'कई हीरो को उस वक्त मुझसे तकलीफ होती थी...' शत्रुघ्न सिन्हा का छलका दर्द
Advertisement
trendingNow12118694

'कई हीरो को उस वक्त मुझसे तकलीफ होती थी...' शत्रुघ्न सिन्हा का छलका दर्द

Shatrughan Sinha ने 70 से 80 के दशक में बॉलीवुड पर राज किया. एक दौर था जब एक्टर की हर फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉगबस्टर होती थी. हाल ही में एक्टर ने एक इवेंट में अपनी फिल्मों के हीरो के बारे में खुलकर बात की.

शत्रुघ्न सिन्हा

Shatrughan Sinha: 80 के दशक में शत्रुघ्न सिन्हा (Shatrughan Sinha) का इंडस्ड्री में दबदबा था. शत्रुघ्न ने बॉलीवुड में कई ब्लॉगबस्टर फिल्में दी हैं और उनका खामोश वाला डायलॉग तो लोग आज भी कई लोग बोलते नजर आते हैं. खास बात है कि शत्रुघ्न ने अपने करियर की शुरुआत भले ही विलेन के तौर पर की लेकिन अपनी पहचान एक सफल एक्टर के तौर पर भी बनाई. एक्टर हाल ही में एक चैनल के इवेंट में पहुंचे और फिल्म इंडस्ट्री को लेकर कई राज खोले. 

छलका दर्द
शत्रुघ्न सिन्हा (Shatrughan Sinha) ने अपनी फिल्मों और हीरो को लेकर बात करते हुए कहा- 'कई हीरो को उस वक्त मुझसे तकलीफ होती थी कि मुझे फिल्मों में इतना फुटेज क्यों दिया गया. इस दौरान एक्टर ने उस बारे में भी बताया जब कोई हीरो उनके साथ काम नहीं करना चाहता था. इस बारे में बात करते हुए एक्टर ने कहा- उन लोगों को लगता था कि ये फिल्म में विलेन है और हमसे ज्यादा नाम कमा रहा है. डायलॉग अच्छे है और रोल भी अच्छा है. इस वजह से कई लोग मेरे साथ काम करने से मना कर देते थे.'

 

 

कई मारते थे बहाना
इसके साथ ही एक्टर ने कहा- 'कई लोग बहाना मारते थे तो कई लोग कहते थे कि ये सेट पर देरी से आता है. तो कुछ कहते थे कि इसका स्वभाव अच्छा नहीं है. मुझे काम मिलना बंद हो गया था. इस वजह से मुझे हीरो के तौर पर काम करना पड़ा. इस तरह से मेरे नए करियर की शुरुआत हुई.' 

 

 

नहीं देखा धर्मेंद्र और अमिताभ जैसा स्ट्रगल
शत्रुघ्न सिन्हा ने इस दौरान ये भी बताया कि 'उन्होंने अपने करियर में धर्मेंद्र और बिग बी जैसी स्ट्रगल नहीं देखा है. धर्मेंद्र साहब तो अपनी रील के डिब्बे उठाकर खुद ले जाते थे. तो अमिताभ का सुना है कि वो कभी बेंच पर सोए थे. मैंने कभी ये नहीं किया. लेकिन 2-3 दिन तक भूखा जरूर रहा हूं. करियर खत्म होते हुए देखा है और दोबारा शुरू भी किया और कई ठोकरें खाईं.'

Trending news