SBI Clerk Vacancy 2024: एसबीआई में वैकेंसी निकली है, जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है. उम्मीदवार जूनियर एसोसिएट्स के पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया से जुड़ी तमाम डिटेल्स यहां मिलेगी...
Trending Photos
SBI Clerk Recruitment 2024: भारतीय स्टेट बैंक (SBI) में भर्तियां होने जा रही है. इस भर्ती के लिए हाल ही में नोटिफिकेशन जारी किया गया था. बैंक की ओर से जूनियर एसोसिएट्स (कस्टमर सपोर्ट एंड सेल्स) पदों के लिए भर्ती नोटिफिकेशन जारी हुआ है. यह वैकेंसी लेह और कारगिल घाटी (चंडीगढ़ सर्किल) समेत लद्दाख यूटी के लिए निकली हैं. इच्छुक उम्मीदवार बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट sbi.co.in पर जाकर इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं. भर्ती नोटिफिकेशन भी वेबसाइट पर उपलब्ध है. उम्मीदवार यहां बताए गए स्टेप्स के जरिए आसानी से अपना फॉर्म भर सकते हैं.
आवेदन की लास्ट डेट
इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 7 दिसंबर से शुरू हो चुकी है. आवेदन करने की आखिरी तारीख 27 दिसंबर 2024 तक है. निर्धारित तारीखों के बाद कोई भी आवेदन फॉर्म स्वीकार नहीं किया जाएगा.
ऑफिशियल नोटिस के अनुसार, क्लर्क भर्ती के लिए प्रारंभिक परीक्षा संभवतः जनवरी और मुख्य परीक्षा फरवरी 2025 में आयोजित की जाएगी.
इतने पदों पर होगी बहाली
इस भर्ती अभियान के जरिए जूनियर एसोसिएट (कस्टमर सपोर्ट एंड सेल्स) के कुल 50 पदों को भरा जाएगा
जरूरी योग्यता
इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से बैचलर डिग्री होनी चाहिए.
आयु सीमा
एसबीआई की इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 20 साल और अधिकतम आयु 28 साल निर्धारित की गई है.
चयन प्रक्रिया
चयन प्रक्रिया में ऑनलाइन परीक्षा (प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा) और निर्दिष्ट चुनी गई स्थानीय भाषा की परीक्षा शामिल होगी.
नोटिस में लिखा है, "रिक्तियों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को लद्दाख केंद्र शासित प्रदेश की निर्दिष्ट स्थानीय भाषा में कुशल (पढ़ना, लिखना, बोलना और समझना) होना चाहिए. भाषाओं की सूची उर्दू, लद्दाखी और भोटी (बोधि) हैं. चयन प्रक्रिया के एक भाग के रूप में निर्दिष्ट स्थानीय भाषा के ज्ञान के लिए परीक्षा आयोजित की जाएगी. यह ऑनलाइन मुख्य परीक्षा पास करने के बाद, लेकिन बैंक में शामिल होने से पहले आयोजित किया जाएगा. जो उम्मीदवार इस परीक्षा में पास नहीं हो पाएंगे, उन्हें नियुक्ति नहीं दी जाएगी. जो उम्मीदवार निर्दिष्ट स्थानीय भाषा का अध्ययन करने के लिए 10वीं या 12वीं की मार्कशीट/सर्टिफिकेट पेश करते हैं, उन्हें भाषा दक्षता परीक्षा से गुजरने की जरुरत नहीं होगी."
ऐसे करें आवेदन
सबसे पहले एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाएं.
अब संबंधित लिंक पर क्लिक करें.
इसके बाद अपना रजिस्ट्रेशन करें.
इतना करने के बाद अपना एप्लीकेशन फॉर्म भरें.
इसके बाद एप्लीकेशन फॉर्म को सबमिट कर दें.
आखिरी में फॉर्म को डाउनलोड कर इसका प्रिंटआउट निकाल लें.