Sonali Bendre राम लला के दर्शन करने अयोध्या पहुंचीं. एक्ट्रेस ने दर्शन करने के बाद सरयू घाट पर आरती की. जिसमें वो भक्ति में लीन दिखीं. एक्ट्रेस ने मीडिया से बात करते हुए बदलती अयोध्या और सुविधाओं की तारीफ की.
Trending Photos
Sonali Bendre In Ayodhya: 'हम साथ-साथ है' एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे (Sonali Bendre) भगवान राम की नगरी अयोध्या पहुंचीं. वहां पहुंचकर एक्ट्रेस भगवान की भक्ति में ऐसी लीन हुईं कि वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं. एक्ट्रेस ने ना केवल राम लला के दर्शन किए बल्कि सरयू घाट पर आरती भी की. इसके साथ ही एक्ट्रेस ने कहा कि बदलती हुई अयोध्या बहुत अच्छी लग रही है.
नीले रंग के सूट में पहुंचीं एक्ट्रेस
सोनाली बेंद्रे वीडियो में नीले रंग का सूट पहने नजर आईं. एक्ट्रेस ने शॉल ओढ़ी हुई है और माथे पर तिलक लगाया है. एक्ट्रेस ने मीडिया से बात करते हुए अयोध्या के एक्सपीरियंस को शेयर किया. सोनाली ने कहा- 'बहुत अच्छा लगा. शुक्रिया. ये बहुत हमारा ख्याल रख रहे हैं. संदेश क्या कहना है. बुलावा आया और हम आ गए. हम कौन होते हैं संदेश देने वाले. बहुत अच्छी सुविधाएं हैं बहुत अच्छे अरेंजमेंट्स हैं. मजा आ गया. बदलती अयोध्या बहुत अच्छी लगी.'
#WATCH अयोध्या: अभिनेत्री सोनाली बेंद्रे ने कहा, "यहां आकर बहुत अच्छा लगा...यहां बहुत अच्छी सुविधाएं हैं, बहुत अच्छी व्यवस्थाएं हैं। मुझे यह (अयोध्या) बहुत पसंद आया..." https://t.co/myJbLutcgG pic.twitter.com/aZAl8hkYQw
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 9, 2024
सरयू घाट पर आरती की
राम लला के दर्शन करने के बाद सोनाली बेंद्रे सीधे सरयू घाट पहुंचीं. एक्ट्रेस का आरती करते हुए वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें वो सिर पर पल्लू डाले भक्ति में लीन दिखीं. वीडियो में सोनाली के साथ उनके परिवार का कोई भी नजर नहीं आया.
#WATCH अयोध्या: अभिनेत्री सोनाली बेंद्रे ने सरयू घाट पर आरती की। pic.twitter.com/ZZTT21Hqud
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 9, 2024
शेयर की सेल्फी
सोनाली बेंद्रे ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर अयोध्या की कई फोटोज शेयर की हैं. जिसमें ना केवल एक्ट्रेस ने रामलला के दर्शन के बाद की फोटो शेयर की बल्कि फैंस के साथ भी तस्वीरें शेयर की. सोनाली से पहले राम लला के दर्शन करने बॉलीवुड के कई सितारे पहुंच चुके हैं. इसमें अमिताभ बच्चन से लेकर माधुरी दीक्षित, रणबीर कपूर और आलिया भट्ट का नाम शामिल है.ज्यादातर सेलिब्रिटीज राम लला प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल हुए थे.
वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस आखिरी बार वेब सीरीज द ब्रोकन न्यूज में नजर आई थीं. इस सीरीज के दो सीजन आ चुके हैं. पहला सीजन 2022 में आया था और दूसरा सीजन जून, 2024 में आया था.
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.