Bhojpuri News: इस दिन देख सकते हैं आप भोजपुरी फिल्म 'कभी अलविदा ना कहना', जानें तारीख
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1999229

Bhojpuri News: इस दिन देख सकते हैं आप भोजपुरी फिल्म 'कभी अलविदा ना कहना', जानें तारीख

Bhojpuri News: भोजपुरी फिल्म (Kabhi Alvida Na Kehna) को जो लोग शनिवार को नहीं देख सकते. वह 10 दिसंबर 2023 को सुबह 10 बजे से दोबारा इसे देख सकते हैं.

कभी अलविदा ना कहना

Bhojpuri News: बॉलीवुड फिल्म 'कभी अलविदा ना कहना' (Kabhi Alvida Na Kehna) बड़ी हिट रही थी. इसमें शाहरुख खान, अभिषेक बच्चन, रानी मुखर्जी और प्रीति जिंटा मुख्य भूमिका में हैं. अब इसी टाइटल से एक फिल्म भोजपुरी में दर्शकों को दिवाना करने के लिए तैयार है. अभिनेता और निर्माता यश कुमार की नई फिल्म 'कभी अलविदा ना कहना' (Kabhi Alvida Na Kehna) का स्पेशल प्रीमियर 9 दिसंबर 2023 को टेलीकास्ट होगा. यह फिल्म शनिवार शाम 5 बजे से भोजपुरी के सबसे ज्यादा देखे जाने वाले टीवी चैनल भोजपुरी सिनेमा पर प्रीमियर होगी.

घर बैठे देखा जा सकता है 'कभी अलविदा ना कहना' 
इस भोजपुरी फिल्म (Kabhi Alvida Na Kehna) को जो लोग शनिवार को नहीं देख सकते. वह 10 दिसंबर 2023 को सुबह 10 बजे से दोबारा इसे देख सकते हैं. 'कभी अलविदा ना कहना' (Kabhi Alvida Na Kehna) फिल्म रिश्तों के महत्व पर आधारित है जो दर्शकों को अपने परिवार के साथ घर बैठे देखने को प्रेरित करती है. भोजपुरी फैन्स को खुश करते हुए 'कभी अलविदा ना कहना' आपकी आंखों में आंसू लाने के लिए तैयार है. इससे ज्यादा और क्या? 'कभी अलविदा ना कहना' को घर बैठे देखा जा सकता है.

ये भी पढ़ें:रितेश पांडे को प्रीति राय ने कही ऐसी बात, होने लगी 'तुम तो धोखेबाज़ हो' की चर्चा

फिल्म की स्टार कास्ट को जानिए
भोजपुरी फिल्म 'कभी अलविदा ना कहना' (Kabhi Alvida Na Kehna) में यश कुमार, रक्षा गुप्ता, पवन सिंह और डिंपल सिंह, अमित शुक्ला, अनीता रावत, विनोद मिश्रा, सबा खान, राधे कुमार, वैष्णवी शाही, पूनम वर्मा, संजीव मिश्रा और नीलू यादव मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म (Kabhi Alvida Na Kehna) के संगीतकार साजन मिश्रा और गीतकार शेखर मधुर हैं.

ये भी पढ़ें:यामिनी सिंह को करिया रसगुल्‍ला खिलते दिखे खेसारी, नशे में धुत नजर आए दोनों स्टार

Trending news