Shahid Kapoor: महाभारत पर फिल्म साइन की शाहिद ने, क्या कर्ण बनकर उठाएंगे अर्जुन के खिलाफ धनुषॽ
Advertisement
trendingNow11906356

Shahid Kapoor: महाभारत पर फिल्म साइन की शाहिद ने, क्या कर्ण बनकर उठाएंगे अर्जुन के खिलाफ धनुषॽ

Mahabharat: रामायण पर फिल्मों की चर्चा के बाद अब महाभारत की बारी है! बॉलीवुड में लंबे समय से सूर्यपुत्र कर्ण की कहानी पर फिल्म की योजना बन रही थी. लेकिन ऐसा लगता है कि अब यह फिल्म बनने जा रही है. संभवतः शाहिद कपूर महारथी कर्ण की भूमिका निभाएंगे...

 

Shahid Kapoor: महाभारत पर फिल्म साइन की शाहिद ने, क्या कर्ण बनकर उठाएंगे अर्जुन के खिलाफ धनुषॽ

Shahid Kapoor As Karna: रविवार को मीडिया में दिनभर यह खबर चलती रही कि शाहिद कपूर ने महाभारत पर आधारित एक फिल्म साइन की है. जिसे वाशु भगनानी और जैकी भगनानी प्रोड्यूस करेंगे. कहा गया कि फिल्म की फिलहाल इससे ज्यादा कोई जानकारी नहीं है. लेकिन अगर सचमुच शाहिद ने यह प्रोजेक्ट साइन किया है, संभावना यही है कि वह महाभारत के बेहद अहम पात्र कुंती पुत्र कर्ण की भूमिका में नजर आ सकते हैं. इस फिल्म की घोषणा वाशु भगनानी के पूजा एंटरटेनमेंट ने 2021 में की थी. फिल्म का नाम था, सूर्यपुत्र महावीर कर्ण. यही नहीं निर्माताओं ने फिल्म का टाइटल लोगो भी रिलीज किया था. कहा था कि यह महाभारत के गुमनाम योद्धा कर्ण की कहानी होगी

पांच भाषाओं में कर्ण
निर्माताओं की योजना इस फिल्म को पांच भाषाओं- हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम में रिलीज करने की थी. फिल्म के निर्देशन की जिम्मेदारी आरएस विमल को दी गई थी, जबकि इसके संवाद, गीत और अतिरिक्त पटकथा डॉ. कुमार विश्वास ने लिखी थी. पहले इस फिल्म को साउथ के सुपरस्टार विक्रम करने वाले थे. परंतु बात नहीं बनी. इसके बाद मीडिया में रणवीर सिंह का भी नाम आया, परंतु प्रोजेक्ट करीब दो साल तक अटका रहा. अब शाहिद कपूर का नाम सामने आया है. ऐसे में जल्द ही बाकी जानकारियां भी सामने आएंगी. उल्लेखनीय है कि निर्माता-निर्देशक राकेश ओमप्रकाश मेहरा एक समय शाहिद कपूर को कर्ण की भूमिका में लेकर इस महारथी पर फिल्म बनाने वाले थे. मगर बात नहीं बनी.

बनती रही योजना
जानकारी के अनुसार निर्माताओं ने कर्ण पर फिल्म को 300 करोड़ रुपये भव्य बजट के साथ बनाने की योजना बनाई थी. निर्माताओं ने इस प्रोजेक्ट पर काम करने के लिए गेम ऑफ थ्रोन्स के प्रसिद्ध तकनीशियनों को काम पर रखा था. उल्लेखनीय है कि इस फिल्म की योजना सबसे 2018 में बनी थी और इसके 2020 में रिलीज होने की संभावना थी. लेकिन फिर कोरोना के आने की वजह से यह फिल्म रुक गई. तब 2021 में वाशु भगवानी और उनकी टीम ने इसका लोगो रिलीज करते हुए बनाने की घोषणा की थी. परंतु लगता है कि अब लंबे अंतराल के बाद अंततः शाहिद कपूर के रूप में निर्माताओं को अपना कर्ण मिल गया है.

Trending news