Result 2024 Live: रिजल्ट देखने के लिए जरूरी लॉगिन क्रेडेंशियल

बीएसईबी कक्षा 10वीं और 12वीं का रिजल्ट लिंक आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर छात्रों के लिए एक्टिव किया जाएगा. छात्रों को यह सुनिश्चित करना होगा कि उनके पास बोर्ड परीक्षा रोल नंबर, रोल कोड और रजिस्ट्रेशन नंबर तैयार है, क्योंकि ऑनलाइन रिजल्ट तक पहुंचने के लिए इनमें से किसी भी या सभी डिटेल की आवश्यकता हो सकती है.

15:05 PM

BSEB Bihar Board 10th 12th Result 2024 Live: पिछले साल कक्षा 12वीं का स्ट्रीम वाइज पासिंग प्रतिशत

बीएसईबी बोर्ड परीक्षा 2023 में, साइंस स्ट्रीम के 83.93% छात्र, कॉमर्स स्ट्रीम के 93.95% और आर्ट्स स्ट्रीम के 82.74% छात्र पास हुए थे.

14:45 PM

BSEB Bihar Board 10th 12th Result 2024 Live: मार्कशीट डाउनलोड करने के स्टेप्स

स्टेप 1 - बीएसईबी की आधिकारिक वेबसाइट https://biharboardonline.bihar.gov.in/matric-intermediate-results पर जाएं.
स्टेप 2 - इसके बाद होम पेज पर "बिहार बोर्ड कक्षा 12वीं रिजल्ट 2024" या "बीएसईबी इंटर रिजल्ट 2024" लेबल वाला लिंक या सेक्शन देखें.
स्टेप 3 - रिजल्ट पेज पर आगे बढ़ने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 4 - अब आप निर्दिष्ट फील्ड में अपना रोल कोड और रोल नंबर दर्ज करें.
स्टेप 5 - इसके बाद आप आवश्यक डिटेल दर्ज करने के बाद, "सबमिट" या "रिजल्ट जांचें" बटन पर क्लिक करें.
स्टेप 6 - आपका बिहार बोर्ड रिजल्ट 2024 आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
स्टेप 7 - फिर आप रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैं या भविष्य के संदर्भ के लिए उसका प्रिंट लेकर रख सकते हैं.

14:22 PM

BSEB Bihar Board 10th 12th Result 2024 Live: SMS के जरिए कैसे चेक करें बीएसईबी इंटर का रिजल्ट?

अगर बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट अधिक ट्रैफिक के कारण क्रैश हो जाती है, तो छात्र एसएमएस (SMS) सुविधा के माध्यम से भी अपना रिजल्ट देख सकते हैं. इसके लिए आप नीचे दिए गए स्टेप्ल को फॉलो करें.

चरण 1: अपने फोन पर एसएमएस एप्लिकेशन खोलें.

चरण 2: अब एक मैसेज लिखें, जिसमें 'BIHAR12 रोल-नंबर' टाइप करें.

चरण 3: इसके बाद आप इस टेक्स्ट मैसेज को इस नंबर 56263 पर भेज दें.

चरण 4: बिहार बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2024 का एक एसएमएस आपको अलर्ट के रूप में दिखाई देगा.

चरण 5: आप भविष्य के लिए इसे सेव कर लें या इसका स्क्रीनशॉट लेकर रख लें.

14:21 PM

BSEB Bihar Board 10th 12th Result 2024 Live: एक साथ आएंगे सभी रिजल्ट

बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट 2024 रिजल्ट साइंस, आर्ट्स और कॉमर्स तीनों स्ट्रीम के लिए एक साथ आएगा. हालांकि घोषणा के दौरान BSEB 12th Arts, Science, Commerce result 2024 के आंकड़े अलग-अलग बताए जाएंगे. तीनों के टॉपरों के नाम भी अलग-अलग आएंगे. इसके अलावा एक कॉमन बिहार बोर्ड इंटर टॉपर 2024 का नाम आएगा.

