Bhojpuri Song: 'काला चश्मा लगा लीजिए' में दिखी नीलकमल सिंह की सादगी, आपको मस्त कर देगा ये गाना
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2233492

Bhojpuri Song: 'काला चश्मा लगा लीजिए' में दिखी नीलकमल सिंह की सादगी, आपको मस्त कर देगा ये गाना

Neelkamal Singh Song: 'काला चश्मा लगा लीजिए' गाने में नीलकमल सिंह (Neelkamal Singh) के साथ भोजपुरी एक्ट्रेस महिमा गुप्ता ने काम किया है. इस म्यूजिक वीडियो में दोनों स्टार की जोड़ी बेहद कमाल की लग रही है. 

नीलकमल का नया गाना

Bhojpuri Song: भोजपुरी इंडस्ट्री का नीलकमल सिंह (Neelkamal Singh) एक ऐसा नाम है, जिसके बिना मौजूदा वक्त में भोजपुरी सॉन्ग अधूरा माना जाता है. नीलकमल सिंह (Neelkamal Singh) का गाना आते ही लोगों को दिलों पर राज करने लगता है. इनके बारे में कहा जाता है कि इधर गाना आया नहीं कि उधर गाना सुपरहिट हो जाता है. इतनी ही नहीं भोजपुरी सिनेमा जगत में नीलकमल सिंह (Neelkamal Singh) की फैन फॉलोइंग भी जबरदस्त है.

नीलकमल सिंह (Neelkamal Singh) का एक धमाकेदार गाना 'काला चश्मा लगा लीजिए' (Kala Chashma Laga Lijiye) जब से रिलीज हुआ तब से भोजपुरी दर्शकों के दिलों पर राज कर रहा है. 5 अप्रैल, 2024 को रिलीज हुआ ये गाना (Kala Chashma Laga Lijiye) अभी भी यूट्यूब के म्यूजिक सेक्शन में ट्रेंड कर रहा है. 'काला चश्मा लगा लीजिए' (Kala Chashma Laga Lijiye) म्यूजिक वीडियो को सारेगामा हम भोजपुरी के यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया है.

'काला चश्मा लगा लीजिए' गाने में नीलकमल सिंह (Neelkamal Singh) के साथ भोजपुरी एक्ट्रेस महिमा गुप्ता ने काम किया है. इस म्यूजिक वीडियो में दोनों स्टार की जोड़ी बेहद कमाल की लग रही है. इस लाजबाव गाने (Kala Chashma Laga Lijiye) को नीलकमल सिंह (Neelkamal Singh) ने गाया है. इस गाने के लिरिक्स आशुतोष तिवारी ने लिखे हैं, जबकि म्यूजिक शुभम राज ने दिया है.

यह भी पढ़ें:'बड़ा बुरा हाल करता', खेसारी लाल यादव की फिल्म रंग दे बसंती का न्यू गाना रिलीज

भोजपुरी गाने (Kala Chashma Laga Lijiye) के लिरिक्स कुछ इस तरह से है. जैसे- 'आंखों ही आंखों मे आंखे चार होता है, दे दे दिल जो वहीं, दिलदार होता है, अपने सनम को, प्यार से हमको थोड़ा देखा कीजिए, रूप है धूप है, काले आंखों मे तो चश्मा लगा लीजिए...ऐ मेरे हमसफर, जरा आंखों मे तो चश्मा लगा लीजिए.'

यह भी पढ़ें:गोल्डन हार, मैचिंग झुमके और रेड बॉर्डर वाली साड़ी में आम्रपाली दुबे ने बनाई रील

Trending news