Fardeen Khan: 'हीरामंडी' से 14 साल बाद कमबैक पर इमोशनल हुए फरदीन खान, बोले- 'मेरे लिए बहुत लंबा...'
Advertisement
trendingNow12197206

Fardeen Khan: 'हीरामंडी' से 14 साल बाद कमबैक पर इमोशनल हुए फरदीन खान, बोले- 'मेरे लिए बहुत लंबा...'

Fardeen Khan Heeramandi: फरदीन खान 14 साल के बाद 'हीरामंडी' से स्क्रीन पर वापसी कर रहे हैं. 'हीरामंडी' के ट्रेलर लॉन्च के दौरान फरदीन इमोशनल हो गए और गैप को लेकर कहा कि यह गैप उनके लिए बहुत लंबा रहा है. 

फरदीन खान

Fardeen Khan on Comeback: फरदीन खान ने अपने करियर में कई हिट फिल्मों में काम किया है. कई हिट देने के बाद फरदीन खान (Fardeen Khan) अचानक ही सिल्वर स्क्रीन से गायब हो गए थे. लेकिन अब फैंस का इंतजार खत्म हो गया है और फरदीन खान 14 साल के बाद संजय लीला भंसाली की मच अवेटेड सीरीज 'हीरामंडी' से कमबैक कर रहे हैं. 'हीरामंडी' के ट्रेलर लॉन्च पर फरदीन खान की भंसाली का शुक्रिया करते हुए इमोशनल हो गए और उन्होंने बतया कि उनका यह गैप बहुत लंबा रहा है. 

फरदीन खान हुए इमोशनल

'हीरामंडी' (Heeramandi) के ट्रेलर लॉन्च इवेंट फरदीन खान ने अपने कमबैक को लेकर बात की थी. जहां फरदीन ने कहा- 'पहले, यह गैप मेरे लिए बहुत लंब रहा है. करीब 14 साल हो गए हैं, मैं खुशकिस्मत हूं कि मुझे इस शानदार कास्ट और नेटफ्लिक्स जैसे प्लेटफॉर्म और संजय  लीला भंसाली के साथ काम करने का मौका मिला. साथ ही फरदीन ने कहा- वह स्क्रीन पर लौटने के लिए इससे बेहतर मौके के बारे में नहीं सोच सकते हैं.'  

लहंगे में सोनाक्षी तो सूट में अदिति, 'हीरामंडी' के ट्रेलर लॉन्च में स्टार कास्ट ने दिखाया जलवा, देखें

भंसाली की तारीफों में बांधे पुल

फरदीन खान (Fardeen Khan Heeramandi) ने अपने कमबैक के साथ-साथ संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) के लेखन और डायरेक्शन की तारीफों में भी कई पुल बांधे. इस दौरान एक्टर कई बार इमोशनल भी हुए. बता दें, संजय लीला भंसाली की सीरीज 'हीरामंडी: द डायमंड बाजार' में फरदीन खान, वली मोहम्मद का किरदार निभा रहे हैं. फरदीन खान के वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्टर साल 2010 में आखिरी बार फिल्म 'दूल्हा मिल गया' में दिखाई दिए थे. फरदीन की यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी. इस फिल्म के बाद फऱदीन खान इंडस्ट्री से लंबे समय के लिए गायब हो गए थे. 

अनंत अंबानी की बर्थडे पार्टी में सिंगर बने सलमान खान, बी प्राक के साथ गाया गाना, देखें Inside Videos
 

Trending news