Deep Bayan: अपने मजबूत गढ़ बरपेटा पर कांग्रेस ने वफादार सिपाही दीप बायन को उतारा, जानें क्या कह रहा उनका सोशल स्कोर?
Advertisement
trendingNow12240227

Deep Bayan: अपने मजबूत गढ़ बरपेटा पर कांग्रेस ने वफादार सिपाही दीप बायन को उतारा, जानें क्या कह रहा उनका सोशल स्कोर?

Deep Bayan Barpeta: असम की बरपेटा लोकसभा सीट पर इस बार फाइट देखने को मिल रही है. कांग्रेस ने इस सीट पर अपने समर्पित नेता दीप बायन को मौका दिया है. 

Deep Bayan: अपने मजबूत गढ़ बरपेटा पर कांग्रेस ने वफादार सिपाही दीप बायन को उतारा, जानें क्या कह रहा उनका सोशल स्कोर?

Lok Sabha Chunav 2024: दीप बायन असम में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हैं. पार्टी ने उन्हें बरपेटा लोकसभा सीट से उम्मीदवार बनाया है. जब उन्होंने अपना नामांकन दाखिल किया था तो पार्टी के सीनियर लीडर जितेंद्र सिंह, एपीसीसी अध्यक्ष भूपे बोरा, प्रद्युत बोरदोलोई समेत कई विधायक शामिल हुए थे. नामांकन के बाद उन्होंने दावा किया कि इस बार वे भारी अंतर से बरपेटा में जीत दर्ज करेंगे. 

राजनीतिक परिचय

दीप बायन (50) गुवाहाटी के रूप नगर के रहने वाले हैं. उनके पिता का नाम राबिन बायन है. वे कांग्रेस के पुराने कार्यकर्ता हैं और मौजूदा समय में असम प्रदेश कांग्रेस सेवा दल के अध्यक्ष की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं. वे असम में पार्टी के वरिष्ठ प्रवक्ता भी हैं. पार्टी ने उनकी मेहनत और वफादारी को देखते हुए उन्हें बरपेटा सीट से अपना उम्मीदवार बनाया है. 

शैक्षिक योग्यता

दीप बायन ने वर्ष 1992 में गुवाहाटी के ललित चंद्र भराली कॉलेज से 12 वीं पास की थी. इसके बाद उन्होंने बी. बरूआ कॉलेज से बीए किया. उनके खिलाफ आज तक कोई भी आपराधिक मामला लंबित नहीं है और न ही उन्हें किसी भी अपराध में दोषी ठहराया गया है. 

चल- अचल संपत्ति

नामांकन के समय दाखिल किए गए एफिडेविट के मुताबिक दीप बायन की चल संपत्ति 15 लाख 35 हजार है. जबकि अचल संपत्ति करीब 25 लाख रुपये की है. खास बात ये है जिस बरपेटा लोकसभा सीट से दीप बायन उतरे हैं, वहां से आज तक बीजेपी और एजीपी कभी जीत दर्ज नहीं कर पाई हैं. ऐसे में दीप के सामने यहां पर जीत दर्ज करवाने का सुनहरा मौका है.

डिस्क्लेमर: लीडर्स सोशल स्कोर (LSS) मशीन लर्निंग पर आधारित है. फेसबुक, इंस्टाग्राम, एक्स और यूट्यूब जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से जुड़े 55 से ज्यादा पैरामीटर्स के आधार पर इसे निकाला गया है. 

Deep Bayan

Social Media Score

Scores
Over All Score 1
Digital Listening Score0
Facebook Score0
Instagram Score0
X Score2
YouTube Score0

TAGS

Trending news