शनिवार को एक बार फिर पुष्पा 2 की स्क्रीनिंग की भगदड़ का मामला गरमाता दिखा. जब तेलंगाना विधानसभा में AIMIM लीडर अकबरुद्दीन ओवैसी ने अल्लू अर्जुन पर बिना नाम लिए निशाना साधा है. चलिए बताते हैं सीएम और विधायक ने क्या कहा है.
सिंगर अभिजीत भट्टाचार्य ने एक बार फिर शाहरुख खान को लेकर बयान दिया है. उन्होंने दावा किया कि किंग खान के पीछे से लोग उन्हें हकला बोलते हैं. साथ ही उन्होंने किंग खान के साथ अपने रिश्ते पर भी जवाब दिया.
वरुण धवन जल्द ही एटली की फिल्म बेबी जॉन में नजर आने वाले हैं. इस बीच एक्टर ने अपनी फिल्म को लेकर कई बड़ी बातें बताईं. उन्होंने बताया कि फिल्म में 8 एक्शन डायरेक्टर थे. उन्होंने अपने स्टंट भी खुद किए.
एक हसीना ऐसी हैं जिनके आइटम नंबर साउथ से लेकर बॉलीवुड तक खूब फेमस हैं. जब वह एक्टिंग करती हैं तो लोगों के दिल चुरा लेती हैं और जब डांस करती हैं तो हर कोई दिल हार बैठता है. चलिए मिलवाते हैं इस हसीना की नेटवर्थ से.
Biggest Super Duper Hit Horror Film: बॉक्स ऑफिस पर अक्सर ही फिल्में रिलीज होती हैं, जो 56 दिनों के प्रोसेस को पूरा करने के बाद किसी भी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो जाती हैं. ऐसे में फिल्मों की ओटीटी रिलीज का वे लोग ज्यादा इंतजार करते हैं, जो फिल्म सिनेमाघरों में नहीं देख पाते. हम आपको एक ऐसी ही फिल्म के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसने बॉक्स ऑफिस पर खूब कमाई की. हालांकि, उस फिल्म के साथ या आस-पास रिलीज होने वाली तमाम फिल्में ओटीटी पर धूम मचा रही हैं, लेकिन ये फिल्म अभी तक ओटीटी पर नहीं आई. क्या आपने ये फिल्म सिनेमाघरों में देखी थी?
Year Ender 2024: ये साल 2024 भी सिनेमा प्रेमियों के लिए बेहद खास रहा. इस साल बॉक्स ऑफिस पर कई फिल्में रिलीज हुई, जिनमें वो फिल्में भी शामिल है, जिनका फैंस लंबे समय से इंतजार कर रहे थे. इसके साथ ही इनमें उन फिल्मों का नाम भी शामिल है, जिनका बजट इतना छोटा था कि उन्होंने बॉक्स ऑफिस उससे कई गुण ज्यादा कमाई कर सभी को हैरान कर दिया. इन फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई करने के साथ-साथ दर्शकों का दिल भी जीता. क्या आपने ये फिल्में देखी हैं?
संभावना सेठ की खुशियों को नजर लग गई है. उनके घर किलकारियां गूंजने वाली थीं लेकिन अब एक्ट्रेस का बुरा हाल है. दरअसल संभावना सेठ का मिसकैरेज हो गया है.
भोजपुरी एक्ट्रेस अंतरा सिंह समेत दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है. ये मामला धोखाधड़ी से जुड़ा बताया जा रहा है. जहां एक्ट्रेस पर आरोप लगाया गया है कि उन्होंने कार्यक्रम के लिए पैसे तो ले लिया लेकिन फिर कार्यक्रम नहीं किया. चलिए बताते हैं आखिर क्या मामला है.
Who is Mithila Purohit: फिल्म इंडस्ट्री में लाखों की संख्या में लड़के और लड़कियां अपनी आंखों में स्टार बनने का सपना सजाए कदम रखते हैं, जिनमें से कुछ अपने इन सपनों को पा लेते हैं और कुछ यहां तो घर लौट जाते हैं या जूनियर आर्टिस्ट बनकर रह जाते हैं. आज हम आपको एक ऐसी एक्ट्रेस के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने अपने करियर की शुरुआत छोटे पर्दे से किया था और अपनी डेब्यू करते हुए वो रातों-रात छा गई और स्टार बन गईं. चलिए जानते हैं इस एक्ट्रेस के बारे में?
'पुष्पा 2' का ट्रेलर पटना में रिलीज हुआ. ऐसे में साउथ स्टार्स के साथ भोजपुरी स्टार्स का नजर आना तो लाजमी था ही. अल्लू अर्जुन के अलावा रश्मिका मंदाना के साथ अक्षरा सिंह भी नजर आईं. जिन्होंने सामी सामी पर धमाकेदार डांस किया.
धमकियों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. बॉलीवुड के बाद अब भोजपुरी सिनेमा से भी ऐसी खबरें सामने आने लगी है. इंडस्ट्री की फेमस एक्ट्रेस अक्षरा सिंह के साथ ऐसी घटना हुई है. जहां उनसे 50 लाख रुपये की रंगदारी भी मांगी गई है.