13:41 PM

BSEB Bihar Board 10th 12th Result 2024 Live: बोर्ड करेगा प्रेस कॉन्फ्रेंस

बिहार बोर्ड 12वीं कक्षा परिणाम की घोषणा प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए की जाएगी. बीएसईबी चेयरमैन समेत अन्य लोग प्रेस कॉन्फ्रेंस में शामिल हो सकते हैं. इसमें शामिल होने वालों में बिहार के शिक्षा मंत्री भी हो सकते हैं.

13:19 PM

BSEB Bihar Board 10th 12th Result 2024 Live: रोल नंबर कहां देखें 

बिहार बोर्ड इंटर रिजल्ट 2024 रोल नंबर से देख सकते हैं. आपके रजिस्ट्रेशन के बाद आपको BSEB 12th roll number दिया गया होगा. अगर याद नहीं, तो बिहार बोर्ड एडमिट कार्ड में देख लें.

12:37 PM

BSEB Bihar Board 10th 12th Result 2024 Live: डिजिलॉकर पर मिलेगी मार्कशीट

बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट रिजल्ट 2024 के ऐलान के बाद BSEB 12th Marksheet भी जारी करेगा. छात्र इसकी सॉफ्ट कॉपी DigiLocker से डाउनलोड कर सकेंगे. जबकि हार्ड कॉपी बाद में स्कूल से मिलेगी.

12:25 PM

Bihar Board BSEB 10th 12th Result 2024 Live: रिजल्ट से पहले 25,000 से ज्यादा टीचर्स को सौंपा गया था ये काम

बिहार बोर्ड परीक्षा खत्म होने के बाद, 25,000 से ज्यादा टीचर्स को कक्षा 12 बिहार बोर्ड की आंसर सीट के मूल्यांकन का काम सौंपा गया था. सभी कॉपियों का मूल्यांकन सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में किया गया.

12:03 PM

Bihar Board BSEB 10th 12th Result 2024 Live: रिजल्ट देखने के लिए रखें एडमिट कार्ड तैयार

बिहार बोर्ड कक्षा 12वीं  biharboardonline.bihar.gov.in पर चेक करने के लिए उम्मीदवारों को अपने रोल कोड और रोल नंबर का उपयोग करना होगा. उन्हें सलाह दी जाती है कि वे अपने एडमिट कार्ड तैयार रखें क्योंकि ये डिटेल एडमिट कार्ड में दी गई हैं.

11:40 AM

Bihar Board BSEB 10th 12th Result 2024 Live: बिहार इंटर साइंस टॉपर

साल 2023 में बिहार बोर्ड क्लास 12 साइंस स्ट्रीम का टॉपर कौन था? यहां टॉप 5 की लिस्ट दी गई है-
रैंक 1- आयुषी, खगड़िया
रैंक 2- हिमांशु, नालंदा
रैंक 3- शुभम, औरंगाबाद
रैंक 4- अदिति, सारण
रैंक 5- राम, अररिया

11:22 AM

Bihar Board BSEB 10th 12th Result 2024 Live: ये थे 2023 के टॉपर

पिछले साल बिहार बोर्ड 12वीं के टॉपर कौन थे? यहां बीएसईबी 12 स्ट्रीम वाइज टॉपर का नाम बताया गया है-
बिहार बोर्ड 12th साइंस टॉपर 2023- आयुषी नंदन
बिहार बोर्ड इंटर आर्ट्स टॉपर 2023- मोहद्देसा
बिहार बोर्ड 12वीं कॉमर्स टॉपर 2023- सौम्या शर्मा

10:58 AM

Bihar Board BSEB 10th 12th Result 2024 Live: यहां होगी बिहार बोर्ड 12 रिजल्ट डेट की घोषणा

बिहार बोर्ड इंटर रिजल्ट 2024 तारीख और समय की घोषणी बीएसईबी ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर होगी. इसके अलावा आधिकारिक वेबसाइट पर भी जानकारी दी जाएगी.

10:43 AM

Bihar Board BSEB 10th 12th Result 2024 Live: लड़कियों ने किया लड़कों से बेहतर प्रदर्शन 

साल 2023 में लड़कियों ने लड़कों से बेहतर प्रदर्शन किया था. पिछले साल लड़कियों की पास प्रतिशत 96.39 फीसदी  और लड़कों का पास प्रतिशत 92.65 फीसदी रहा था. 

