Kaimur Accident: भोजपुरी सिंगर छोटू पांडे समेत 9 लोगों की हुई पहचान, हादसे में गई थी सभी की जान
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2128758

Kaimur Accident: भोजपुरी सिंगर छोटू पांडे समेत 9 लोगों की हुई पहचान, हादसे में गई थी सभी की जान

Kaimur Road Accident: कैमूर जिले में रविवार (25 फरवरी) की देर शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. मोहनिया थाना क्षेत्र के देवकली गांव के पास तीन वाहनों में जोरदार भिड़ंत होने से 9 लोगों की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई. इस घटना के बाद मौके पर हड़कंप मच गया. 

भोजपुरी गायक छोटू पांडे

Kaimur Road Accident: कैमूर जिला के मोहनिया थाना अंतर्गत देवकली गांव के पास 25 फरवरी (रविवार) की देर शाम स्कॉर्पियो ने बाइक सवार को टक्कर कर मारते हुए दूसरे लेन में जाकर सामने से आ रही ट्रक में टक्कर मार दी थी, जिसमें स्कार्पियो सवार दो महिला समेत 8 लोग और एक बाइक सवार की मौत घटना स्थल पर मौत हो गई थी. वहीं स्कॉर्पियो की परखच्चे उड़ गए थे. इस घटना में भोजपुरी के मशहूर गायक छोटू पांडे समेत कई सिंगर और डांसर के शामिल होने की सूचना मिल रही है, जिन सभी की मौत हो चुकी है.

इस हादसे में जान गंवाने वाले सभी लोगों की पहचान हो गई है. दर्दनाक हादसा में मृतकों की संख्या और नाम इस प्रकार हैं.

1. सिमरन श्रीवास्तव पिता राम बहादुर श्रीवास्तव. यह उत्तर प्रदेश के कानपुर के खाना खानदेवपुर नई बस्ती काशी गांव की रहने वाली थीं.

2. आंचल पिता शिवकुमार तिवारी, जिनकी उम्र 23 वर्ष थी. यह महाराष्ट्र हनुमान नगर चेंबूर तिलक नगर मुंबई की रहने वाली थीं. 

3. प्रकाश राय पिता सुभाष राय. यह बिहार के बक्सर के कमहरिया थाना मुस्फिल के रहने वाले थे. 

4. दधीवल सिंह पिता हरेदव सिंह. बिहार के कैमूर के देवकली मोहनिया के थे.

5. भोजपुरी सिंगर छोटू पांडे पिता विजय शंकर पांडे, जो बक्सर जिला के ग्राम घेवरिया थाना इटाढ़ी के रहने वाले थे.

6.अनु पांडे उम्र 16 वर्ष पिता धनंजय पांडे, ग्राम घेवरिया थाना इटारसी जिला बक्सर की रहने वाली थीं.

7. शशि पांडे उम्र 45 वर्ष पिता स्वर्गीय जमुना पांडे, ग्राम घेवरिया थाना इटाढ़ी, जिला बक्सर के रहने वाले थे.

8. सत्य प्रकाश मिश्रा उर्फ बैरागी बाबा पिता चंद्र देव मिश्र, साकिन कितनी ग्राम इतरी बक्सर जिला के थे.

9. ब्रजेश पांडे उम्र 17 वर्ष पिता रामधनी पांडे, साकिन घेवरिया थाना इटाढ़ी जिला बक्सर के रहने वाले थे.

यह भी पढ़ें: कैमूर हादसे में भोजपुरी सिंगर छोटू पांडे की मौत, अश्वनी चौबे ने गहरा शोक जताया

कैमूर डीएम सावन कुमार ने कहा कि सड़क हादसे में जो मुआवजा का प्रावधान है. इसमें सर्वोच्च न्यायालय के आदेश के अनुसार, इनका जो भुगतान होगा जीआईसी के तहत होगा. जो भी डिटेल प्राप्त होगा, सभी बॉडी की पहचान कर ली जाएगी और उसके आधार नंबर के जांच कर उनके परिजन के खाते में 10 से 15 दिनों के अंदर राशि आ जाएगी. उन्होंने बताया कि ये इंश्योरेंस कंपनी के आधार पर होता है लगभग प्रति व्यक्ति 4 से 5 लाख रुपया मुआवजा देने का प्रावधान है.

Trending news