ये दुकानदार कोई बार टेंडर नहीं, आनंद महिंद्रा ने Video देखकर बांधे तारीफ के पुल
Advertisement
trendingNow12041478

ये दुकानदार कोई बार टेंडर नहीं, आनंद महिंद्रा ने Video देखकर बांधे तारीफ के पुल

Cold Coffee Shaking Video: बिजनेसमैन आनंद महिंद्रा अक्सर सोशल मीडिया पर दिलचस्प वीडियो और मीम्स शेयर करते रहते हैं. उनके पेज पर आपको हंसाने वाली क्लिप्स से लेकर सोचने पर मजबूर करने वाले वीडियो तक, सब कुछ मिल जाएगा.

 

ये दुकानदार कोई बार टेंडर नहीं, आनंद महिंद्रा ने Video देखकर बांधे तारीफ के पुल

Anand Mahindra Tweet: बिजनेसमैन आनंद महिंद्रा अक्सर सोशल मीडिया पर दिलचस्प वीडियो और मीम्स शेयर करते रहते हैं. उनके पेज पर आपको हंसाने वाली क्लिप्स से लेकर सोचने पर मजबूर करने वाले वीडियो तक, सब कुछ मिल जाएगा. इस बार महिंद्रा ने ऐसा वीडियो शेयर किया, जो उन्हें हॉलीवुड एक्टर टॉम क्रूज की याद दिला गया. इतना ही नहीं, उन्होंने लोगों को एक प्रेरित करने वाला वीडियो शेयर किया है. महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन ने एक ऐसे शख्स का वीडियो पोस्ट किया, जिसका हथकंडा देखकर वे फिल्म 'कॉकटेल' के बारटेंडर टॉम क्रूज को याद करने लगे.

कोल्ड कॉफी बनाने का अंदाज बिल्कुल जुदा

इस शख्स ने मजेदार अंदाज में कोल्ड कॉफी बनाए बिल्कुल टॉम क्रूज की तरह. महिंद्रा ने तारीफ करते हुए कहा कि इस शख्स ने 'देसी बारटेंडिंग' को नया मुकाम दिया है. वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर Human101Nature हैंडल द्वारा शेयर किया गया था. शेयर किए गए कैप्शन में लिखा, "भाई बारटेंडर बनकर लाखों कमा सकता है."

वीडियो पर 23 लाख से ज्यादा व्यूज

वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है. इस वीडियो को अभी तक 23 लाख से ज्यादा लोगों ने देखा. यहां तक कि बड़े उद्योगपति आनंद महिंद्रा का भी ध्यान इस पर गया. उन्होंने इस क्लिप को अपने ट्विटर पेज पर डालते हुए लिखा, "नहीं, ये सज्जन नए साल की पार्टी में बारटेंडर नहीं थे, लेकिन ज़रूर हो सकते थे और होने चाहिए थे. हुनर हर रूप में आता है. टॉम क्रूज को अब हटना चाहिए. (याद है ना 'कॉकटेल' वाला क्रूज?)." 

 

 

करतब देखकर लोगों के उड़ गए होश

वीडियो में इस शख्स ने कमाल की बाजीगरी दिखाई. ये कोल्ड कॉफी बना रहा था, पर उसके तरीके किसी जादूगर से कम नहीं थे. वो गिलासों को हवा में उछाल रहा था, उनसे ऐसे करतब दिखा रहा था जैसे उसके हाथों में जादू की छड़ी हो, और फटाफट कॉफी भी बना रहा था. सबकुछ इतने सलीके से कर रहा था, मानो सालों से बार में काम कर रहा हो. इस देसी बारटेंडर ने कमाल ही कर दिया.

Trending news