10:22 AM

Bihar Board BSEB 10th 12th Result 2024 Live: मार्कशीट कब मिलेगी?

परिणाम की घोषणा के बाद बिहार बोर्ड मेट्रिक इंटर की मार्कशीट की डिजिटल कॉपी ऑनलाइन डिजिलॉकर पर अपलोड कर देगा. बिहार बोर्ड 10वीं 12वीं मार्कशीट की हार्ड कॉपी स्कूलों को भेजी जाएगी. नतीजे घोषित होने के दो से तीन सप्ताह बाद आप अपने स्कूल से Bihar Inter marksheet 2024 प्राप्त कर सकेंगे.

09:55 AM

Bihar Board BSEB 10th 12th Result 2024 Live: बिहार 12th रिजल्ट रोल कोड से कैसे देखें?

क्लास 12 बिहार बोर्ड बोर्ड रिजल्ट 2024 रोल कोड से भी चेक किया जा सकता है. बीएसईबी ने छात्रों को रोल कोड जारी किए हैं. आप इस BSEB 12th roll code से बिहार बोर्ड 12वीं रिजल्ट वेबसाइट पर लॉगिन करके रिजल्ट देख सकेंगे.

09:34 AM

Bihar Board BSEB 10th 12th Result 2024 Live: कब और कितने छात्रों ने दी बिहार 12वीं बोर्ड की परीक्षा

बिहार स्कूल एजुकेशन बोर्ड की तरफ से 12वीं कक्षा की परीक्षाओं को 1 से 12 फरवरी के बीच आयोजित किया गया था, जिसमें लगभग 13 लाख छात्रों ने अपनी उपस्थिति दर्ज की थी.

08:46 AM

Bihar Board BSEB 10th 12th Result 2024 Live: बिहार बोर्ड की वेबसाइट का सर्वर काम न करे को क्या करें ?

बिहार बोर्ड जल्द ही 10वीं, 12वीं के नतीजे जारी कर सकता है, जिसका इंतजार बिहार सहित अन्य राज्यों के लाखों स्टूडेंट्स कर रहे हैं, ऐसे में रिजल्ट आने पर सभी स्टूडेंट ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएंगे जिससे सर्वर बहुत स्लो हो सकता है या ठप हो सकता है. ऐसे में आप SMS के जरिए बिहार बोर्ड का रिजल्ट चेक कर सकते हैं.

08:45 AM

Bihar Board BSEB 10th 12th Result 2024 Live: कितने छात्र-छात्राओं ने दिया 2024 बिहार बोर्ड एग्जाम

बिहार स्कूल एजुकेशन बोर्ड से मिले आंकड़ों के अनुसार 13 लाख छात्रों ने 2024 एग्जामिनेशन में उपस्थिति दर्ज कराई थी, जिसमें 6,77,921 लड़के और 6,21,431 लड़कियां शामिल हैं.

08:18 AM

Bihar Board BSEB 10th 12th Result 2024 Live: इन वेबसाइट्स पर चेक कर सकेंगे रिजल्ट

बिहार बोर्ड 12वीं का रिजल्ट जारी होने के बाद, छात्र यहां बताई गई वेबसाइट्स पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे.
results.biharboardonline.com
secondary.biharboardonline.com
biharboardonline.com
biharboardonline.bihar.gov.in
 

08:02 AM

Bihar Board BSEB 10th 12th Result 2024 Live: बिहार बोर्ड 10वीं 12वीं रिजल्ट की मार्कशीट

बिहार बोर्ड 10वीं 12वीं रिजल्ट की घोषणा के बाद स्टूडेंट्स अपनी ई-मार्कशीट आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाकर डाउनलोड कर सकेंगे. इसका प्रिंट आउट निकालना जरूरी है. हालांकि मार्कशीट की हॉर्डकॉपी उन्हें कुछ दिनों बाद अपने स्कूल से ही मिलेगी. 

