Dean Kuriakose: इडुक्की से दोबारा सांसद बनने की दौड़ में डीन कुरियाकोस, क्या पार होगी नौका? जानें सोशल स्कोर
Advertisement
trendingNow12240229

Dean Kuriakose: इडुक्की से दोबारा सांसद बनने की दौड़ में डीन कुरियाकोस, क्या पार होगी नौका? जानें सोशल स्कोर

Dean Kuriakose Idukki: केरल की इडुक्की लोकसभा सीट फिर लाइमलाइट में है. कांग्रेस ने इस सीट पर अपने मंझे हुए नेता डीन कुरियाकोस को उतारा है. वे इस सीट पर पहले भी जीत हासिल कर चुके हैं. 

Dean Kuriakose: इडुक्की से दोबारा सांसद बनने की दौड़ में डीन कुरियाकोस, क्या पार होगी नौका? जानें सोशल स्कोर

Lok Sabha Chunav 2024: डीन कुरियाकोस केरल में कांग्रेस के एक मंझे हुए राजनेता हैं. वे यूथ कांग्रेस की केरल शाखा के अध्यक्ष थे. वर्ष 2019 में हुए लोकसभा चुनाव में केरल की इडुक्की लोकसभा सीट से 1 लाख 71 हजार वोटों के अंतर से जीत हासिल कर सांसद बने थे. इस बार भी कांग्रेस पार्टी ने उन्हें इडुक्की से टिकट दिया है. 

पेशे से हैं वकील

डीन कुरियाकोस (42) पढ़ाई में पोस्ट ग्रेजुएट हैं. वे वकालत के पेशे में रहे हैं. उनका जन्म 27 जून 1981 को हुआ था. पिछले चुनाव के वक्त दायर किए गए हलफनामे के अनुसार उनके पास कुल 2.1 करोड़ रुपये की कुल प्रॉपर्टी थी. जबकि 36.2 लाख रुपये की देनदारियां थीं. 

पिछले चुनाव में जीते

पिछले चुनाव में उनके सामने निर्दलीय जॉइस जॉर्ज और बीडीजेएस के बीजू कृष्णन खड़े थे. हालांकि चुनाव में डीन कुरियाकोस उन सब पर भारी साबित हुए और चुनाव जीत लिया. दूसरे नंबर पर रहे जॉइस जॉर्ज और तीसरे पर बीजू कृष्णन रहे थे. अब कांग्रेस ने एक बार फिर उन्हें इडुक्की लोकसभा सीट से चुनाव में उतारा है. 

डिस्क्लेमर: लीडर्स सोशल स्कोर (LSS) मशीन लर्निंग पर आधारित है. फेसबुक, इंस्टाग्राम, एक्स और यूट्यूब जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से जुड़े 55 से ज्यादा पैरामीटर्स के आधार पर इसे निकाला गया है. 

TAGS

Trending news