Sawan 2023: 'देवघर चलऽ मलकिनिया' गाने पर कल्लू ने किया Live Dance
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1805550

Sawan 2023: 'देवघर चलऽ मलकिनिया' गाने पर कल्लू ने किया Live Dance

Sawan 2023: सावन का महीना चल रहा है. कई भोजपुरी बोलबम गाने रिलीज हो चुके हैं और कई रिलीज को तैयार हैं. इस बीच भोजपुरी सिंगर अरविंद अकेला कल्लू (Arvind Akela Kallu) अपने सावन के गाने पर लाइव डांस कर भोले के भक्तों को दिवाना कर दिया. 

अरविंद अकेला कल्लू का लाइव डांस

Sawan 2023: भोजपुरी सिंगर अरविंद अकेला कल्लू (Arvind Akela Kallu) का एक लाइव डांस करने का वीडियो यूट्यूब पर अपलोड किया गया है. इस वीडियो को दर्शकों की मोहब्बत मिल रही है. अरविंद अकेला कल्लू ने इस लाइव स्टेज डांस प्रोग्राम में कमाल का धमाल मचाया है. भोजपुरी सिंगर (Arvind Akela Kallu) ने कमर भगवा गमछा बांधकर फिर कमर को हिला जो जोरदार डांस किया वहां मौजूद दर्शक महादेव का महादेव का जयकारा लगाने लगे. इस दौरान भीड़ से बोलबम बोलबम का जयकारा गूंज रहा था.

अरविंद अकेला कल्लू का बवाल डांस

दरअसल, सावन का महीना चल रहा है. कई भोजपुरी बोलबम गाने रिलीज हो चुके हैं और कई रिलीज को तैयार हैं. इस बीच भोजपुरी सिंगर अरविंद अकेला कल्लू (Arvind Akela Kallu) अपने सावन के गाने पर लाइव डांस कर भोले के भक्तों को दिवाना कर दिया. लाइव डांस वीडियो में देखा जा सकता है कि अरविंद अकेला कल्लू स्टेज पर पूरी तरह से पसीने से भीगे हुए हैं, लेकिन उनके उत्साह में कोई कमी दिखाई नहीं दे रही है. वह लगातार शिव के भक्ति वाले सॉन्ग पर डांस के जरिए सनसनी मचा हुए है.

ये भी पढ़ें:Neha Malik News: नेहा मलिक ने शेयर की अपनी वर्कआउट की तस्वीरें, फैंस की धड़कनें तेज!

देवघर चलऽ मलकिनिया

अरविंद अकेला कल्लू (Arvind Akela Kallu) ने सावन के बोलबम गाने देवघर चलऽ मलकिनिया पर जमकर डांस किया है. इस गाने पर कल्लू के लाइव डांस वीडियो को 1 अगस्त 2023 को यूट्यूब पर अपलोड किया गया है. इस लाइव डांस वीडियो पर फैन्स का खूब प्यार बरस रहा है. अबतक इस गाने को 97,344 बार देखा जा चुका है. देवघर चलऽ मलकिनिया डांस वीडियो पर व्यूज लगातार बढ़ रहे हैं. इससे इस वीडियो की लोकप्रियता का अंदाजा लगाया जा सकता है. 

ये भी पढ़ें:Movie First Look Out: रितु सिंह ने 'ससुराल का दीवाना' का फर्स्ट लुक जारी किया

गाना में कल्लू- शिवानी की आवाज

भोजपुरी सॉन्ग देवघर चलऽ मलकिनिया को अरविंद अकेला कल्लू ने शिवानी सिंह के साथ मिलकर आवाज दी है. गाने के रिलिक्स प्रिंस प्रियादर्शी (Prince Priyadarshi) ने लिख हैं, जबकि म्यूजिक (Music) प्रियांशु सिंह ( Priyanshu Singh) ने दिया है. वहीं, इस गाना वीडियो को डायरेक्ट रवि पंडित (Ravi Pandit) ने किया है.

Trending news