Bhojpuri News: 'ब्रेकअप चलीसा'...अरविंद अकेला कल्लू का दिल जानें कैसे टूटा
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1775156

Bhojpuri News: 'ब्रेकअप चलीसा'...अरविंद अकेला कल्लू का दिल जानें कैसे टूटा

Bhojpuri News: भोजपुरी के एक जाने- माने कलाकार अरविंद अकेला कल्लू (Arvind Akela Kallu) का ब्रेकअप चलीसा (Breakup Chalisa) को दर्शक पसंद कर रहे हैं. इस गाना वीडियो को अरविंद अकेला कल्लू (Arvind Akela Kallu) और आस्था सिंह पर फिल्माया गया है. दोनों स्टार की केमस्ट्री कमाल की लग रही है.

कल्लू का ब्रेकअप चलीसा

Bhojpuri Song: भोजपुरी सिंगर और एक्टर अरविंद अकेला कल्लू (Arvind Akela Kallu) का एक शानदार गाना वीडियो यूट्यूब पर धमाल मचा रहा है. इस सावन में महीने में कल्लू (Arvind Akela Kallu) का पुराना गाना खूब सुना जा रहा है, लेकिन वह बोलबम सांग नहीं ब्रेकअप चलीसा (Breakup Chalisa) है. इस गाने को बहुत कम समय में अच्छा रिस्पॉन्स मिला है. भोजपुरी इंडस्ट्री में अरविंद अकेला कल्लू (Arvind Akela Kallu) सुपरस्टार पवन सिंह और खेसारी लाल यादव को कड़ी टक्कर दे रहें हैं. कल्लू (Arvind Akela Kallu) के भी गाने मिलियन व्यूज के पार पहुंच जाते हैं.

कल्लू (Arvind Akela Kallu) का ब्रेकअप चलीसा (Breakup Chalisa)

भोजपुरी के एक जाने- माने कलाकार अरविंद अकेला कल्लू (Arvind Akela Kallu) का ब्रेकअप चलीसा (Breakup Chalisa) को दर्शक पसंद कर रहे हैं. इस गाना वीडियो को अरविंद अकेला कल्लू (Arvind Akela Kallu) और आस्था सिंह पर फिल्माया गया है. दोनों स्टार की केमस्ट्री कमाल की लग रही है. इस जोड़ी ने अपने अभियन से दर्शकों को दिलों के छू लिया है. इस गाने को अरविंद अकेला कल्लू (Arvind Akela Kallu) ने अंतरा सिंह प्रियंका के साथ अपनी आवाज दी है. इस गाने के बोल अखिलेश कश्यप ने लिखे हैं. इसे म्यूजिक रौशन सिंह ने दिया है. 

ये भी पढ़ें: Bhojpuri News: निरहुआ ने विधायक के सिर पर रखवाया जूता! VIDEO VIRAL

बेहतरीन गायक कल्लू (Arvind Akela Kallu)

भोजपुरी के बेहतरीन गायकों में शुमार अरविंद अकेला कल्लू (Arvind Akela Kallu) का गाना ब्रेकअप चलीसा (Breakup Chalisa) टाइटल के साथ यूट्यूब पर अपलोड किया गया है. इसे 18 मई, 2023 को यूट्यूब पर अपलोड किया गया है. अबतक  3,487,128 बार देखा जा चुका हैं. इसी तरह से कल्लू (Arvind Akela Kallu) ने दर्शकों के बीच का दिल जीतना जारी रखा है. बता दें कि भोजपुरी इंडस्ट्री में एक्टिंग के साथ सिंगिंग के करने वाले स्टार की लिस्ट में शामिल कल्लू (Arvind Akela Kallu) ने जगह बनाई हुई है.

ये भी पढ़ें: भोजपुरी के इन 6 बोल बम गानों ने मचाया तहलका! देखिए पवन सिंह-खेसारी का नंबर

 

Trending news