GK Quiz: आखिर दुनिया का सबसे गरीब देश कौन सा है?
Advertisement

GK Quiz: आखिर दुनिया का सबसे गरीब देश कौन सा है?

Poor Countries: पढ़ाई के बाद जब हायर स्टडीज के लिए या फिर नौकरी के लिए इंटरव्यू या रिटिन एग्जाम होता है तो वहां काम आती है जनरल नॉलेज. 

GK Quiz: आखिर दुनिया का सबसे गरीब देश कौन सा है?

Poorest Countries in The World: दुनिया के अलग अलग तरह के फैक्ट्स के बारे में आपको जानकारी होगी, लेकिन क्या आप इस बारे में जानते हैं कि दुनिया का सबसे गरीब देश कौनसा है और इस देश के लोग कितने रुपये कमाते हैं. क्या काम करते हैं. तो इसी की जनरल नॉलजे आज हम आपकी बढ़ाने वाले हैं. 

सवाल: रोजाना दूध रोटी खाने से हमारे शरीर में क्या तेजी से बढ़ता है?
जवाब: रोजाना दूध रोटी खाने से हमारे शरीर का वजन तेजी से बढ़ता है.

सवाल: चांद पर खेला जाने वाला पहला खेल कौन सा है?
जवाब: चांद पर खेला जाने वाला पहला खेल गोल्फ है.

सवाल: बताएं आखिर वो कौन सा देश है जहां नीली जींस पहनने पर पाबंदी है?
जवाब: वो देश उत्तर कोरिया (North Korea) है, जहां नीली जींस पहनने पर पाबंदी है. 

सवाल: दुनिया में किस देश में नीले रंग के केले पाए जाते हैं?
जवाब: हवाई, साउथ ईस्ट एशिया और सेंट्रल अमेरिका के कुछ हिस्सों में नीले रंग के केले उगाए जाते हैं.

सवाल: ऐसी कौन सी खाने की चीज है, जो हजारों सालों तक खराब नहीं होती?
जवाब: दरअसल, शहद को अगर ठीक से रखा जाए, तो वह हजारों सालों तक खराब नहीं होता.

सवाल: दुनिया का सबसे गरीब देश कौन सा है?
जवाब: दुनिया के सबसे गरीब देशों में पहले नंबर पर बुरुंडी (Burundi) है. इस देश में लगभग 12 मिलियन यानी करीब एक करोड़ 20 लाख के आस पास लोग रहते हैं, इनमें से 90 फीसदी अपने जीवनयापन के लिए खेती पर निर्भर हैं. यहां प्रति व्यक्ति आय यानी जीएनआई 686 डॉलर है.

सवाल: बुरुंडी की कितनी राजधानी हैं.
जवाब: बुरुंडी में आधिकारिक तौर पर दो राजधानी शहर हैं. बुजुंबुरा बुरुंडी का सबसे बड़ा शहर और मुख्य बंदरगाह है. 2019 में, बुरुंडी सरकार ने राजनीतिक राजधानी को बुजुंबुरा से गिटेगा में ट्रांसफर कर दिया, जिससे यह दुनिया का सबसे नया राजधानी शहर बन गया.

सवाल: सरकार ने बुरुंडी में जॉगिंग पर प्रतिबंध लगा दिया
जवाब: बुरुंडी में हिंसा के कारण जॉगिंग पर प्रतिबंध है. यदि आप व्यायाम के बिना नहीं रह सकते हैं, तो आपको एक जॉगिंग क्लब में शामिल होना होगा, सरकार के साथ रजिस्ट्रेशन करना होगा और नौ स्थानों में से एक को चुनना होगा. फिर भी, आपको पुलिस से कुछ हल्की पूछताछ सहने की आवश्यकता होगी.

Trending news