Bhopjuri News: 'चिंटू की दुल्हनिया' बनीं यामिनी सिंह! 'सरस्वती' की तस्वीर की शेयर
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1818355

Bhopjuri News: 'चिंटू की दुल्हनिया' बनीं यामिनी सिंह! 'सरस्वती' की तस्वीर की शेयर

Bhopjuri News: भोजपुरी सुपरस्टार प्रदीप पांडे चिंटू और यामिनी सिंह (Yamini Singh) इन दिनों रोमांटिक ड्रामा 'चिंटू की दुल्हनिया' की शूटिंग कर रहे हैं. मेकर्स उत्तर प्रदेश में शूटिंग कर रहे हैं. हाल ही में अभिनेत्री यामिनी सिंह (Yamini Singh) ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर सेट से अपने सह-कलाकार के साथ एक शानदार तस्वीर ली. 

भोजपुरी एक्ट्रेस यामिनी सिंह

Bhopjuri News: भोजपुरी एक्ट्रेस यामिनी सिंह (Bhojpuri Actress Yamini Singh) ने नई फिल्म 'सरस्वती' की शूटिंग शुरू कर दी है. एक्ट्रेस ने हाल ही में प्रदीप पांडे चिंटू की फिल्म 'चिंटू की दुल्हनिया' का पहला शेड्यूल पूरा किया है. यामिनी सिंह (Actress Yamini Singh) भोजपुरी सिनेमा इंडस्ट्री की लोकप्रिय चेहरों में जानी जाती हैं. भोजपुरी एक्ट्रेस (Actress Yamini Singh) ने इंडस्ट्री के करीब सभी बड़े सितारों के साथ काम किया है. 

यामिनी सिंह (Actress Yamini Singh) ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपने सह-कलाकार अंशुमान सिंह राजपूत के साथ एक तस्वीर शेयर की. दोनों मुख्य कलाकार क्लैपबोर्ड के साथ पोज देते नजर आ रहे हैं. नीले रंग की साड़ी पहने अभिनेत्री यामिनी सिंह (Yamini Singh) बेहद खूबसूरत लग रही हैं. तस्वीर को शेयर करते हुए एक्ट्रेस यामिनी सिंह (Yamini Singh) ने कैप्शन दिया, नयी फिल्म, नया किरदार, नयी शुरुवात. ईश्वर और मेरे अपनों का प्यार आशीर्वाद ऐसे ही मुझपे बने रहे.

ये भी पढ़ें:Bhojpuri News: रानी चटर्जी एक्टिंग के अलावा इसकी हैं शौकीन! क्या इसलिए नहीं की शादी?

भोजपुरी सुपरस्टार प्रदीप पांडे चिंटू और यामिनी सिंह (Yamini Singh) इन दिनों रोमांटिक ड्रामा 'चिंटू की दुल्हनिया' की शूटिंग कर रहे हैं. मेकर्स उत्तर प्रदेश में शूटिंग कर रहे हैं. हाल ही में अभिनेत्री यामिनी सिंह (Yamini Singh) ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर सेट से अपने सह-कलाकार के साथ एक शानदार तस्वीर ली. फोटो में यामिनी स्टाइलिश शॉर्ट्स के साथ पारदर्शी काली शर्ट पहने हुए बहुत खूबसूरत लग रही हैं.

ये भी पढ़ें:'होठलाली से रोटी बोर के' खा रहा ये सुपरस्टार, स्वीटी छाबड़ा बजा रही सीटी!

बता दें कि इसके अलावा प्रदीप और यामिनी सिंह फिल्म 'हिंदुस्तानी' में भी नजर आएंगे. इसका निर्देशन नीलमणि सिंह और निर्माता विजय यादव हैं. यामिनी सिंह के पास 'मेहंदी तेरे नाम की', 'अवैध', 'प्यार के परवाने' और 'नया विवाह' जैसी कई भोजपुरी फिल्में हैं. वहीं, चिंटू पांडे की आने वाली लिस्ट में कई फिल्में भी हैं जैसे 'पड़ोसन', 'विवाह 3', 'इश्क', 'होते होते प्यार हो गया', 'बेटा भाग्य से, बेटी सौभाग्य से', 'दिल सच्चा चेहरा' झूठा' और 'मुझे कुछ कहना हैं'.

Trending news