NEET UG 2024: एडमिट कार्ड के साथ ले जाना होगा सेल्फ डिक्लेरेशन फॉर्म, जानिए कैसे भरें
Advertisement
trendingNow12233649

NEET UG 2024: एडमिट कार्ड के साथ ले जाना होगा सेल्फ डिक्लेरेशन फॉर्म, जानिए कैसे भरें

NEET UG 2024: एनटीए ने नीट यूजी परीक्षा 2024 के लिए एडमिट कार्ड और सेल्फ डिक्लेरेशन फॉर्म रिलीज कर दिए हैं. 5 मई को होने जा रही परीक्षा के लिए स्टूडेंट्स को एग्जाम सेंटर पर ये फॉर्म साथ ले जाना होगा. जानिए इसे कैसे भरना है...

NEET UG 2024: एडमिट कार्ड के साथ ले जाना होगा सेल्फ डिक्लेरेशन फॉर्म, जानिए कैसे भरें

NEET UG 2024 Self Declaration Form: इस साल नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट-यूजी परीक्षा का आयोजन 5 मई को किया जा रहा है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने नीट यूजी परीक्षा 2024 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. परीक्षा में शामिल होने जा रहे स्टूडेंट्स को अपना एडमिट कार्ड साथ ले जाना होगा.

इसके साथ ही परीक्षा केंद्र पर नीट सेल्फ डिक्लेरेशन फॉर्म भी ले जाना होगा. कैंडिडेट्स जिन्होंने अब तक सेल्फ डिक्लेरेशन फॉर्म नहीं भरा है, वे ऑफिशियल वेबसाइट से ये दोनों जरूरी डॉक्यूमेंट्स डाउनलोड कर लें. केंद्र पर पहुंचने से पहले आपको नीट स्व-घोषणा पत्र भी भरना होगा. यहां हम आपको इसका आसान तरीका बता रहे हैं... 

एनटीए की ओर से सभी रजिस्टर्ड कैंडिडेट्स के लिए नीट एडमिट कार्ड 2024 स्व-घोषणा पत्र जारी किया जाता है. हर कैंडिडेट को नीट एडमिट कार्ड अंडरटेकिंग फॉर्म डाउनलोड करके भरना होगा. वहीं, कैंडिडेट्स को यह सलाह दी जाती है कि वे एडमिट कार्ड में दिए गए निर्देशों को अच्छी तरह से पढ़ लें. 

जानिए क्या है NEET सेल्फ डिक्लेरेशन फॉर्म
नीट सेल्फ डिक्लेरेशन फॉर्म एनटीए की ओर से एडमिट कार्ड के साथ जारी किया गया एक महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट है. NEET एडमिट कार्ड 2024 अंडरटेकिंग फॉर्म इसलिए जारी किया गया है ताकि परीक्षा के सुरक्षित संचालन को सुनिश्चित किया जा सके. नीट अंडरटेकिंग फॉर्म पर स्टूडेंट्स को अपनी पासपोर्ट और पोस्टकार्ड साइज फोटो, हस्ताक्षर और अंगूठे का निशान लगाना होगा.

ऐसे भरें नीट एडमिट कार्ड स्व-घोषणा फॉर्म
सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट Exams.nta.ac.in/NEET पर जाएं.
यहां लॉगइन करके 'नीट यूजी 2024 एडमिट कार्ड' लिंक पर क्लिक करें.
इसके बाद अपना एप्लीकेशन नंबर और जन्मतिथि दर्ज करें.
अब आपी स्क्रीन पर नीट एडमिट कार्ड दिखाई देगा.
एडमिट कार्ड में दी गई डिटेल्स वेरिफाई करें और इसका प्रिंटआउट निकाल लें.
NEET 2024 सेल्फ डिक्लेरेशन फॉर्म में पूछी गई डिटेल मैन्युअली भरें.
अब इस फॉर्म पर अपना पासपोर्ट साइज का फोटो लगाएं.

Trending news