07:42 AM

Bihar Board BSEB 10th 12th Result 2024 Live: पिछले सालों में कब जारी हुआ था बिहार बोर्ड 12वीं का रिजल्ट
बिहार बोर्ड 12वीं का रिजल्ट 24 मार्च तक आने के पूरे आसार हैं. यहां देखें पिछले सालों में कब जारी हुआ था बिहार बोर्ड 12वीं का रिजल्ट
साल 2023 में 21 मार्च को रिजल्ट घोषित किया गया.
साल 2022 में 16 मार्च को रिजल्ट घोषित किया गया.
साल 2021 में 26 मार्च को जारी हुआ बिहार बोर्ड इंटर रिजल्ट.
साल 2020 में 24 मार्च को आया बिहार बोर्ड 12वीं रिजल्ट.
साल 2019 में 30 मार्च को घोषित हुआ रिजल्ट
साल 2018 में 6 जून को जारी किया गया था बिहार बोर्ड 12वीं रिजल्ट.

20:19 PM

Bihar Board BSEB 10th 12th Result 2024 Live: SMS के जरिए ऐसे देखें रिजल्ट

बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं-12वीं का रिजल्ट SMS के जरिए देखने के लिए सबसे पहले आप अपने फोन में एक मैसेज टाइप करें. कक्षा 12वीं के छात्र BIHAR12RollNumber और कक्षा 10वीं के छात्र BIHAR10RollNumber यह लिखकर मैसेज को इस नंबर 56263 पर भेज दें. इसके बाद आपको फोन पर रिजल्ट का मैसेज आ जाएगा. आप इसे भविष्य के लिए सेव कर लें.

19:35 PM

Bihar Board BSEB 10th 12th Result 2024 Live: कई तरीकों से देख सकेंगे अपना रिजल्ट

बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार कई तरीकों से अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. उम्मीदवार बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट से ऑनलाइन या डिजिलॉकर और एसएमएस के जरिए भी अपने रिजल्ट देख सकेंगे. रिजल्ट जारी होते ही अगर वेबसाइट स्लो हो जाए, तो आप ऑफलाइन भी रिजल्ट देख सकते हैं. इसके लिए आपको अपने फोन से एसएमएस करना होगा. इसके अलावा आप डिजिलॉकर से भी इस वेबसाइट digilocker.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकेंगे.

17:23 PM

Bihar Board BSEB 10th 12th Result 2024 Live: इन स्टेप्स में चेक करें

इंटर रिजल्ट घोषित होने के बाद बोर्ड की वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in या biharboardonline.com पर जाएं.
होम पेज पर दिख रहे इंटर रिजल्ट 2024 लिंक पर क्लिक करें.
छात्र अपना रोल कोड व रोल नंबर दर्ज कर सब्मिट बटन दबाएं.
बीएसईबी 12वीं रिजल्ट 2024 आपकी स्क्रीन पर दिखाई देगा जिसे प्रिंटआउट भी करा सकेंगे.

17:01 PM

Bihar Board BSEB 10th 12th Result 2024 Live: इंतजार! कौन मारेगा बाजी

बिहार बोर्ड इंटर का रिजल्ट घोषित होने के बाद साइंस, कॉमर्स और आर्ट स्ट्रीम के टॉपर्स की लिस्ट जारी की जाएगी. अब देखना ये होगा कि इस साल कौन बाजी मारता है.

16:42 PM

Bihar Board BSEB 10th 12th Result 2024 Live:  ये हैं 12वीं बोर्ड 2023 के साइंस के टॉपर

साल 2023 में बिहार बोर्ड क्लास 12 साइंस स्ट्रीम का टॉपर कौन था? यहां टॉप 5 की लिस्ट दी गई है-
रैंक 1- आयुषी, खगड़िया
रैंक 2- हिमांशु, नालंदा
रैंक 3- शुभम, औरंगाबाद
रैंक 4- अदिति, सारण
रैंक 5- राम, अररिया

16:32 PM

Bihar Board BSEB 10th 12th Result 2024 Live: एक साथ जारी हो सकता है तीनों स्ट्रीम का रिजल्ट

बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट से पहले, 12वीं क्लास का रिजल्ट जारी कर सकता है. रिजल्ट जल्द जारी होने की उम्मीद है. बोर्ड, 12वीं साइंस, कॉमर्स और आर्ट्स स्ट्रीम रिजल्ट एक साथ जारी कर सकता है. हालांकि बोर्ड ने अभी रिजल्ट जारी करने की तारीख और समय की आधिकारिक घोषणा नहीं की है.

