शरद केलकर ने 'श्रीकांत' के लिए ली कितनी फीस? डायरेक्टर का खुलासा सुन हैरान रह जाएंगे आप
Advertisement
trendingNow12249565

शरद केलकर ने 'श्रीकांत' के लिए ली कितनी फीस? डायरेक्टर का खुलासा सुन हैरान रह जाएंगे आप

Sharad Kelkar Fees for Shrikanth: एक्टर शरद केलकर ने फिल्म 'श्रीकांच' में श्रीकांत बोला के बेस्टफ्रेंड की अहम भूमिका निभाई है. इस फिल्म के लिए शरद केलकर ने जो फीस ली है, उसे सुनकर कोई भी हैरान रह जाएगा.

शरद केलकर की फीस जान आप भी करेंगे सलाम

Sharad Kelkar Fees for Shrikanth: एक्टर शरद केलकर कई सालों से एंटरटेंमेंट इंडस्ट्री में अपना लोहा मनवा रहे हैं, चाहे टेलीविजन हो, ओटीटी हो या फिल्में, शरद केलकर ने हर प्लेटफॉर्म पर खुद को साबित किया है. हाल ही में उन्हें राजकुमार राव (Rajkummar Rao) स्टारर और तुषार हीरानंदानी के डायरेक्शन में बनी बायोग्राफी फिल्म 'श्रीकांत' (Shrikanth) में देखा गया. फिल्म में शरद केलकर की भूमिका काफी महत्वपूर्ण थी, लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस महत्वपूर्ण भूमिका को करने के लिए एक्टर ने सिर्फ 101 रुपये की फीस ली है. जी हां, फिल्म के डायरेक्टर ने हाल ही में एक इंटरव्यू में शरद केलकर की फीस के बारे में खुलासा किया है.

डायरेक्टर तुषार हीरानंदानी (Sharad Kelkar) ने हाल ही में ईटाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि शरद केलकर (Sharad Kelkar) पहले मार्केट वैल्यू के हिसाब से अपनी फीस चाहते थे. हालांकि, फिल्म की कहानी सुनने के बाद एक्टर इस फिल्म से इतने इंप्रेस हुए कि बिना फीस की परवाह किए इसे करने के लिए तैयार हो गए. डायरेक्टर तुषार हीरानंदानी ने कहा, ''जब शरद केलकर मुझसे मिलने के लिए आए, तो एक रकम थी, जो उन्होंने कोट की थी और वह इसे डिसर्व भी करते हैं. लेकिन मैंने उनसे कहा कि यह मेरे लिए मुश्किल है. इसके साथ ही मैंने उनसे एक बार कहानी सुनने की रिक्वेस्ट भी की.'' 

Explainer: क्या है ब्लॉकआउट? मेट गाला के बाद बुरी फंसीं आलिया भट्ट, औंधे मुंह गिरे सेलेब्स के फॉलोअर्स, समझिए पूरा विवाद

'कहानी सुनने के बाद शरद केलकर वहां से चले गए'
डायरेक्टर ने बताया कि कहानी सुनने के बाद शरद वहां से चले गए और उन्होंने सोचा की शरद यह फिल्म नहीं करेंगे, लेकिन अगले ही दिन प्रोड्यूसर भूषण कुमार ने उन्हें बताया कि एक अभिनेता है, जो इस फिल्म को किसी भी कीमत पर करना चाहता है. फिल्म में शरद केलकर के कैरेक्टर का नाम रवि है, जो इंटरमिशन के बाद आता है. वह श्रीकांत बोला का बेस्ट फ्रेंड है और कहानी में एक महत्वपूर्ण भूमिका अदा करता है.

क्या विलेन बनकर Arjun Kapoor जमाएंगे बॉक्स ऑफिस पर धाक? 'सिंघम अगेन' से धांसू लुक वाली Photo की शेयर

'फिल्म में इंटरवल के बाद होती है शरद केलकर की एंट्री'
तुषार हीरानंदानी ने आगे कहा, ''इंटरवल के बाद शरद केलकर फिल्म में एंट्री लेते हैं और आप 'श्रीकांत' के कॉन्ट्रेक्ट के लिए उनकी फीस का अंदाजा लगाइए? यह सिर्फ 101 रुपये है! दरअसल, श्रीकांत बोला की सफलता के पीछे रवि का ही हाथ है.''

दृष्टिहीन बिजनेसमैन श्रीकांत बोला की बायोपिक है फिल्म
बता दें कि फिल्म में राजकुमार राव दृष्टिहीन बिजनेसमैन श्रीकांत बोला का किरदार निभा रहे हैं. इस फिल्म में राजकुमार राव और शरद केलकर के अलावा ज्योतिका, अलाया एफ भी मुख्य भूमिकाओं में हैं. 10 मई को सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी इस फिल्म को भूषण कुमार, कृष्ण कुमार और निधि परमार हीरानंदानी ने प्रोड्यूर किया है.

Trending news