Bheed Leaked Online: राजकुमार राव और भूमि पेडनेकर की 'भीड़' हुई लीक, इन प्लेटफॉर्म्स पर रिलीज के कुछ ही घंटों बाद हुई उपलब्ध!
Advertisement
trendingNow11625806

Bheed Leaked Online: राजकुमार राव और भूमि पेडनेकर की 'भीड़' हुई लीक, इन प्लेटफॉर्म्स पर रिलीज के कुछ ही घंटों बाद हुई उपलब्ध!

Bheed Movie: राजकुमार राव (Rajkummar Rao) और भूमि पेडनेकर (Bhumi Pednekar) स्टारर फिल्म 'भीड़' 24 मार्च, 2023 को रिलीज हुई है और अब खबरें सामने आ रही हैं कि रिलीज के कुछ घंटों बाद ही ये फिल्म ऑनलाइन लीक (Leak) हो गई है. आइए इस बारे में और जानते हैं...

Bheed Leaked Online: राजकुमार राव और भूमि पेडनेकर की 'भीड़' हुई लीक, इन प्लेटफॉर्म्स पर रिलीज के कुछ ही घंटों बाद हुई उपलब्ध!

Bheed Movie Leaked: कोविड के बाद से फिल्म इंडस्ट्री दोबारा चल पड़ी है और हर हफ्ते ओटीटी पर या थिएटर्स में नई फिल्में रिलीज हो रही हैं. इस हफ्ते शुक्रवार यानी 24 मार्च, 2023 को एक नई फिल्म रिलीज हुई जिसको लेकर काफी चर्चा हो रही थी. 'थप्पड़' (Thappad) और 'मुल्क' (Mulk) जैसी फिल्में बना चुके डायरेक्टर अनुभव सिन्हा (Anubhav Sinha) ने अब एक नई फिल्म, 'भीड़' (Bheed) को डायरेक्ट किया है. इस फिल्म में राजकुमार राव (Rajkummar Rao), भूमि पेडनेकर (Bhumi Pednekar), दिया मिर्जा (Dia Mirza), कृतिका कामरा (Kritika Kamra) और पंकज कपूर (Pankaj Kapur) ने काम किया है. बता दें कि रिलीज के कुछ घंटों बाद ही यह पता चला है कि अनुभव सिन्हा की फिल्म 'भीड़' ऑनलाइन लीक हो गई (Bheed Leaked Online) है... 

राजकुमार राव और भूमि पेडनेकर की 'भीड़' हुई लीक

राजकुमार राव की ये नई फिल्म कोरोना महामारी के चलते लगे लॉकडाउन के बाद लोगों में मचे कोहराम और टेंशन के बारे में है और इसे ब्लैक एंड व्हाइट फॉर्मैट में बनाया गया है. लॉकडाउन से माइग्रेंट वर्कर्स पर लगी ट्रैवल की पाबंदियों को यह फिल्म हाइलाइट करती है. रिव्यूज तो ठीक आए हैं लेकिन बॉक्स ऑफिस कलेक्शन काफी कम रहा है. उससे ज्यादा दुख की बात यह है कि इस फिल्म को ऑनलाइन लीक कर दिया गया है. 

इन प्लेटफॉर्म्स पर रिलीज के कुछ घंटों बाद हुई उपलब्ध

इंडिया डॉट कॉम (India.com) की एक रिपोर्ट के मुताबिक 'भीड़' पाइरेसी का शिकार हो गई है. इस फिल्म को रिलीज के कुछ ही घंटों बाद लीक कर दिया गया है और ये एचडी क्वॉलिटी में तमिलरॉकर्स (Tamilrockers) और मूवीरूल्ज (Movierulz) जैसी पाइरेसी साइट्स पर उपलब्ध है. जाहिर-सी बात है कि इसका असर फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर पड़ेगा. हम उम्मीद करते हैं कि फिल्म का पाइरेटेड वर्जन को देखने की जगह आप थिएटर में जाकर फिल्म को देखें क्योंकि पाइरेसी गलत है. 

हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे

Trending news