Bhojpuri Song: प्रवेश लाल यादव से बोलीं आम्रपाली दुबे- 'छुई मत कमरिया मन हरक जाता जी', लव कैमिस्ट्री देख छूटे लोगों के पसीने
Advertisement
trendingNow11383863

Bhojpuri Song: प्रवेश लाल यादव से बोलीं आम्रपाली दुबे- 'छुई मत कमरिया मन हरक जाता जी', लव कैमिस्ट्री देख छूटे लोगों के पसीने

Bhojpuri Boldest Song: 'सड़िया सरक जाता जी' भोजपुरी गाने को निरहुआ म्यूजिक वर्ल्ड पर रिलीज किया गया है. इस गाने में आम्रपाली दुबे पिंक साड़ी में काफी सुंदर नजर आ रही हैं. वह प्रवेश लाल यादव को मनाने की कोशिश कर रही हैं.

Bhojpuri Song: प्रवेश लाल यादव से बोलीं आम्रपाली दुबे- 'छुई मत कमरिया मन हरक जाता जी', लव कैमिस्ट्री देख छूटे लोगों के पसीने

Sariya Sarak Jata Ji: भोजपुरी सिनेमा के स्टार एक्टर और सिंगर प्रवेश लाल यादव और भोजपुरी सिनेमा की ड्रीम गर्ल आम्रपाली दुबे का नया भोजपुरी गाना रिलीज हो गया है. 'सड़िया सरक जाता जी' भोजपुरी गाने को निरहुआ म्यूजिक वर्ल्ड पर रिलीज किया गया है. इस गाने में आम्रपाली दुबे पिंक साड़ी में काफी सुंदर नजर आ रही हैं. वह प्रवेश लाल यादव को मनाने की कोशिश कर रही हैं. 

बेहद शानदार है ये गाना

भोजपुरी फिल्म साजन के 'सड़िया सरक जाता जी' गाने को प्रवेश लाल यादव और कल्पना पटवारी ने गाया है. इस गाने की लिरिक्स को आजाद सिंह ने लिखा है. म्यूजिक रजनीश मिश्रा ने दिया है. बंटी के निर्देशन में यह गाना बना है. प्रवेश लाल यादव और आम्रपाली का यह रोमांटिक भोजपुरी सॉन्ग रिलीज होने के साथ ही इंटरनेट पर धमाल मचाने लगा है.

गजब की लव केमिस्ट्री 

'सड़िया सरक जाता जी' गाने में आम्रपाली दुबे और प्रवेश लाल यादव के बीच गजब की लव केमिस्ट्री देखने को मिल रहा है. आम्रपाली दुबे प्रवेश लाल यादव से बोलती हैं कि 'एक त ऊंचा खाल डगरिया दूजा बाल मोरी उमरिया ऐसे छूई मत कमरिया मन हरक जाता जी...एजी सुनी जी सड़िया सरक जाता जी'...फिर प्रवेश लाल यादव बोलते हैं...' लाज लागे रानी लोग का कही हो... थोड़े दूर चल राह मिल जाई हो'. 

प्रवेश लाल यादव ने किया है प्रोड्यूस 

भोजपुरी फिल्म साजन की बात करें तो इस फिल्म प्रवेश लाल यादव और आम्रपाली मुख्य भूमिका में नजर आने वाली हैं. यह फिल्म इश्तियाक शेख बंटी के निर्देश में बन रही है. इस फिल्म के प्रोड्यूसर प्रवेश लाल यादव हैं. जबकि इस फिल्म में गानों में रजनीश मिश्रा ने म्यूजिक दिया है. अरविंद तिवारी ने लिखा है. इस फिल्म में प्रवेश लाल यादव, आम्रपाली दुबे, संजय पांडे, समर्थ चतुर्वेदी, आकांक्षा दुबे, सृष्टि पाठक, रंभा साहनी, श्वेता वर्मा, संतोष पहलवान, संतोष श्रीवास्तव, पुष्पेंद्र राय, पल्लवी कोली, दिवाकर श्रीवास्तव नजर आएंगे.

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Trending news