16:10 PM

Bihar Board BSEB 10th 12th Result 2024 Live: कितने आए थे पिछले साल 12वीं के टॉपर्स के नंबर

2023 में बिहार बोर्ड कक्षा 12 के टॉपर्स द्वारा लाए गए नंबर अलग-अलग स्ट्रीम में अलग-अलग थे. साइंस स्ट्रीम में टॉप स्कोरर ने 474 नंबर हासिल किए थे. इसी तरह, आर्ट्स और कॉमर्स स्ट्रीम में, रैंक 1 होलडर्स ने 475 नंबर हासिल किए थे.

15:36 PM

BSEB Bihar Board 12th Result 2024 Live: क्या है आधिकारिक वेबसाइट

result.biharboardonline.com: यह वेबसाइट बिहार बोर्ड 12वीं का रिजल्ट चेक करने के लिए आधिकारिक प्लेटफॉर्म है. यहां स्टूडेंट्स अपने रिजल्ट तक आसानी से पहुंच सकते हैं. अपना रिजल्ट सुरक्षित रूप से देखने के लिए बस results.biharboardonline.com पर जाएं और निर्देशों का पालन करें.

15:15 PM

Bihar Board BSEB 10th 12th Result 2024 Live: आगे भी पड़ सकती है जरूरत

बिहार बोर्ड कक्षा 12वीं के एडमिट कार्ड, मार्कशीट, सर्टिफिकेट और रजिस्ट्रेशन कार्ड जरूरी डॉक्यूमेंट्स हैं जिनकी भविष्य में नौकरियों, प्रवेश आदि के लिए आवेदन करते समय जरूरत हो सकती है.

14:50 PM

Bihar Board BSEB 10th 12th Result 2024 Live: बिहार बोर्ड का ऑफिशियल X (twitter) अकाउंट क्या है?

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट लिंक नीचे दिया गया है:

ये रहा BSEB ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट लिंक- https://twitter.com/officialbseb

14:30 PM

Bihar Board BSEB 10th 12th Result 2024 Live: पिछले साल 12वीं के साइंस टॉपर को 98.4 फीसदी नंबर मिले थे

साल 2023 में, बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा की साइंस स्ट्रीम की टॉपर आयुषी नंदन ने 98.4 प्रतिशत नंबर हासिल किए. हिमांग्शु कुमार और शुभम चौरसिया ने 94.4 फीसदी नंबरों के साथ संयुक्त रूप से दूसरा स्थान हासिल किया.

14:21 PM

Bihar Board BSEB 10th 12th Result 2024 Live: वेबसाइट स्लो होने पर कहां चेक करें रिजल्ट

बिहार बोर्ड 12वीं का रिजल्ट biharboardonline.bihar.gov.in पर घोषित किया जाएगा. यदि रिजल्ट घोषित होने के बाद आधिकारिक वेबसाइट एरर दिखाती है, तो स्टूडेंट्स SMS से भी अपना स्कोरकार्ड चेक सकते हैं.

14:13 PM

Bihar Board BSEB 10th 12th Result 2024 Live: मार्कशीट डिटेल

स्टूडेंट्स को रिजल्ट वाले दिन अपने नंबर डिटेल ऑनलाइन मिलेंगे, जिसे प्रोविजनल मार्कशीट माना जाएगा. मार्कशीट और पास सर्टिफिकेट की हार्ड कॉपी स्कूलों को भेजी जाएंगी और स्टूडेंट्स कुछ दिनों बाद इसे प्राप्त कर सकते हैं. रिजल्ट की अधिक जानकारी प्रेस कॉन्फ्रेंस में छात्रों के साथ शेयर की जाएगी.

14:13 PM

Bihar Board BSEB 10th 12th Result 2024 Liveबिहार बोर्ड 12वीं विज्ञान पिछले साल के टॉपर्स

रैंक 1: खगड़िया की आयुषी
रैंक 2: नालन्दा के हिमांशु
रैंक 3: औरंगाबाद के शुभम
रैंक 4: सारण की अदिति
रैंक 5: अररिया के राम

TAGS

Trending news