Janhvi Kapoor ने मां Sridevi की मौत पर बोली ऐसी बात, सुनकर आपको होगी हैरानी
Advertisement
trendingNow11597929

Janhvi Kapoor ने मां Sridevi की मौत पर बोली ऐसी बात, सुनकर आपको होगी हैरानी

Sridevi Death: श्रीदेवी के अचानक देहांत का सदमा पूरे देश को लगा था लेकिन सबसे ज्यादा असर, जाहिर-सी बात है कि उनके परिवार को हुआ था. जाह्नवी कपूर ने श्रीदेवी के इस दुनिया से जाने के पांच साल बाद लेटेस्ट इंटरव्यू में एक बहुत हैरान करने वाली बात कही है...

Janhvi Kapoor ने मां Sridevi की मौत पर बोली ऐसी बात, सुनकर आपको होगी हैरानी

Janhvi Kapoor Relieved After Mother Sridevi's Death: बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रीदेवी को किसी परिचय की जरूरत नहीं है. इस बेहतरीन अदाकारा ने सालों तक अपनी एक्टिंग, फिल्मों और डांस से लोगों का दिल जीता और आज, जब वो इस दुनिया में नहीं हैं, तब भी वो लोगों के दिलों में जिंदा हैं. उनकी लेगसी को उनकी बेटी, जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) आगे बढ़ा रही हैं क्योंकि वो खुद भी एक एक्ट्रेस हैं. जाहिर-सी बात है कि जाह्नवी कपूर को अपनी मां के अचानक इस दुनिया से चले जाना का बहुत गहरा सदमा लगा था और उन्होंने पिछले पांच सालों में उस समय के बारे में कभी अच्छे से बात नहीं की है. हाल ही में, एक इंटरव्यू के दौरान एक्ट्रेस ने कुछ ऐसा कह दिया कि लोगों के होश उड़ गए! अपनी मां के देहांत पर जाह्नवी बोलीं- बुरा लगा लेकिन एक अजीब सुकून भी था! आइए जाह्नवी के इस स्टेटमेंट को डिटेल में जानते हैं... 

मां Sridevi के देहांत पर ये क्या बोलीं Janhvi!

2018 में दुबई में एक बाथटब में डूबने की वजह से श्रीदेवी की मौत हो गई थी. सालों बाद अपनी मां के देहांत पर जाह्नवी कपूर ने चुप्पी तोड़ी है. सीनियर पत्रकार बरखा दत्त (Barkha Dutt) को दिए एक इंटरव्यू में जाह्नवी ने कहा है कि उस हादसे से उनकी दुनिया पलट दी थी. एक महीने तक एक्ट्रेस समझ ही नहीं पा रही थीं कि ये सब क्या हो रहा है और उनकी मां उन्हे हमेशा के लिए छोड़कर चली गई हैं. लेकिन इन बातों के साथ-साथ जाह्नवी ने कुछ ऐसा भी बोला जिसे सुनकर लोगों को अपने कानों पर यकीन नहीं हो रहा है. 

एक्ट्रेस बोलीं- बुरा लगा लेकिन एक अजीब सुकून भी था! 

आप जानकर दंग रह जाएंगे लेकिन अपनी मां के देहांत के बारे में बात करते हुए जाह्नवी कपूर ने कहा- 'जब मैंने मां को खोया, हां ये एक बहुत बड़ा सदमा था, मुझे ऐसा लग रहा था जैसे किसी ने मेरे सीने में किसी ने छेद कर दिया हो! लेकिन इसके साथ-साथ एक बहुत खराब एहसास था.. मुझे ऐसा लग रहा था कि क्योंकि मेरी जिंदगी बहुत आरामदायक रही, मुझे इतना कुछ मिला- मेरी मां का जाना उन सब अच्छी चीजों का जस्टिफिकेशन था. मुझे ऐसा लगा जैसे में ये दुख की हकदार हूं. मां के जाने का बहुत बुरा लगा लेकिन साथ में एक अजीब-सा सुकून भी था.' 

हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे

Trending news