JEE Main: पहली बार 32% फीमेल कैंडिडेट्स ने दिया JEE मेंस, ये हैं कैटेगरी वाइज टॉपर्स के पर्सेंटाइल
Advertisement
trendingNow12109757

JEE Main: पहली बार 32% फीमेल कैंडिडेट्स ने दिया JEE मेंस, ये हैं कैटेगरी वाइज टॉपर्स के पर्सेंटाइल

NTA Percentile Score: 23 टॉपर्स में ओबीसी कैटेगरी से चार  स्टूडेंट शामिल हैं. फीमेल कैटेगरी की टॉपर गुजरात की द्विजा धर्मेशकुमार पटेल हैं.

JEE Main: पहली बार 32% फीमेल कैंडिडेट्स ने दिया JEE मेंस, ये हैं कैटेगरी वाइज टॉपर्स के पर्सेंटाइल

JEE Main January Session: संयुक्त प्रवेश परीक्षा - मेंस (जेईई-मेन) 2024 जनवरी सेशन में रिकॉर्ड 23 उम्मीदवारों ने 100 पर्सेंटाइ  या 100 एनटीए स्कोर हासिल किया है, जबकि 2023 जनवरी सेशन में 20 स्टूडेंट्स ने इतना स्कोर हासिल किया और 2022 में 14 ने हासिल किया. 23 टॉपर्स में ओबीसी कैटेगरी से चार  स्टूडेंट शामिल हैं. हर राज्य की बात करें तो, सात उम्मीदवारों के साथ तेलंगाना में टॉप स्कोरर की संख्या सबसे ज्यादा है, इसके बाद आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र और राजस्थान में तीन-तीन स्टूडेंट हैं. इस साल कुल 1221624 स्टूडेंट्स ने जेईई मेन के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था.  इनमें से 400936 फीमले स्टूडेंट हैं और 820679 स्टूडेंट मेल हैं.

फीमेल कैटेगरी की टॉपर गुजरात की द्विजा धर्मेशकुमार पटेल हैं, जिनका एनटीए स्कोर 99.9991763 है. हालांकि, 100 एनटीए स्कोर वाला जनरल-ईडब्ल्यूएस, एससी और एसटी कैटेगरी से कोई कैंडिडेट नहीं है. इसके अलावा, लगातार दूसरे साल टॉप स्कोरर्स में कोई फीमेल कैंडिडेट नहीं हैं.

कैटेगरी वाइज टॉपर्स के एनटीए स्कोर की बात करें तो चुंचिकाला श्रीचरण 99.98729 एनटीए स्कोर के साथ पीडब्ल्यूडी टॉपर हैं, श्रीसूर्या वर्मा दातला और डोरिसाला श्रीनिवास रेड्डी 99.9991524 के साथ जनरल-ईडब्ल्यूएस टॉपर हैं, और आराधना आर (99.9906591) के साथ एससी कैटेगरी से और अगन्नाधम मोहित (99.9991524) के साथ एसटी कैटेगरी से टॉपर हैं.

इन स्टूडेंट्स ने किया 100 एनटीए स्कोर 

  • आरव भट्ट

  • ऋषि शेखर शुक्ला

  • शेख सूरज (ओबीसी)

  • मुकुंठ प्रतीश एस (ओबीसी)

  • माधव बंसल

  • आर्यन प्रकाश

  • ईशान गुप्ता

  • आदित्य कुमार

  • रोहन साई पब्बा

  • पारेख मीत विक्रमभाई

  • अमोघ अग्रवाल

  • शिवांश नायर

  • थोटा साई कार्तिक

  • गजारे नीलकृष्ण निर्मलकुमार (ओबीसी)

  • दक्षेश संजय मिश्रा

  • मुथावरापु अनूप

  • हिमांशु थालोर (ओबीसी)

  • हुंडेकर विदिथ

  • वेंकट साई तेजा मदिनेनी

  • इप्सित मित्तल

  • अन्नारेड्डी वेंकट तनीष रेड्डी

  • श्रीयशस मोहन कल्लूरी

  • और तव्वा दिनेश रेड्डी

परीक्षा 291 शहरों (भारत के बाहर के 21 शहरों सहित) में 544 केंद्रों पर 13 भाषाओं (असमिया, बंगाली, अंग्रेजी, गुजराती, हिंदी, कन्नड़, मलयालम, मराठी, उड़िया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु और उर्दू) में आयोजित की गई थी. अबू धाबी, हांगकांग और ओस्लो पहली बार). जेईई-मेन पेपर 1 और पेपर 2 के रिजल्ट के आधार पर, लगभग टॉप 2.6 लाख उम्मीदवार जेईई एडवांस परीक्षा में बैठने के लिए पात्र होंगे, जो 23 आईआईटी में एडमिशन पाने के लिए एग्जाम है.

Trending news