Kiran Rao को लेकर बड़ी खबर है. नया साल आने से पहले इन्होंने अपने पाली हिल वाले फ्लैट को किराए पर उठा दिया है. ये किराएदार से एक महीने की इतनी मोटी रकम वसूल रही हैं जिसे जानकर आपके होश उड़ जाएंगे.
Trending Photos
Kiran Rao Rents Luxury Flat: आमिर खान की एक्स वाइफ और फेमस डायरेक्टर किरण राव ने नया साल शुरू होने से पहले बड़ा फैसला लिया है. इन्होंने अपने एक घर को किराए पर चढ़ा दिया है. इस घर में रहने के लिए किरण इतनी मोटी रकम वसूल रही हैं जिसे सुनकर आप शॉक्ड हो जाएंगे.
6.5 लाख है किराया
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो किरण का ये फ्लैट बांद्रा पाली हिल के आनंद में हैं. डॉक्यूमेंट्स के मुताबिक इस घर में रहने के लिए पहले साल किराएदार किरण को 6.5 लाख देगा. दूसरे साल 6.82 लाख और तीसरे साल किराया 7.16 लाख हो जाएगा. वहीं चौथे साल में ये किराया बढ़कर 7.52 लाख और पांचवें साल में किराया 7.90 लाख हो जाएगा.
अकादमी अवार्ड में शामिल हुई 'लापता लेडीज'
किरण राव की फिल्म 'लापता लेडीज' 97वें अकादमी अवार्ड में बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म कैटेगरी में शामिल हो गई है. इस फिल्म को किरण राव ने डायरेक्ट किया है. साथ ही एक्स पति के साथ मिलकर प्रोड्यूस किया है. इस फिल्म की कहानी दो गांव की लड़कियों के इर्द गिर्द घूमती है. जिनके दूल्हे बदल जाते हैं. ये दो लड़कियां नितांशी गोयल और प्रतिभा हैं. इस फिल्म में इन दोनों ने फूल और जया का रोल निभाया था. इसके साथ ही फिल्म में स्पर्श श्रीवास्तव, रवि किशन और छाया कदम हैं.
इन सितारों ने भी इस साल किराए पर दिया फ्लैट
किरण राव के अलावा इस साल बॉलीवुड के कई सितारों ने अपने फ्लैट को मोटी रकम पर किराए पर चढ़ाया है. जिसमें शाहिद कपूर, अजय देवगन का नाम शामिल हैं. वहीं, सलमान खान ने एक राशन की दुकान को किराए पर दिया है. आपको बता दें, किरण राव और आमिर खान का तलाक हो चुका है. इन दोनों ने शादी के 16 साल बाद तलाक का ऐलान किया था. हालांकि तलाक के बाद भी दोनों अच्छे दोस्त हैं. इनकी शादी साल 2005 में हुई थी.
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.