लोगों के बीच एनीमे वेबसीरीज को लेकर अलग तरह का दीवानापन देखा जा रहा है. मार्वल्स और डीसी फैंस की तरह एनीमे के भी कई सारे लोग फैन हैं. एनीमे की दुनिया में जापान की ये एनीमे वेबसीरीज सभी के दिलों में राज करती है. आइए जानते हैं इसके पीछे की खास वजह
42 किलो वजन घटाकर राम कपूर ऐसे लुक में सामने आए कि सभी का मुंह खुला का खुला रह गए. एक्टर के इस शॉकिंग ट्रांसफॉर्मेशन लुक की फोटोज ने इंटरनेट पर तहलका मचाया हुआ है.
Rashami Desai Drowning In Debt: टीवी हो या फिर बॉलीवुड बाहर से दुनिया काफी हसीन लगती है. लेकिन कई बार इस चकाचौंध भरी दुनिया के पीछे सितारों की हालत ऐसी हो जाती है कि वो दर-दर भटकने को मजबूर हो जाते हैं. ऐसा ही हाल टीवी की एक जानी मानी टॉप क्लास एक्ट्रेस का हुआ. इनके पास नाम शोहरत और पैसा सब कुछ था. लेकिन अचानक ये सड़क पर आ गईं और करोड़ों का कर्ज सिर पर चढ़ गया. चलिए आपको बताते हैं ये हसीना कौन हैं और आखिर इनकी ऐसी हालत कैसे हो गई थी.
सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता ने अंकिता लोखंडे के बर्थडे पर प्यारा सा पोस्ट लिखा है. अंकिता ने अपने जन्मदिन के जश्न की तस्वीरें साझा कर कैप्शन में लिखा, “और जन्मदिन की शुरुआत प्यार, हंसी और आशीर्वाद के साथ हुई. मुझे जन्मदिन की शुभकामनाएं.“
Anuj Kapadia के किरदार से लोगों के दिलों में खास जगह बनाने वाले गौरव खन्ना से जुड़ी बड़ी खबर है. गौरव को उनके फैंस काफी मिस कर रहे थे.लेकिन अब ये इंतजार खत्म होने वाला है. रिपोर्ट्स की मानें तो गौरव जल्द ही स्क्रीन पर वापसी करने वाले हैं.
2022 Biggest Horror Film: हॉरर फिल्मों का लोगों में काफी क्रेज देखने को मिलता है. विदेशों में ही नहीं बल्कि हॉलीवुड की हॉरर फिल्मों के लिए इंडिया में भी दीवानगी है. फिर चाहे वो 'द कंजूरिंग' हो या फिर 'एनाबेल'. दर्शकों ने डर-डरकर ही सही ये फिल्में जरूर देखी होंगी. आज हम आपको दो साल पहले रिलीज हुई एक ऐसी धामाकेदार और बेहद डरावनी फिल्म के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसने सिनेमाघरों में लोगों को डराने के साथ-साथ काफी शानदार कमाई भी की थी. इस फिल्म को देखने के बाद आज भी रोगंटे खड़े हो जाते हैं. इसे अकेले देखने में आपके पसीने छूट जाएंगे.
हॉलीवुड एक्टर जेसन चेम्बर्स ने चौंकाेन वाला खुलासा किया है. उन्होंने बताया वह स्किन कैंसर से जूझ रहे है. इस बारे में बताते हुए उन्होंने खास अपील भी की. साथ ही फैंस को भी जागरुक किया.
Karate Kid: Legends Trailer: हाल ही में 'कराटे किड: लीजेंड्स' का ट्रेलर जारी हुआ, जिसमें राल्फ मचियो फिर से डेनियल लारूसो के किरादार में नजर आ रहे हैं. इसके साथ ही ट्रेलर में जैकी चैन की भी झलक देखने को मिल रही है, जो एक यंग मार्शल आर्टिस्ट ली फोंग (जिसे बेन वांग ने निभाया है) के गुरु किरदार में नजर आ रहे हैं.
Liam Payne Death: फेमस बॉय बैंड वन डायरेक्शन के सदस्य और सिंगर लियाम पेन का 16 अक्टूबर, 2024 को अर्जेंटीना के ब्यूनस आयर्स में निधन हो गया था. बताया जाता है कि इस हादसे के कई गवाह थे. उन्हीं में से एक ने हाल ही में इस घटना के बारे में बता की और बताया कि ये देखना कितना दर्दनाक था.
BTS J-Hope Sister Jiwoo Indian Look: सोशल मीडिया पर इस वक्त कुछ तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं, जिनको यूजर्स बेहद पसंद कर रहे हैं और इस बात को लेकर अपनी खुशी जाहिर कर रहे हैं कि इंडियन कल्चर कोरिया जैसे देशों में भी काफी ट्रेंड करता है. जी हां, दरअसल, हाल ही में BTS के ज-होप (जंग होसेक) की बड़ी बहन जंग जीवू ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जो तेजी से वायरल हो रही हैं, जिनमें वो सिपंल सलवार सूट और झुमके पहले अपना जलवा बिखेरती नजर आ रही हैं.
Barry Jenkins: बॉलीवुड किंग शाहरुख खान इन दिनों अपनी डबिंग फिल्म 'मुफासा: द लायन किंग' को लेकर सुर्खियों में हैं. इस फिल्म में उनके दोनों बेटे आर्यन और अबराम ने भी अपनी आवाज दी है. इसी बीच फिल्म के डारेक्टर ने उनकी डबिंग के बारे में बात करते हुए कहा कि...
Thank you
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts.