JoSAA Counselling 2022: काउंसलिंग प्रक्रिया आज से शुरू, देखें प्रोसेस, डॉक्यूमेंट्स और सीट एलोकेशन शेड्यूल
Advertisement
trendingNow11347979

JoSAA Counselling 2022: काउंसलिंग प्रक्रिया आज से शुरू, देखें प्रोसेस, डॉक्यूमेंट्स और सीट एलोकेशन शेड्यूल

JoSAA Counselling 2022: जेईई मेन (JEE Main) और जेईई एडवांस 2022 (JEE Advanced 2022) की परीक्षा पास करने वाले छात्र ही इस ऑफिशियल वेबसाइट josaa.nic.in पर जाकर जोसा काउंसलिंग (JoSAA Counselling) के लिए आवेदन कर सकेंगे. 

JoSAA Counselling 2022: काउंसलिंग प्रक्रिया आज से शुरू, देखें प्रोसेस, डॉक्यूमेंट्स और सीट एलोकेशन शेड्यूल

JoSAA Counselling 2022: ज्वाइंट सीट एलोकेशन अथॉरिटी (JoSAA) काउंसलिंग 2022 की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया आज यानी 12 सितंबर से शुरू हो रही है. जेईई मेन (JEE Main) और जेईई एडवांस 2022 (JEE Advanced 2022) की परीक्षा पास करने वाले छात्र इस ऑफिशियल वेबसाइट josaa.nic.in पर जाकर जोसा काउंसलिंग (JoSAA Counselling) के लिए आवेदन कर सकेंगे. जोसा 2022 काउंसलिंग के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 21 सितंबर 2022 तय की गई है.

JoSAA Counselling 2022: यहां देखें सीट एलोकेशन का पूरा शेड्यूल 
सभी छात्रों से अनुरोध है कि वे सभी जरूरी डिटेल्स को जांचने के बाद ही ज्वाइंट सीट एलोकेशन अथॉरिटी 2022 डेटाबेस (JoSAA Database) में लॉग इन करें. शेड्यूल के अनुसार, राउंड वन के सीट एलोकेशन के परिणाम 23 सितंबर को जारी किए जाएंगे. वहीं राउंड 2 के सीट एलोकेशन की प्रक्रिया 28 सितंबर से 2 अक्टूबर तक, राउंड 3 की 3 अक्टूबर से 7 अक्टूबर तक, राउंड 4 की 8 अक्टूबर से 11 अक्टूबर तक होगी. इसके अवाला राउंड 5 के सीट एलोकेशन की प्रक्रिया 12 अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक और राउंड 6 की प्रक्रिया 16 अक्टूबर से 17 अक्टूबर तक चलेगी.

JoSAA Counselling 2022: जानें पूरी काउंसलिंग प्रक्रिया
1. जोसा रजिस्ट्रेशन (JoSAA Registration):
छात्र जेईई मेन 2022 (JEE Main 2022) और जेईई एडवांस 2022 (JEE Advanced 2022) के लॉग-इन क्रेडेंशियल के साथ जोसा की इस ऑफिशियल वेबसाइट josaa.nic.in पर लॉग इन कर सकते हैं और मांगी गई जरूरी डिटेल्स को भरकर अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.

2. च्वाइस फिलिंग और लॉकिंग (Choice Filling And Locking): जोसा रजिस्ट्रेशन पूरा होने के बाद, छात्रों को दिए गए ऑप्शन्स की लिस्ट में से कॉलेजों और पाठ्यक्रमों का चयन कर पुष्टि (Confirm) करनी होती है.

3. सीट अलॉटमेंट (Seat Allotment): छात्रों को प्रस्तुत विकल्पों के अनुसार मॉक अलॉटमेंट की जांच करनी होगी. इसके अलावा छात्रों को एक सीमित समय के अंदर बदलाव करने की अनुमति दी जाएगी.

4. केंद्रों पर रिपोर्टिंग (Reporting At Centres): सीट अलॉटमेंट की प्रक्रिया के बाद शॉर्टलिस्ट किए गए छात्रों को सीट स्वीकृति शुल्क (Seat Acceptance Fee) का भुगतान करना होगा और कॉलेज व संस्थानों को रिपोर्ट करना होगा. 

5. डॉक्यूमेंट्स सबमिट करें (Submission Of Documents): कॉलेज व संस्थानों पर रिपोर्ट करने के बाद छात्रों को एडमिशन फीस जमा करनी होगी और साथ ही जरूरी डॉक्यूमेंट्स भी जमा करने होंगे, जिसके साथ ही वे अपनी सीछ कन्फर्म कर पाएंगे.

JoSAA 2022 Counselling: जरूरी डॉक्यूमेंट्स
1. कक्षा 12 की मार्कशीट
2. डेट ऑफ बर्थ प्रूफ करने के लिए प्रमाण पत्र
3. जोसा द्वारा जारी की किया गया जेईई मेन सीट अलॉटमेंट लेटर
4. तीन पासपोर्ट साइज के फोटो (जैसी रजिस्ट्रेशन के दौरान अपलोड की गई थी गए समान)
5. वेलिड फोटो आईडी प्रूफ पहचान पत्र
6. फीस पेमेंट स्लिप
7. जेईई मेन एडमिट कार्ड 2022
8. जेईई मेन 2022 स्कोर कार्ड
9. दिव्यांगता का प्रमाण पत्र (यदि कोई हो)
10. जाति प्रमाण पत्र (यदि कोई हो)

बता दें कि ज्वाइंट सीट एलोकेशन अथॉरिटी काउंसलिंग (JoSAA Counselling) 23 IIT, 31 NIT, IIEST शिबपुर, 26 IIIT और 33 अन्य-सरकारी वित्त पोषित तकनीकी संस्थानों में एडमिशन के लिए आयोजित की जाएगी. 

Trending news