रामेश्वरम कैफे ब्लास्ट: कंधे पर बैग, मुंह पर मास्क, हाफ टीशर्ट में संदिग्ध, NIA ने जारी की तस्वीर
Advertisement
trendingNow12148167

रामेश्वरम कैफे ब्लास्ट: कंधे पर बैग, मुंह पर मास्क, हाफ टीशर्ट में संदिग्ध, NIA ने जारी की तस्वीर

Rameshwaram Cafe Blast Suspect: बेंगलुरु धमाके की जांच NIA ने तेज कर दी है. NIA धमाका केस के संदिग्ध की तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट की हैं और लोगों से जानकारी देने की अपील की है.

रामेश्वरम कैफे ब्लास्ट: कंधे पर बैग, मुंह पर मास्क, हाफ टीशर्ट में संदिग्ध, NIA ने जारी की तस्वीर

Rameshwaram Cafe Blast: रामेश्वरम कैफे ब्लास्ट मामले में बड़ा अपडेट आया है. NIA ने रामेश्वरम कैफे के धमाके (Rameshwaram Cafe Blast) के संदिग्ध की तस्वीरें जारी की हैं. ये फोटोज सीसीटीवी फुटेज से निकाली गई हैं. फोटोज में संदिग्ध कंधे पर बैग लिए, हाफ टीशर्ट पहने हुए और मुंह पर मास्क लगाए दिख रहा है. इसके साथ ही NIA ने हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है कि अगर किसी को ये संदिग्ध दिखे तो तुरंत हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करके जानकारी दें.

संदिग्ध की खबर किस नंबर पर दें?

जांच एजेंसी NIA ने एक्स पर पोस्ट किया कि NIA रामेश्वरम कैफे ब्लास्ट के संदिग्ध को पकड़ने में आम लोगों की मदद चाहती है. अगर आपको कोई खबर मिले तो उसे 08029510900 और 8904241100 पर कॉल करके बता दें. इसके अलावा आप संदिग्ध की जानकारी info.blr.nia@gov.in पर मेल भी कर सकते हैं. सूचना देने वाले की पहचान गुप्त रखी जाएगी.

NIA ने रखा 10 लाख का इनाम

बता दें कि 1 मार्च को बेंगलुरु के रामेश्वरम कैफे में ब्लास्ट हुआ था. तब सड़क पर बैग के साथ आरोपी नजर आया था. फिर ये आरोपी बस में दिखा था. आरोपी पर NIA ने 10 लाख रुपये का इनाम रखा है. इस का पता बताने वाले को NIA 10 लाख रुपये का इनाम देगी.

मिनाज उर्फ सुलेमान से NIA की पूछताछ

बता दें कि शुक्रवार को बेंगलुरु के रामेश्वरम कैफे में हुए धमाके के मामले में NIA ने एक पूर्व PFI सदस्य को हिरासत में लिया था. धमाके में मिनाज उर्फ सुलेमान का हाथ होने का शक है. NIA को जांच में PFI कनेक्शन की जानकारी मिली है. मिनाज 18 दिसंबर से जेल में बंद था. NIA ने उससे पूछताछ के लिए कोर्ट से वॉरंट लिया और उसके बाद मिनाज को हिरासत में लिया गया.

Trending news